Directions: Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
The martyrs wanted that:
the women should look after their families only
there should be perfect communal love and peace in the country
there should be reservation in the jobs for the backward sections of the society
the old caste system should be retained in the future
The martyrs wanted that there should be perfect communal love and peace in the country. So, option (B) is correct.
Question 2:
A man is facing north. He turns 45 degrees clockwise and then 180 degrees in the same direction. Later he turns 45 degrees anticlockwise. Find in which direction he is facing now?
एक आदमी उत्तर की ओर अभिमुख है। वह दक्षिणावर्त 45 डिग्री घूमता है और उसी दिशा में फिर 180 डिग्री घूता है। बाद में वह 45 डिग्री वामावर्त दिशा में घूमता है। पता लगाइए कि अब वह किस दिशा की ओर अभिमुख है?
पूर्व East
पश्चिम West
उत्तर North
दक्षिण South
Question 3:
Kashmir Valley is situated between which of the following mountain ranges?
कश्मीर घाटी निम्नलिखित में से किन पर्वत श्रेणियों बीच स्थित है?
पीर पंजाल और वृहद हिमालय / Pir Panjal and Greater Himalaya
पीर पंजाल और कराकोरम / Pir Panjal and Karakoram
सुलेमान और किरथार श्रेणी / Suleman and Kirthar Range
शिवालिक हिमालय और मध्य हिमालय / Shivalik Himalaya and Central Himalaya
कश्मीर घाटी, भारत के द्वारा केन्द्रशासित राज्य के रूप में प्रशासित राज्य जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में स्थित है। यह दक्षिण पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणी और उत्तर पूर्व में मुख्य या वृहद हिमालय पर्वत शृंखला से घिरी हुई है । झेलम नदी इसी घाटी की मुख्य नदी है ।
Question 4:
The famous Sonpur Cattle Fair of Bihar is started in-
बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है-
भाद्रपद पूर्णिमा से / Bhadrapada Purnima
माघ - अमावस्या से / Magh-Amavasya
कार्तिक पूर्णिमा से / Kartik Purnima
चैत्र - अमावस्या से / Chaitra-Amavasya
सोनपुर पशु मेला बिहार के पटना से लगभग 25 किमी दूर सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा में लगता है । यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेले को 'हरिहर मेला क्षेत्र' के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे छत्तर मेला पुकारते है।
Question 5:
In which of the following cities is the headquarters of 'United Nations' located?
निम्नलिखित में से किस नगर में 'संयुक्त राष्ट्र' का मुख्यालय अवस्थित है?
वाशिंगटन डी.सी. / Washington D.C.
न्यूयॉर्क / New York
लंदन / London
पेरिस / Paris
संयुक्त राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 ई. को हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसका भवन मैनहट्टन द्वीप में बना है । संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 अंग है-
(1) महासभा
(2) सुरक्षा परिषद
(3) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
(4) प्रन्यास परिषद
(5) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(6) सचिवालय
Question 6:
The magnitude of earthquake strength is measured by:
भूकम्प की शक्ति के परिमाण को मापा जाता है :
रिक्टर पैमाने पर / Richter scale
रॉन्टजन पैमाने पर / Roentgen scale
एम्पीयर पैमाने पर / Ampere scale
केल्विन पैमाने पर / Kelvin scale
रिक्टर पैमाना भूकम्प की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। किसी भूकम्प के समय भूमि के कम्पन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ छोटे आयाम के अनुपात साधारण लघुगणक को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं
Question 7:
If the resistance is doubled, what will be the effect on the electric current?
यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
चार गुनी हो जाएगी। It will quadruple.
आधी हो जाएंगी। It will halve.
आठ गुनी हो जाएगी। It will eightfold.
दो गुनी हो जाएगी। It will double.
व्याख्या: किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। यदि प्रतिरोध दो गुना हो जाए तो विद्युत धारा आधी रह जाती है।
ओम के नियम के अनुसार-
V = IR
I = V/R
जहाँ
I = विद्युत धारा
V = विभवांतर
R = प्रतिरोध
Question 8:
Who among the following is the creator of Mudrarakshasa?
निम्नलिखित में से कौन मुद्राराक्षस के रचनाकार हैं?
कालिदास / Kalidas
अश्वघोष / Ashvaghosha
विशाखदत्त / Visakhadutta
भास / Bhaas
मुद्राराक्षस के रचनाकार विशाखदत्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार एवं कवि थे । विशाखदत्त गुप्तकाल की विभूति थे । विशाखदत्त की दो अन्य रचनाओं - देवी चन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् का भी उल्लेख मिलता है। कालिदास चौथी - पाँचवी शताब्दी में गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे। अभिज्ञान शाकुन्तलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मेघदूतम्, रघुवंशम्, कुमार सम्भवम् इनकी अन्य महत्वपूर्ण रचनाएँ है । अश्वघोष, बौद्ध महाकवि तथा दार्शनिक थे। ये कुषाण नरेश कनिष्क के समकालीन थे । बुद्धचरितम् इनकी प्रसिद्ध रचना है।
Question 9:
It is a joint project of Bihar and Uttar Pradesh states.
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की सम्मिलित परियोजना है।
व्यास परियोजना / Vyas Project
गंडक परियोजना / Gandak Project
दामोदर घाटी / Damodar Valley
हीराकुंड परियोजना / Hirakud Project
गंडक नदी घाटी परियोजना बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सम्मिलित परियोजना है तथा इस परियोजना से नेपाल को भी लाभ मिलता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1961 में हुई थी। गंडक नदी नेपाल के मस्टैंग जिले में नुबीन हिमालय ग्लेशियर से निकलती है। इसे नारायणी या गंडकी के नाम से भी जाना जाता है। गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में जल विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
Question 10:
In which of the following cities is the headquarters of 'United Nations' located?
निम्नलिखित में से किस नगर में 'संयुक्त राष्ट्र' का मुख्यालय अवस्थित है?
लंदन / London
पेरिस / Paris
वाशिंगटन डी.सी. / Washington D.C.
न्यूयॉर्क / New York
संयुक्त राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 ई. को हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसका भवन मैनहट्टन द्वीप में बना है । संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 अंग है-