Tell the correct chronological order of the following?
निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?
(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement
(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress
(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
(iv), (ii), (iii), (i)
(i), (iv), (ii), (iii)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885
साइमन कमीशन रिपोर्ट - 1930
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931
भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942
Question 2:
Who among the following is the creator of Mudrarakshasa?
निम्नलिखित में से कौन मुद्राराक्षस के रचनाकार हैं?
अश्वघोष / Ashvaghosha
भास / Bhaas
विशाखदत्त / Visakhadutta
कालिदास / Kalidas
मुद्राराक्षस के रचनाकार विशाखदत्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार एवं कवि थे । विशाखदत्त गुप्तकाल की विभूति थे । विशाखदत्त की दो अन्य रचनाओं - देवी चन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् का भी उल्लेख मिलता है। कालिदास चौथी - पाँचवी शताब्दी में गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे। अभिज्ञान शाकुन्तलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मेघदूतम्, रघुवंशम्, कुमार सम्भवम् इनकी अन्य महत्वपूर्ण रचनाएँ है । अश्वघोष, बौद्ध महाकवि तथा दार्शनिक थे। ये कुषाण नरेश कनिष्क के समकालीन थे । बुद्धचरितम् इनकी प्रसिद्ध रचना है।
Question 3:
Amir Khusro, famously known as Tota-e-Hind, was born in?
तोता-ए-हिंद के नाम से प्रसिद्ध अमीर खुसरो पैदा हुए थे?
पटियाला में / In Patiala
पाटनपुर में / In Patanpur
पटियाली में / In Patiali
पाटलिपुत्र में / In Patliputra
तोता-ए-हिन्द के नाम से प्रसिद्ध अमीर खुसरो का जन्म पटियाली में हुआ था। पटियाली भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कासगंज जिले में स्थित है । अमीर खुसरो दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के एक रहस्यवादी और आध्यात्मिक शिष्य थे। इन्हें उर्दू साहित्य का पिता भी कहा जाता है । अमीर खुसरो की प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखत हैं- किरान-उस-सादेन, मिफ्ताह – उल - फुतूह, खजाइन- उल- फुतूह, आशिका, तुगलकनामा आदि ।
Question 4:
In which country is the Cotopaxi mountain peak located?
कोटोपैक्सी पर्वतीय चोटी किस देश में स्थित है?
दक्षिण अफ्रीका / South Africa
इक्वाडोर / Ecuador
पेरू / Peru
इटली / Itlay
कोटोपैक्सी इक्वाडोर में स्थित विषुवत रेखा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है। यह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित है।
Question 5:
Is the quorum of Parliament certain?
संसद की गणपूर्ति निश्चित है?
सदन के सदस्यता का दो-तिहाई भाग / Two-thirds of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक आठवां भाग / One-eighth of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक-तिहाई भाग / One-third of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दसवाँ भाग / One-tenth of the membership of the House
सदन में किसी बैठक को शुरू करने के लिए निश्चित सदस्यों की संख्या को गणपूर्ति या कोरम कहते हैं। भारत में गणपूर्ति की संख्या 10% या 1/10 भाग रखी गयी है। भारतीय लोकसभा में गणपूर्ति 55 सदस्यों से और राज्यसभा में 25 सदस्यों से हो जाती है। किसी भी सदन का सदस्य तभी पीठासीन होता है जब सदन की गणपूर्ति हो जाए।
Question 6:
Which of the following is the busiest canal in the world?
निम्न में से कौन विश्व की सबसे व्यस्ततम नहर है ?
पनामा नहर / Panama Canal
बैलेंड नहर / Balland Canal
कील नहर / Keel Canal
राइन नहर / Rhine Canal
कील नहर विश्व की सबसे व्यस्ततम नहर है। यह नहर उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से जोड़ती है। ये नहर खासकर यूरोप के व्यापार के क्षेत्र से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है । पनामा नहर, मध्य अमेरिका के पनामा में स्थित है। पनामा नहर प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ती है तथा बेलैंड नहर संयुक्त राज्य अमेरिका में ईरी और ओंटोरियों झील के मध्य स्थित है।
Question 7:
Which of the following is not matched?
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
लेटराइट मृदा - तमिलनाडु / Laterite soil – Tamil Nadu
काली मृदा - महाराष्ट्र / Black Soil - Maharashtra
जलोढ़ मृदा - उत्तर प्रदेश / Alluvial soil – Uttar Pradesh
पीट मृदा-गुजरात / Peat soil-Gujarat
पीट या जैविक मृदा भारी वर्षा और उच्च आर्द्रता से युक्त क्षेत्रों में पायी जाती हैं । यह मिट्टी लगभग एक लाख वर्ग किमी. क्षेत्र में पायी जाती है। इन मिट्टियों में वनस्पति की अच्छी वृद्धि होती है। दलदली क्षेत्र में अधिक मात्रा में जैविक पदार्थों के जमा हो जाने से इस मिट्टी का निर्माण होता है । इस प्रकार यह मिट्टी काली, भारी व अम्लीय होती है। बिहार का उत्तरी भाग, उत्तराखंड का दक्षिणी भाग, बंगाल के तटीय क्षेत्रों, उड़ीसा और तमिलनाडु में ये मृदाएँ अधिकांशतः पायी जाती है। ये मृदाएँ हल्की तथा कम उर्वरकों का उपभोग करने वाली फसलों की खेती के लिए उपयुक्त हैं । तराई क्षेत्र में इस मिट्टी में गन्ने की भी कृषि की जाती है।
Question 8:
Which magazine did Mahatma Gandhi publish during his stay in South Africa?
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने कौन सी पत्रिका का प्रकाशन किया?
न्यू इंडिया / New India
नवजीवन / Navjeevan
इंडियन रिफार्मर / Indian Reformer
इंडियन ओपिनियन / Indian Opinion
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी द्वारा इंडियन ओपिनियन 1904 में शुरू किया गया एक समाचार पत्र था। इसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नज़र थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साप्ताहिक हिंदी 'नवजीवन तथा हरिजन सेवक' नामक समाचार पत्रों का संपादन भी किया। वर्ष 1921 में गांधी जी ने साप्ताहिक अखबार नवजीवन का प्रकाशन शुरू किया था। न्यू इंडिया एक दैनिक समाचार पत्र, 1914 में एनी बेसेंट द्वारा स्थापित किया गया था इस अखबार के संपादक बिपिन चन्द्र पाल थे।
Question 9:
Haldibari - Chilahati rail link connects India with which country?
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को किस देश के साथ जोड़ता है?
थाईलैंड / Thailand
म्यांमार / Myanmar
बांग्लादेश / Bangladesh
भूटान / Bhutan
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को बांग्लादेश के साथ जोड़ता है। हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी मार्ग (बांग्लादेश) से असम और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
Question 10:
Who among the following Sultans is known as Lakh Baksh?
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?
कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutubuddin Aibak
बलबन / Balban
इल्तुतमिश / Iltutmish
फिरोज तुगलक Firoz Tughlaq
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श के नाम से जाना जाता । गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई0 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी । वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था । इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनायी थी । कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी । दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण ऐबक ने ही करवाय था । ऐबक की मृत्यु 1210 ई0 में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी। इसे लाहौर में दफनाया गया।