जीमैक्स (JIMA X ) भारत तथा जापान का संयुक्त नौसेना अभ्यास है । भारत तथा सिंगापुर के बीच संयुक्त नौसैन्य अभ्यास सिमबेक्स (SIMBEX) होता है।
Question 3:
The item with the highest combined weight in the All India Consumer Price Index is-
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सबसे ज्यादा संयुक्त वजन वाला आइटम है-
आवास / Accommodation
कपड़े और जूते / Clothes and shoes
ईंधन और प्रकाश / Fuel and light
खाद्य और पेय / Food and drinks
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में सबसे ज्यादा संयुक्त वजन वाला आइटम खाद्य और पेय है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक खुदरा खरीददार के दृष्टिकोण से मूल्य परिवर्तन को मापता । यह चयनित वस्तुओं और सेवाओं के खुदरा मूल्यों के स्तर में समय के साथ बदलाव को मापता है, जिस पर एक परिभाषित समूह के उपभोक्ता अपनी आय खर्च करते हैं। भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2012 है ।
Question 4:
पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए ।
वधू
लेखिका
नायिका
धावक
दिये गये विकल्पों में धावक पुल्लिंग शब्द है। इसका स्त्रीलिंग रूप ' धाविका' होगा। शेष सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं, जिसमें नायिका का पुल्लिंग 'नायक', लेखिका का पुल्लिंग 'लेखक' तथा वधू का पुल्लिंग रूप 'वर' होगा।
Question 5:
Directions: Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
The martyrs wanted that:
there should be reservation in the jobs for the backward sections of the society
there should be perfect communal love and peace in the country
the old caste system should be retained in the future
the women should look after their families only
The martyrs wanted that there should be perfect communal love and peace in the country. So, option (B) is correct.
Question 6:
a
d
c
b
Question 7:
The magnitude of earthquake strength is measured by:
भूकम्प की शक्ति के परिमाण को मापा जाता है :
एम्पीयर पैमाने पर / Ampere scale
रिक्टर पैमाने पर / Richter scale
केल्विन पैमाने पर / Kelvin scale
रॉन्टजन पैमाने पर / Roentgen scale
रिक्टर पैमाना भूकम्प की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। किसी भूकम्प के समय भूमि के कम्पन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ छोटे आयाम के अनुपात साधारण लघुगणक को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं
Question 8:
Which magazine did Mahatma Gandhi publish during his stay in South Africa?
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने कौन सी पत्रिका का प्रकाशन किया?
न्यू इंडिया / New India
इंडियन रिफार्मर / Indian Reformer
नवजीवन / Navjeevan
इंडियन ओपिनियन / Indian Opinion
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी द्वारा इंडियन ओपिनियन 1904 में शुरू किया गया एक समाचार पत्र था। इसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नज़र थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साप्ताहिक हिंदी 'नवजीवन तथा हरिजन सेवक' नामक समाचार पत्रों का संपादन भी किया। वर्ष 1921 में गांधी जी ने साप्ताहिक अखबार नवजीवन का प्रकाशन शुरू किया था। न्यू इंडिया एक दैनिक समाचार पत्र, 1914 में एनी बेसेंट द्वारा स्थापित किया गया था इस अखबार के संपादक बिपिन चन्द्र पाल थे।
Question 9:
Microeconomics is related to?
व्यष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है?
व्यक्तिगत आर्थिक एजेंटों के व्यवहार से / By the behavior of individual economic agents
A और B दोनों / Both A and B
सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था की समझ से / From the understanding of the entire economy
उपर्युक्त में से किसी से नहीं / None of the above
व्यष्टि अर्थशास्त्र का संबंध सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था की समझ और व्यक्तिगत आर्थिक एजेंटों के व्यवहार से है। व्यष्टि अर्थशास्त्र या सूक्ष्म अर्थशास्त्र (Micro Economics), अर्थशास्त्र की एक शाखा है जो यह अध्ययन करता है कि किस प्रकार अर्थव्यवस्था के व्यक्तिगत अवयव परिवार एवं फर्म, विशिष्ट रूप से उन बाजारों में सीमित संसाधनों के आवंटन का निर्णय करते हैं, जहाँ वस्तुएँ एवं सेवाएँ खरीदी एवं बेंची जाती हैं ।