1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
उपर्युक्त सभी All of the above
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 2:
Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
Statement - 1: Ionization enthalpy increases as we move from left to right in the elements of transition series.
कथन - 1 : संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर आयनन एन्थैल्पी में वृद्धि होती है।
Statement - 2: Nuclear charge increases with the filling of inner d orbitals.
कथन-2 : आंतरिक d कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होती है।
Which of the following options is correct in the context of the above statements?
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct and statement 2 is the correct explanation of statement 1.
कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but statement 2 is wrong.
कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है । Statement 1 is wrong, but statement 2 is correct.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct, but statement 2 is not the correct explanation of statement 1.
व्याख्या: आंतरिक d-कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने के कारण श्रेणी में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों की आयनन एन्थैल्पी (Ionisation Enthalpy) में वृद्धि होती है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 3:
Article 368 of the Indian Constitution is related to?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध है?
संविधान संशोधन से / By constitutional amendment
जम्मू कश्मीर से / From Jammu and Kashmir
राष्ट्रपति शासन से / President's rule
देश में आपातकाल से / Due to emergency in the country
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध संविधान संशोधन से है। भारतीय संविधान के भाग 20 के अंतर्गत अनुच्छेद 368 में संसद को संविधान संशोधन की शक्ति प्रदान की गई है भारतीय संविधान में तीन प्रकार से संशोधन किया जा सकता है- (i) साधारण बहुमत द्वारा, (ii) विशेष बहुमत द्वारा एवं (iii) विशेष बहुमत तथा राज्यों के अनुमोदन से । संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
Question 4:
Tell the correct chronological order of the following?
निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?
(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement
(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress
(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(iii), (iv), (i), (ii)
(iv), (ii), (iii), (i)
(i), (iv), (ii), (iii)
(ii), (iii), (iv), (i)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885
साइमन कमीशन रिपोर्ट - 1930
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931
भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942
Question 5:
Directions: Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
The martyrs wanted that:
the old caste system should be retained in the future
there should be perfect communal love and peace in the country
there should be reservation in the jobs for the backward sections of the society
the women should look after their families only
The martyrs wanted that there should be perfect communal love and peace in the country. So, option (B) is correct.
Question 6:
Find the positive difference between the sum of all prime numbers between 11 and 20 (both inclusive) and the sum of all numbers between 30 and 50 (both inclusive).
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं के योगफल 30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच की सभी संख्याओं के योगफल का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए।
135
139
141
137
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(11+13+17+19)=60
30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(31+37+41+43+47)=199
अभीष्ट धनात्मक अन्तर =199∼60 =139
Question 7:
Who among the following is the creator of Mudrarakshasa?
निम्नलिखित में से कौन मुद्राराक्षस के रचनाकार हैं?
भास / Bhaas
अश्वघोष / Ashvaghosha
कालिदास / Kalidas
विशाखदत्त / Visakhadutta
मुद्राराक्षस के रचनाकार विशाखदत्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार एवं कवि थे । विशाखदत्त गुप्तकाल की विभूति थे । विशाखदत्त की दो अन्य रचनाओं - देवी चन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् का भी उल्लेख मिलता है। कालिदास चौथी - पाँचवी शताब्दी में गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे। अभिज्ञान शाकुन्तलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मेघदूतम्, रघुवंशम्, कुमार सम्भवम् इनकी अन्य महत्वपूर्ण रचनाएँ है । अश्वघोष, बौद्ध महाकवि तथा दार्शनिक थे। ये कुषाण नरेश कनिष्क के समकालीन थे । बुद्धचरितम् इनकी प्रसिद्ध रचना है।
Question 8:
Amir Khusro, famously known as Tota-e-Hind, was born in?
तोता-ए-हिंद के नाम से प्रसिद्ध अमीर खुसरो पैदा हुए थे?
पटियाली में / In Patiali
पाटनपुर में / In Patanpur
पटियाला में / In Patiala
पाटलिपुत्र में / In Patliputra
तोता-ए-हिन्द के नाम से प्रसिद्ध अमीर खुसरो का जन्म पटियाली में हुआ था। पटियाली भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कासगंज जिले में स्थित है । अमीर खुसरो दिल्ली के निजामुद्दीन औलिया के एक रहस्यवादी और आध्यात्मिक शिष्य थे। इन्हें उर्दू साहित्य का पिता भी कहा जाता है । अमीर खुसरो की प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखत हैं- किरान-उस-सादेन, मिफ्ताह – उल - फुतूह, खजाइन- उल- फुतूह, आशिका, तुगलकनामा आदि ।
Question 9:
Pure gold is of __________ carat.
शुद्ध सोना __________ कैरेट का होता है।
14
15
22
24
शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। सोने की शुद्धता 'कैरेटोमीटर' से ज्ञात किया जाता है। 24 कैरेट सोने में 99.91% सोना होता है।