Which of the following elements is/are responsible for the hardness of water?
जल की कठोरता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा/से तत्त्व उत्तरदायी है/हैं?
सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन Hydrogen and oxygen
कैल्शियम और मैग्नीशियम Calcium and magnesium
कर्बोक्सिलिक अम्ल Carboxylic acid
व्याख्या: विकल्प (b) सही उत्तर है। जल की कठोरता कैल्शियम और मैग्नीशियम के तत्त्वों की अधिक मात्रा के कारण होती है। ऐसे जल से साबुन के साथ स्नान करने पर कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों से अभिक्रिया करके अघुलनशील पदार्थ (स्कम) का निर्माण करता है, जो जल से शरीर धो लेने के बाद भी शरीर पर जमा रह जाता है।
• अपमार्जक का प्रयोग कर कठोर जल से होने वाली इस समस्या से निपटा जा सकता है। अपमार्जक लंबी श्रृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के अमोनियम और सल्फोनेट लवण होते हैं। इन यौगिकों का आवेशित सिरा कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम एवं मैग्नीशियम आयनों के साथ अघुलनशील पदार्थ नहीं बनाते हैं। इससे वे कठोर जल में भी प्रभावी बने रहते हैं। सामान्यतः अपमार्जकों का उपयोग शैंपू एवं कपड़ा धोने के उत्पाद बनाने में होता है।
Question 3:
The ratio of the bases of two triangles is 4 : 5 and the ratio of their areas is 8 : 15. What will be the ratio of their corresponding heights?
दो त्रिभुजों के आधारों का अनुपात 4:5 है और उनके क्षेत्रफलों का अनुपात 8:15 है। इनकी संगत ऊँचाइयों का अनुपात कितना होगा?
1:3
3:2
2:3
1:2
Question 4:
Find the median of the following numbers.
निम्नलिखित संख्याओं की माध्यिका ज्ञात कीजिए।
2, 7, 5, 6, 7, 5, 4, 4, 0, 3, 0, 3, 1, 1, 3
4.5
3.5
3
4
Question 5:
Which of the following elements is/are responsible for the hardness of water?
जल की कठोरता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा/से तत्त्व उत्तरदायी है/हैं?
कर्बोक्सिलिक अम्ल Carboxylic acid
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन Hydrogen and oxygen
कैल्शियम और मैग्नीशियम Calcium and magnesium
सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide
व्याख्या: विकल्प (b) सही उत्तर है। जल की कठोरता कैल्शियम और मैग्नीशियम के तत्त्वों की अधिक मात्रा के कारण होती है। ऐसे जल से साबुन के साथ स्नान करने पर कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों से अभिक्रिया करके अघुलनशील पदार्थ (स्कम) का निर्माण करता है, जो जल से शरीर धो लेने के बाद भी शरीर पर जमा रह जाता है।
• अपमार्जक का प्रयोग कर कठोर जल से होने वाली इस समस्या से निपटा जा सकता है। अपमार्जक लंबी श्रृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के अमोनियम और सल्फोनेट लवण होते हैं। इन यौगिकों का आवेशित सिरा कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम एवं मैग्नीशियम आयनों के साथ अघुलनशील पदार्थ नहीं बनाते हैं। इससे वे कठोर जल में भी प्रभावी बने रहते हैं। सामान्यतः अपमार्जकों का उपयोग शैंपू एवं कपड़ा धोने के उत्पाद बनाने में होता है।
Question 6:
Who among the following Sultans is known as Lakh Baksh?
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?
कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutubuddin Aibak
इल्तुतमिश / Iltutmish
बलबन / Balban
फिरोज तुगलक Firoz Tughlaq
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श के नाम से जाना जाता । गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई0 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी । वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था । इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनायी थी । कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी । दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण ऐबक ने ही करवाय था । ऐबक की मृत्यु 1210 ई0 में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी। इसे लाहौर में दफनाया गया।
Question 7:
Electrical Generator converts-
विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है-
विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में। Electrical energy into chemical energy.
रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy.
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.
व्याख्या : विद्युत जनित्र या डायनेमो विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित एक ऐसा उपकरण है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग चुंबकीय क्षेत्र में रखे किसी चालक को घूर्णी गति प्रदान करने में किया जाता है, जिसके फलस्वरूप विद्युत धारा उत्पन्न होती है।
Question 8:
Find the missing term of the series.
श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
ABC, CEE, FIG, ?, OTK
JNI
JKL
JOJ
JMD
Question 9:
National Sports Day is celebrated?
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
29 अगस्त / 29 August
31 अगस्त / 31 August
29 जुलाई / 29 July
21 जून / 21 June
29 अगस्त - राष्ट्रीय खेल दिवस
29 जुलाई - अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
21 जून - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Question 10:
Change the following into past perfect continuous tense-
The boys are playing cricket.
have played
had been playing
have been playing
has played
Past perfect continuous tense has the following form Subject + had + been + verb (continuous form). So, 'had been playing' is the correct option.