Which of the following bacteria/bacteria are used in making curd from milk?
निम्नलिखित में से किस जीवाणु/किन जीवाणुओं का उपयोग दूध से दही बनाने में होता है ?
1. स्ट्रैप्टोकोकस Streptococcus
3. नाइट्रोसोमोनास Nitrosomonas
2. लैक्टोबैसिलस Lactobacillus
Choose the correct answer from the code given below-
नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिये-
केवल 1 और 2 Only 1 and 2
केवल 2 Only 2
1, 2 और 3 1, 2 and 3
केवल 1 Only 1
व्याख्या : दही में लैक्टोबैसिलस नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है। दूध को जब हम 30°- 40° C पर गर्म करके इसमें थोड़ा सा पुराना दही मिला देते हैं तो उसमें मौजूद लैक्टोबैसिलस नामक जीवाणु बढ़ने लगते है।
• ये जीवाणु दूध में मौजूद लैक्टोस (Lactose) को लैक्टिक अम्ल (Lactic Acid) में बदल देते हैं।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 2:
Kashmir Valley is situated between which of the following mountain ranges?
कश्मीर घाटी निम्नलिखित में से किन पर्वत श्रेणियों बीच स्थित है?
शिवालिक हिमालय और मध्य हिमालय / Shivalik Himalaya and Central Himalaya
पीर पंजाल और वृहद हिमालय / Pir Panjal and Greater Himalaya
पीर पंजाल और कराकोरम / Pir Panjal and Karakoram
सुलेमान और किरथार श्रेणी / Suleman and Kirthar Range
कश्मीर घाटी, भारत के द्वारा केन्द्रशासित राज्य के रूप में प्रशासित राज्य जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में स्थित है। यह दक्षिण पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणी और उत्तर पूर्व में मुख्य या वृहद हिमालय पर्वत शृंखला से घिरी हुई है । झेलम नदी इसी घाटी की मुख्य नदी है ।
Question 3:
Choose the appropriate preposition for the given sentences.
She hid her disappointment............a smile.
with
through
in
without
दिये गये वाक्य ( sentence) के रिक्त स्थान में 'with' का प्रयोग होगा । having or carrying sth (किसी वस्तु को साथ लिए) ।
Question 4:
Find the positive difference between the sum of all prime numbers between 11 and 20 (both inclusive) and the sum of all numbers between 30 and 50 (both inclusive).
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं के योगफल 30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच की सभी संख्याओं के योगफल का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए।
135
141
137
139
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(11+13+17+19)=60
30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(31+37+41+43+47)=199
अभीष्ट धनात्मक अन्तर =199∼60 =139
Question 5:
Find the missing term of the series.
श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
ABC, CEE, FIG, ?, OTK
JOJ
JMD
JKL
JNI
Question 6:
Find the positive difference between the sum of all prime numbers between 11 and 20 (both inclusive) and the sum of all numbers between 30 and 50 (both inclusive).
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं के योगफल 30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच की सभी संख्याओं के योगफल का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए।
135
139
141
137
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(11+13+17+19)=60
30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(31+37+41+43+47)=199
अभीष्ट धनात्मक अन्तर =199∼60 =139
Question 7:
Haldibari - Chilahati rail link connects India with which country?
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को किस देश के साथ जोड़ता है?
भूटान / Bhutan
थाईलैंड / Thailand
म्यांमार / Myanmar
बांग्लादेश / Bangladesh
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को बांग्लादेश के साथ जोड़ता है। हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी मार्ग (बांग्लादेश) से असम और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
Question 8:
Choose the appropriate preposition for the given sentences.
This report contains an overview ____the current economic situation prevailing ______the country.
of, at
for, in
by, on
of, in
'of, in' का वाक्य के रिक्त स्थानों में प्रयोग उचित होगा ।
Note : ‘of' यहाँ पर सम्बन्ध (Relation) जबकि in का 'में' बड़े स्थानों के सन्दर्भ में प्रयोग हुआ है।
Question 9:
Is the quorum of Parliament certain?
संसद की गणपूर्ति निश्चित है?
सदन के सदस्यता का दसवाँ भाग / One-tenth of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक आठवां भाग / One-eighth of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक-तिहाई भाग / One-third of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दो-तिहाई भाग / Two-thirds of the membership of the House
सदन में किसी बैठक को शुरू करने के लिए निश्चित सदस्यों की संख्या को गणपूर्ति या कोरम कहते हैं। भारत में गणपूर्ति की संख्या 10% या 1/10 भाग रखी गयी है। भारतीय लोकसभा में गणपूर्ति 55 सदस्यों से और राज्यसभा में 25 सदस्यों से हो जाती है। किसी भी सदन का सदस्य तभी पीठासीन होता है जब सदन की गणपूर्ति हो जाए।
Question 10:
निम्न में से कौन सा ' आधि-व्याधि' शब्द युग्म में आधि का अर्थ है ?
पागलपन
मानसिक कष्ट
अधकपारी जैसे रोग
आधा
'आधि' का अर्थ 'मानसिक कष्ट' होता है, जबकि व्याधि का अर्थ 'रोग, बीमारी, पीड़ा' आदि होता है।