In a certain code language 'VIOLENT' is written as 'ZMSHIRX'. What is the code for 'CORDIAL' in this code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'VIOLENT' को 'ZMSHIRX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'CORDIAL' का कोड क्या है ?
GSVZNEP
GSUZMFP
GSVZMEP
GSUZNEP
Question 2:
Find the sum of the squares of all numbers from 3 to 18.
3 से 18 तक की सभी संख्याओं के वर्गो का योग ज्ञात कीजिए।
2103
2102
2101
2104
Question 3:
मनुष्य, देवता, देवियाँ और आदमी में कौन-सी संज्ञा है?
जातिवाचक
भाववाचक
व्यक्तिवाचक
समूहवाचक
मनुष्य, देवता, देवियाँ और आदमी में जातिवाचक संज्ञा है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं तथा व्यक्तियों का बोध हो, उसे 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं। जैसे- पर्वत, लड़की आदि ।
Question 4:
Which of the following elements is definitely present in all acids?
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सभी अम्लों में निश्चित रूप से उपस्थित होता है?
सोडियम Sodium
हाइड्रोजन Hydrogen
क्लोरीन Chlorine
सल्फर Sulphur
व्याख्या: सभी अम्लों में हाइड्रोजन तत्त्व निश्चित रूप से उपस्थित होता है, इसी कारण धातु के साथ अभिक्रिया करने पर लगभग सभी अम्ल हाइड्रोजन गैस उपन्न करते हैं।
Question 5:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. वेग एक अदिश राशि (Vector Quantity) है। Velocity is a scalar quantity.
2. यदि विस्थापन शून्य होगा तो औसत वेग का मान भी शून्य होगा। If displacement is zero then the value of average velocity will also be zero.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या : वेग एक सदिश राशि (Scalar Quantity) है।
• वे भौतिक राशियाँ, जिन्हें व्यक्त करने के लिये परिमाण के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, सदिश राशियाँ कहलाती हैं। सदिश राशियाँ जोड़ के त्रिभुज नियम का पालन करती हैं। उदाहरण- वेग, विस्थापन, बल, संवेग, विद्युत तीव्रता, त्वरण आदि ।
• निश्चित समय अंतराल के पश्चात् सांद्रता में हुए परिवर्तन को औसत वेग कहते हैं।
• जब वस्तु विरामावस्था में होती है या विस्थापन के बाद वापस उसी प्रारंभिक स्थिति में लौट आती है, तो वस्तु का औसत वेग शून्य होता है। औसत वेग का ऋणात्मक या धनात्मक होना विस्थापन के चिह्न पर निर्भर करता है। यदि विस्थापन शून्य होगा तो औसत वेग का मान भी शून्य होगा। अतः केवल कथन 2 सही है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 6:
In which country is the Cotopaxi mountain peak located?
कोटोपैक्सी पर्वतीय चोटी किस देश में स्थित है?
दक्षिण अफ्रीका / South Africa
इटली / Itlay
पेरू / Peru
इक्वाडोर / Ecuador
कोटोपैक्सी इक्वाडोर में स्थित विषुवत रेखा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है। यह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित है।
Question 7:
Which of the following is not matched?
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?
लेटराइट मृदा - तमिलनाडु / Laterite soil – Tamil Nadu
पीट मृदा-गुजरात / Peat soil-Gujarat
जलोढ़ मृदा - उत्तर प्रदेश / Alluvial soil – Uttar Pradesh
काली मृदा - महाराष्ट्र / Black Soil - Maharashtra
पीट या जैविक मृदा भारी वर्षा और उच्च आर्द्रता से युक्त क्षेत्रों में पायी जाती हैं । यह मिट्टी लगभग एक लाख वर्ग किमी. क्षेत्र में पायी जाती है। इन मिट्टियों में वनस्पति की अच्छी वृद्धि होती है। दलदली क्षेत्र में अधिक मात्रा में जैविक पदार्थों के जमा हो जाने से इस मिट्टी का निर्माण होता है । इस प्रकार यह मिट्टी काली, भारी व अम्लीय होती है। बिहार का उत्तरी भाग, उत्तराखंड का दक्षिणी भाग, बंगाल के तटीय क्षेत्रों, उड़ीसा और तमिलनाडु में ये मृदाएँ अधिकांशतः पायी जाती है। ये मृदाएँ हल्की तथा कम उर्वरकों का उपभोग करने वाली फसलों की खेती के लिए उपयुक्त हैं । तराई क्षेत्र में इस मिट्टी में गन्ने की भी कृषि की जाती है।
Question 8:
The total number of parliamentary constituencies in Bihar is
बिहार में कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है
40
35
42
48
बिहार में लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 40 है जबकि राज्यसभा सीटों की संख्या 16 है। बिहार विधानसभा में 243 निर्वाचन क्षेत्र हैं।
Question 9:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
Our freedom fighters envisioned that in mid free India :
industrialization should occupy top priority
the country would be taken forward by some selected classes of society
there should be an egalitarian society
women would enjoy higher privileges and rights than others
The appropriate part is there should be an egalitarian society. Which is with equality and no class division.
Question 10:
If the resistance is doubled, what will be the effect on the electric current?
यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
दो गुनी हो जाएगी। It will double.
आधी हो जाएंगी। It will halve.
चार गुनी हो जाएगी। It will quadruple.
आठ गुनी हो जाएगी। It will eightfold.
व्याख्या: किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। यदि प्रतिरोध दो गुना हो जाए तो विद्युत धारा आधी रह जाती है।