सदन की सदस्यता का एक-तिहाई भाग / One-third of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दो-तिहाई भाग / Two-thirds of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दसवाँ भाग / One-tenth of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक आठवां भाग / One-eighth of the membership of the House
सदन में किसी बैठक को शुरू करने के लिए निश्चित सदस्यों की संख्या को गणपूर्ति या कोरम कहते हैं। भारत में गणपूर्ति की संख्या 10% या 1/10 भाग रखी गयी है। भारतीय लोकसभा में गणपूर्ति 55 सदस्यों से और राज्यसभा में 25 सदस्यों से हो जाती है। किसी भी सदन का सदस्य तभी पीठासीन होता है जब सदन की गणपूर्ति हो जाए।
Question 2:
Haldibari - Chilahati rail link connects India with which country?
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को किस देश के साथ जोड़ता है?
थाईलैंड / Thailand
बांग्लादेश / Bangladesh
भूटान / Bhutan
म्यांमार / Myanmar
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को बांग्लादेश के साथ जोड़ता है। हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी मार्ग (बांग्लादेश) से असम और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
Question 3:
Which pigment is responsible for the green colour of leaves?
पत्तियों का हरा रंग किस वर्णक (Pigment) के कारण दिखाई देता है?
जैन्थोफिल Xanthophyll
क्लोरोफिल Chlorophyll
उपर्युक्त सभी All of the above
कैरोटीनॉयड्स Carotenoids
व्याख्या: क्रोमैटोग्राफी से पता लगता है कि पत्तियों में स्थित वर्णक के कारण जो हरा रंग दिखाई देता है, वह किसी एक वर्णक के कारण नहीं बल्कि चार वर्णकों- क्लोरोफिल A, क्लोरोफिल B, जैन्थोफिल तथा कैरोटीनॉयड्स के कारण होता है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है
Question 4:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
उपर्युक्त सभी All of the above
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 5:
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'कानन' का पर्यायवाची है?
लता
पुष्प
मधुकर
वन
'कानन' शब्द का पर्यायवाची शब्द 'वन' है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द- जंगल, अरण्य, अटवी, कान्तार, विपिन आदि हैं।
Question 6:
How does the energy flow in an ecosystem always occur?
पारिस्थितिकी तंत्र के ऊर्जा का प्रवाह हमेशा कैसा होता है?
दिशाहीन / Directionless
एकदिशीय / Unidirectional
द्विदिशीय / Two-way
बहुदिशीय / Multidirectional
एक पारिस्थितकीय तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा एक दिशीय होता है ।
Question 7:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
Our freedom fighters envisioned that in mid free India :
there should be an egalitarian society
the country would be taken forward by some selected classes of society
industrialization should occupy top priority
women would enjoy higher privileges and rights than others
The appropriate part is there should be an egalitarian society. Which is with equality and no class division.
Question 8:
Electrical Generator converts-
विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है-
विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में। Electrical energy into chemical energy.
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.
रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy.
व्याख्या : विद्युत जनित्र या डायनेमो विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित एक ऐसा उपकरण है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग चुंबकीय क्षेत्र में रखे किसी चालक को घूर्णी गति प्रदान करने में किया जाता है, जिसके फलस्वरूप विद्युत धारा उत्पन्न होती है।
Question 9:
Which pigment is responsible for the green colour of leaves?
पत्तियों का हरा रंग किस वर्णक (Pigment) के कारण दिखाई देता है?
क्लोरोफिल Chlorophyll
कैरोटीनॉयड्स Carotenoids
जैन्थोफिल Xanthophyll
उपर्युक्त सभी All of the above
व्याख्या: क्रोमैटोग्राफी से पता लगता है कि पत्तियों में स्थित वर्णक के कारण जो हरा रंग दिखाई देता है, वह किसी एक वर्णक के कारण नहीं बल्कि चार वर्णकों- क्लोरोफिल A, क्लोरोफिल B, जैन्थोफिल तथा कैरोटीनॉयड्स के कारण होता है।
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है
Question 10:
Change the following into past perfect continuous tense-
The boys are playing cricket.
had been playing
has played
have been playing
have played
Past perfect continuous tense has the following form Subject + had + been + verb (continuous form). So, 'had been playing' is the correct option.