Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Which committee has been formed on capital account convertibility in India?

भारत में पूंजी खाते की परिवर्तनीयता पर कौन-सी समिति बनी है?

  • तारापोर समिति / Tarapore Committee

  • मुखर्जी समिति / Mukherjee Committee

  • रंगराजन समिति / Rangarajan Committee

  • राज समिति / Raj committee

Question 2:

इनमें से कर्म कारक का चिह्न कौन-सा है?

  • से

  • ने

  • में

  • को

Question 3:

Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.

'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये। 

  • यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.

  • यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.

  • यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.

  • इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.

Question 4:

Choose the appropriate preposition for the given sentences. 

She hid her disappointment............a smile. 

  • without 

  • in 

  • through 

  • with 

Question 5:

Tell the correct chronological order of the following?

निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?

(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference

(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement

(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress

(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report

  • (i), (iv), (ii), (iii)

  • (iii), (iv), (i), (ii)

  • (ii), (iii), (iv), (i)

  • (iv), (ii), (iii), (i)

Question 6:

Find the median of the following numbers.

निम्नलिखित संख्याओं की माध्यिका ज्ञात कीजिए।

2, 7, 5, 6, 7, 5, 4, 4, 0, 3, 0, 3, 1, 1, 3

  • 4.5

  • 4

  • 3.5

  • 3

Question 7:

Which of the following is the longest part of the alimentary canal?

निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है? 

  • वृहदांत्र Large intestine

  • आमाशय Stomach

  • क्षुद्रांत्र Small intestine

  • ग्रसिका Oesophagus

Question 8:

निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये- 

1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.

2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.

3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.

4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.

5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.

6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.

उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?

  • केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4

  • केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5

Question 9:

Which of the following is not a feature of the Indian Constitution?

निम्न में से कौन-सा भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

  • लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता / Written Constitution and supremacy of the Constitution

  • प्रतिबद्ध न्यायपालिका / Committed judiciary

  • नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles

Question 10:

Keeping in mind the atomic number and position in the periodic table, arrange the following elements in the order of their increasing metallic character-

परमाणु क्रमांक (Atomic Number) एवं आवर्त सारणी (Periodic Table) में स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए धात्विक लक्षण के क्रम में व्यवस्थित कीजिये- 

[Si, Be, Mg, Na एवं P] 

  • P < Si < Mg < Na < Be

  • P < Si < Be < Mg < Na 

  • Be < Si < P < Na < Mg

  • Si < P < Na < Mg < Be 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.