Which committee has been formed on capital account convertibility in India?
भारत में पूंजी खाते की परिवर्तनीयता पर कौन-सी समिति बनी है?
तारापोर समिति / Tarapore Committee
मुखर्जी समिति / Mukherjee Committee
रंगराजन समिति / Rangarajan Committee
राज समिति / Raj committee
समिति अध्यक्ष
राज समिति कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति
रंगराजन समिति भुगतान संतुलन से संबंधित
तारापोर समिति पूंजी खाते की परिवर्तनीयता
मुखर्जी समिति बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित
Question 2:
इनमें से कर्म कारक का चिह्न कौन-सा है?
से
ने
में
को
दिये गये विकल्पों में 'को' परसर्ग कर्म कारक का चिह्न है। संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध सूचित हो उसे कारक कहते हैं। हिंदी व्याकरण में कुल आठ प्रकार के कारकों का विधान किया गया है, जो परसर्ग सहित इस प्रकार हैं-
कारक परसर्ग
कर्त्ता - ने
कर्म - को
करण - से/के द्वारा
सम्प्रदान - के लिए
अपादान - से (अलगाव)
संबंध - का, के, की, ना, ने, नी, रा, रे, री
अधिकरण - में, पर
सम्बोधन - हे!, ओ!, अरे!, अजी !
Question 3:
Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.
'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये।
यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.
यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.
यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.
इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.
व्याख्या: 'क्वाशिओरकर' प्रोटीन अल्पता से उत्पन्न विकार है। अतः विकल्प (a) सत्य है।
• यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। अत: विकल्प (b) असत्य है।
• मरास्मस की तरह ही क्वाशिओरकर में भी माँसपेशियाँ लटक जाती हैं, हाथ-पैर पतले हो जाते हैं तथा वृद्धि एवं मस्तिष्क का विकास रुक जाता है। परंतु मरास्मस के विपरीत त्वचा के नीचे कुछ वसा शेष रहती है, परंतु शरीर के विभिन्न भागों में सूजन दृष्टिगोचर होती है।
• यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से भी होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 4:
Choose the appropriate preposition for the given sentences.
She hid her disappointment............a smile.
without
in
through
with
दिये गये वाक्य ( sentence) के रिक्त स्थान में 'with' का प्रयोग होगा । having or carrying sth (किसी वस्तु को साथ लिए) ।
Question 5:
Tell the correct chronological order of the following?
निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?
(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement
(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress
(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(i), (iv), (ii), (iii)
(iii), (iv), (i), (ii)
(ii), (iii), (iv), (i)
(iv), (ii), (iii), (i)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885
साइमन कमीशन रिपोर्ट - 1930
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931
भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942
Question 6:
Find the median of the following numbers.
निम्नलिखित संख्याओं की माध्यिका ज्ञात कीजिए।
2, 7, 5, 6, 7, 5, 4, 4, 0, 3, 0, 3, 1, 1, 3
4.5
4
3.5
3
Question 7:
Which of the following is the longest part of the alimentary canal?
निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है?
वृहदांत्र Large intestine
आमाशय Stomach
क्षुद्रांत्र Small intestine
ग्रसिका Oesophagus
व्याख्या: विकल्प (a) सही उत्तर है। आहारनाल का सबसे लंबा भाग क्षुद्रांत्र है। अत्यधिक कुंडलित होने के कारण यह छोटी जगह में अवस्थित होती है। विभिन्न जंतुओं में क्षुद्रांत्र की लंबाई उनके भोजन के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है। घास खाने वाले शाकाहारी जीवों में सेल्युलोज पचाने के लिये लंबी क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है। माँस का पाचन सरल है, अत: बाघ जैसे माँसाहारी की क्षुद्रांत्र छोटी होती है।
Question 8:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
उपर्युक्त सभी All of the above
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 9:
Which of the following is not a feature of the Indian Constitution?
निम्न में से कौन-सा भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
मौलिक अधिकार / Fundamental rights
लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता / Written Constitution and supremacy of the Constitution
प्रतिबद्ध न्यायपालिका / Committed judiciary
नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles
लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता, मौलिक अधिकार तथा नीति निर्देशक सिद्धांत भारतीय संविधान की विशेषताएँ हैं जबकि 'प्रतिबद्ध न्यायपालिका' संविधान की विशेषता नहीं है। भारतीय संविधान में स्वतंत्र न्यायपालिका का प्रावधान किया गया है एवं न्यायपालिका संविधान की संरक्षक भी है।
Question 10:
Keeping in mind the atomic number and position in the periodic table, arrange the following elements in the order of their increasing metallic character-
परमाणु क्रमांक (Atomic Number) एवं आवर्त सारणी (Periodic Table) में स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए धात्विक लक्षण के क्रम में व्यवस्थित कीजिये-
[Si, Be, Mg, Na एवं P]
P < Si < Mg < Na < Be
P < Si < Be < Mg < Na
Be < Si < P < Na < Mg
Si < P < Na < Mg < Be
व्याख्या : आवर्त सारणी के वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्त्वों के धात्विक गुणों (Metallic Property) में वृद्धि होती है तथा आवर्त में बाई से दाईं ओर बढ़ने पर धात्विक गुणों में कमी होती है। इस आधार पर दिये गए तत्वों के बढ़ते हुए धात्विक लक्षणों का क्रम इस प्रकार होगा-