Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Find the median of the following numbers.

निम्नलिखित संख्याओं की माध्यिका ज्ञात कीजिए।

2, 7, 5, 6, 7, 5, 4, 4, 0, 3, 0, 3, 1, 1, 3

  • 3

  • 3.5

  • 4

  • 4.5

Question 2:

Herpetology studies-

हरपेटोलॉजी में अध्ययन किया जाता है- 

  • पक्षियों का Birds

  • उभयचरों का Amphibians

  • सरीसृपों का Reptiles

  • सरीसृपों और उभयचरों का Reptiles and Amphibians

Question 3:

Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.

'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये। 

  • यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.

  • यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.

  • इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.

  • यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.

Question 4: Bihar Police Constable (16 June 2024) 2

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 5:

Ranganadi Dam is situated in which of the following states?

रंगानदी बाँध निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?

  • हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

  • राजस्थान / Rajasthan

  • अरूणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

  • छत्तीसगढ़ / Arunachal Pradesh

Question 6:

'किन्नर देश में - यात्रा संस्मरण के लेखक कौन हैं?

  • राहुल सांकृत्यायन

  • सुमित्रानंदन पन्त

  • भगवतीचरण शर्मा

  • माखनलाल चतुर्वेदी

Question 7:

The total number of parliamentary constituencies in Bihar is

बिहार में कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या है

  • 42

  • 35

  • 48

  • 40

Question 8:

The famous Sonpur Cattle Fair of Bihar is started in-

बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है-

  • कार्तिक पूर्णिमा से / Kartik Purnima

  • भाद्रपद पूर्णिमा से / Bhadrapada Purnima

  • चैत्र - अमावस्या से / Chaitra-Amavasya

  • माघ - अमावस्या से / Magh-Amavasya

Question 9:

Which of the following is not matched?

निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

  • लेटराइट मृदा - तमिलनाडु / Laterite soil – Tamil Nadu

  • काली मृदा - महाराष्ट्र / Black Soil - Maharashtra

  • जलोढ़ मृदा - उत्तर प्रदेश / Alluvial soil – Uttar Pradesh

  • पीट मृदा-गुजरात / Peat soil-Gujarat

Question 10:

'Worm Casting' is related to ?

'कृमि क्षिप्ति' (Worm Casting) का संबंध किससे है ? 

  • केंचुए के उत्सर्जी मल पदार्थ से Excretory waste material of earthworm

  • केंचुए के मुख को ढकने वाली संरचना से The structure covering the mouth of earthworm

  • तिलचट्टा के बाह्य कंकाल की पट्टिकाओं से Plates of external skeleton of cockroach

  • मेंढक के रक्षात्मक रंग परिवर्तन से Defensive colour change of frog

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.