Kashmir Valley is situated between which of the following mountain ranges?
कश्मीर घाटी निम्नलिखित में से किन पर्वत श्रेणियों बीच स्थित है?
पीर पंजाल और वृहद हिमालय / Pir Panjal and Greater Himalaya
सुलेमान और किरथार श्रेणी / Suleman and Kirthar Range
शिवालिक हिमालय और मध्य हिमालय / Shivalik Himalaya and Central Himalaya
पीर पंजाल और कराकोरम / Pir Panjal and Karakoram
कश्मीर घाटी, भारत के द्वारा केन्द्रशासित राज्य के रूप में प्रशासित राज्य जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में स्थित है। यह दक्षिण पश्चिम में पीर पंजाल श्रेणी और उत्तर पूर्व में मुख्य या वृहद हिमालय पर्वत शृंखला से घिरी हुई है । झेलम नदी इसी घाटी की मुख्य नदी है ।
Question 2:
Consider the following statements with reference to pollen grains-
परागकण (Pollengrains) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. परागकण की आंतरिक भित्ति सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। The inner wall of pollen grain is made of cellulose and pectin.
2. जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें कायिक कोशिका (Vegetative Cell) तथा जनन कोशिकाएँ (Generative cell) समाहित होती हैं। When pollen grain matures, it contains vegetative cell and generative cell.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
केवल 1 Only 1
केवल 2 Only 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या: परागकण नर युग्मकोद्भव का प्रतिनिधित्व करता है। यह सामान्यतः गोलाकार होते हैं, जिनका व्यास लगभग 25.50 माइक्रोमीटर होता है। इनमें सुस्पष्ट रूप से दो परतों वाली भित्ति होती है। कठोर बाहरी भित्ति को बाह्यचोल कहते हैं जो कि स्पोरोपोलेनिन से बनी होती है।
परागकण की आंतरिक भित्ति को अंतः चोल कहा जाता है। यह एक पतली तथा सतत् परत होती है जो सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें दो कायिक कोशिका तथा जनन कोशिकाएँ समाहित होती हैं। अतः दोनों कथन सत्य हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 3:
Keeping in mind the atomic number and position in the periodic table, arrange the following elements in the order of their increasing metallic character-
परमाणु क्रमांक (Atomic Number) एवं आवर्त सारणी (Periodic Table) में स्थिति को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित तत्त्वों को उनके बढ़ते हुए धात्विक लक्षण के क्रम में व्यवस्थित कीजिये-
[Si, Be, Mg, Na एवं P]
Be < Si < P < Na < Mg
P < Si < Be < Mg < Na
P < Si < Mg < Na < Be
Si < P < Na < Mg < Be
व्याख्या : आवर्त सारणी के वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर जाने पर तत्त्वों के धात्विक गुणों (Metallic Property) में वृद्धि होती है तथा आवर्त में बाई से दाईं ओर बढ़ने पर धात्विक गुणों में कमी होती है। इस आधार पर दिये गए तत्वों के बढ़ते हुए धात्विक लक्षणों का क्रम इस प्रकार होगा-
P < Si < Be < Mg < Na
अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Question 4:
A man is facing north. He turns 45 degrees clockwise and then 180 degrees in the same direction. Later he turns 45 degrees anticlockwise. Find in which direction he is facing now?
एक आदमी उत्तर की ओर अभिमुख है। वह दक्षिणावर्त 45 डिग्री घूमता है और उसी दिशा में फिर 180 डिग्री घूता है। बाद में वह 45 डिग्री वामावर्त दिशा में घूमता है। पता लगाइए कि अब वह किस दिशा की ओर अभिमुख है?
दक्षिण South
पूर्व East
उत्तर North
पश्चिम West
Question 5:
Which one of the following is correctly matched?
निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
d
a
b
c
नगर राज्य
राजस्थान - मकराना
बोकारो - छत्तीसगढ़
अमरावती - आन्ध्र प्रदेश
तवांग - सिक्किम
Question 6:
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
अमावश्या
आमवस्या
अमवश्या
अमावस्या
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी 'अमावस्या' होगी। अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।
Question 7:
'किन्नर देश में - यात्रा संस्मरण के लेखक कौन हैं?
सुमित्रानंदन पन्त
माखनलाल चतुर्वेदी
भगवतीचरण शर्मा
राहुल सांकृत्यायन
'किन्नर देश में' यात्रा संस्मरण के लेखक 'राहुल सांकृत्यायन' हैं। मेरी तिब्बत यात्रा, मेरी लद्दाख यात्रा, घुमक्कड़ शास्त्र, यात्रा के पन्नें, एशिया के दुर्गम भूखण्ड आदि इनके कुछ अन्य यात्रा साहित्य हैं।
Question 8:
Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
Statement - 1: Ionization enthalpy increases as we move from left to right in the elements of transition series.
कथन - 1 : संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर आयनन एन्थैल्पी में वृद्धि होती है।
Statement - 2: Nuclear charge increases with the filling of inner d orbitals.
कथन-2 : आंतरिक d कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होती है।
Which of the following options is correct in the context of the above statements?
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct and statement 2 is the correct explanation of statement 1.
कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है । Statement 1 is wrong, but statement 2 is correct.
कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but statement 2 is wrong.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct, but statement 2 is not the correct explanation of statement 1.
व्याख्या: आंतरिक d-कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने के कारण श्रेणी में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों की आयनन एन्थैल्पी (Ionisation Enthalpy) में वृद्धि होती है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 9:
Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
Statement - 1: Ionization enthalpy increases as we move from left to right in the elements of transition series.
कथन - 1 : संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर आयनन एन्थैल्पी में वृद्धि होती है।
Statement - 2: Nuclear charge increases with the filling of inner d orbitals.
कथन-2 : आंतरिक d कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होती है।
Which of the following options is correct in the context of the above statements?
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct, but statement 2 is not the correct explanation of statement 1.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct and statement 2 is the correct explanation of statement 1.
कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है । Statement 1 is wrong, but statement 2 is correct.
कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but statement 2 is wrong.
व्याख्या: आंतरिक d-कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने के कारण श्रेणी में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों की आयनन एन्थैल्पी (Ionisation Enthalpy) में वृद्धि होती है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 10:
Ranganadi Dam is situated in which of the following states?
रंगानदी बाँध निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
अरूणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
छत्तीसगढ़ / Arunachal Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
रंगानदी बाँध अरुणाचल प्रदेश में एक कंक्रीट-गुरूत्व दिक्परिवर्तन बाँध है । यह बाँध रंगानदी पर स्थित है जिसे पनियोर नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह बाँध जल विद्युत उद्देश्यों के लिए निर्मित किया गया है।