Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

If the resistance is doubled, what will be the effect on the electric current?

यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है? 

  • चार गुनी हो जाएगी। It will quadruple.

  • दो गुनी हो जाएगी। It will double.

  • आधी हो जाएंगी। It will halve.

  • आठ गुनी हो जाएगी। It will eightfold.

Question 2:

Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.

'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये। 

  • इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.

  • यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.

  • यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.

  • यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.

Question 3:

Which of the following elements is/are responsible for the hardness of water?

जल की कठोरता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा/से तत्त्व उत्तरदायी है/हैं? 

  • कैल्शियम और मैग्नीशियम Calcium and magnesium

  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide

  • कर्बोक्सिलिक अम्ल Carboxylic acid

  • हाइड्रोजन और ऑक्सीजन Hydrogen and oxygen

Question 4:

Which of the following bacteria/bacteria are used in making curd from milk?

निम्नलिखित में से किस जीवाणु/किन जीवाणुओं का उपयोग दूध से दही बनाने में होता है ? 

1. स्ट्रैप्टोकोकस Streptococcus

3. नाइट्रोसोमोनास Nitrosomonas

2. लैक्टोबैसिलस Lactobacillus

Choose the correct answer from the code given below-

नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिये-

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • केवल 2 Only 2

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

Question 5:

Which pigment is responsible for the green colour of leaves?

पत्तियों का हरा रंग किस वर्णक (Pigment) के कारण दिखाई देता है? 

  • कैरोटीनॉयड्स Carotenoids

  • जैन्थोफिल Xanthophyll

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • क्लोरोफिल Chlorophyll

Question 6:

Consider the following statements with reference to pollen grains-

परागकण (Pollengrains) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये- 

1. परागकण की आंतरिक भित्ति सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। The inner wall of pollen grain is made of cellulose and pectin.

2. जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें कायिक कोशिका (Vegetative Cell) तथा जनन कोशिकाएँ (Generative cell) समाहित होती हैं। When pollen grain matures, it contains vegetative cell and generative cell.

Which of the above statements is/are correct?

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं? 

  • केवल 1 Only 1

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

  • केवल 2 Only 2

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

Question 7:

Which of the following is a reaction in which oxidation and reduction both take place simultaneously?

निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी अभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों साथ-साथ होते हैं? 

  • ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया Exothermic reaction

  • ऊष्माशोषी अभिक्रिया Endothermic reaction

  • रेडॉक्स अभिक्रिया Redox reaction

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

Question 8:

If a pendulum is taken from the equator towards the poles, then its time period will be maximum at the equator and minimum at the poles. Why?

यदि एक लोलक को भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाए तो उसका आवर्तकाल भूमध्य रेखा पर अधिकतम एवं ध्रुवों पर न्यूनतम होगा क्यों? 

  • वेग अधिकतम होने के कारण Due to velocity being maximum

  • गतिज ऊर्जा शून्य होने के कारण Due to kinetic energy being zero

  • गुरुत्वीय त्वरण (g) के मान में परिवर्तन के कारण Due to change in the value of gravitational acceleration (g)

  • स्थितिज ऊर्जा शून्य होने के कारण Due to potential energy being zero

Question 9:

Laser technology is based on which of the following scientific principles?

निम्नलिखित में से लेज़र प्रौद्योगिकी किस वैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित है? 

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

  • तरलगतिकी (Fluid Dynamics) में बरनौली का सिद्धांत Bernoulli's principle in fluid dynamics

  • विद्युत-चुंबकीय तरंगों का उत्पादन, संचरण तथा संसूचन (Propagation & Detection) Generation, propagation and detection of electromagnetic waves

  • विद्युत - चंबुकीय क्षेत्रों में आवेशित कणों की गति Motion of charged particles in electro-magnetic fields

Question 10:

'Worm Casting' is related to ?

'कृमि क्षिप्ति' (Worm Casting) का संबंध किससे है ? 

  • केंचुए के मुख को ढकने वाली संरचना से The structure covering the mouth of earthworm

  • तिलचट्टा के बाह्य कंकाल की पट्टिकाओं से Plates of external skeleton of cockroach

  • मेंढक के रक्षात्मक रंग परिवर्तन से Defensive colour change of frog

  • केंचुए के उत्सर्जी मल पदार्थ से Excretory waste material of earthworm

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675