Bihar Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is not a feature of the Indian Constitution?

निम्न में से कौन-सा भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?

  • मौलिक अधिकार / Fundamental rights

  • प्रतिबद्ध न्यायपालिका / Committed judiciary

  • नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles

  • लिखित संविधान और संविधान की सर्वोच्चता / Written Constitution and supremacy of the Constitution

Question 2:

Davis Cup is related to?

डेविस कप संबंधित है ?

  • बास्केटबॉल / Basketball

  • टेनिस / Tennis

  • फुटबॉल / Football

  • टेबल टेनिस / Table Tennis

Question 3:

What was Bihar's decadal growth rate in population 2001-2011?

2001-2011 की जनसंख्या में बिहार की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?

  • 32.42%

  • 16.72%

  • 30.00%

  • 25.42%

Question 4:

Which magazine did Mahatma Gandhi publish during his stay in South Africa?

दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने कौन सी पत्रिका का प्रकाशन किया?

  • इंडियन ओपिनियन / Indian Opinion

  • न्यू इंडिया / New India

  • इंडियन रिफार्मर / Indian Reformer

  • नवजीवन / Navjeevan

Question 5:

In a certain code language 'VIOLENT' is written as 'ZMSHIRX'. What is the code for 'CORDIAL' in this code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'VIOLENT' को 'ZMSHIRX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'CORDIAL' का कोड क्या है ?

  • GSVZMEP

  • GSUZMFP

  • GSVZNEP

  • GSUZNEP

Question 6:

Laser technology is based on which of the following scientific principles?

निम्नलिखित में से लेज़र प्रौद्योगिकी किस वैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित है? 

  • विद्युत-चुंबकीय तरंगों का उत्पादन, संचरण तथा संसूचन (Propagation & Detection) Generation, propagation and detection of electromagnetic waves

  • तरलगतिकी (Fluid Dynamics) में बरनौली का सिद्धांत Bernoulli's principle in fluid dynamics

  • विद्युत - चंबुकीय क्षेत्रों में आवेशित कणों की गति Motion of charged particles in electro-magnetic fields

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

Question 7:

Which of the following bacteria/bacteria are used in making curd from milk?

निम्नलिखित में से किस जीवाणु/किन जीवाणुओं का उपयोग दूध से दही बनाने में होता है ? 

1. स्ट्रैप्टोकोकस Streptococcus

3. नाइट्रोसोमोनास Nitrosomonas

2. लैक्टोबैसिलस Lactobacillus

Choose the correct answer from the code given below-

नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिये-

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • 1, 2 और 3 1, 2 and 3

  • केवल 1 Only 1

  • केवल 2 Only 2

Question 8:

In which state is the Dandakaranya plateau located?

दंडकारण्य का पठार किस राज्य में स्थित है?

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

  • तेलंगाना / Telangana

Question 9:

Microeconomics is related to?

व्यष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है?

  • व्यक्तिगत आर्थिक एजेंटों के व्यवहार से / By the behavior of individual economic agents

  • A और B दोनों / Both A and B

  • उपर्युक्त में से किसी से नहीं / None of the above

  • सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था की समझ से / From the understanding of the entire economy

Question 10:

निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये- 

1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.

2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.

3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.

4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.

5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.

6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.

उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?

  • उपर्युक्त सभी All of the above

  • केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4

  • केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4

  • केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.