Which of the following is a reaction in which oxidation and reduction both take place simultaneously?
निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी अभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों साथ-साथ होते हैं?
रेडॉक्स अभिक्रिया Redox reaction
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया Exothermic reaction
ऊष्माशोषी अभिक्रिया Endothermic reaction
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
व्याख्या: ऐसी अभिक्रिया जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन (Reduction) दोनों साथ-साथ होते हैं, रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 2:
Article 368 of the Indian Constitution is related to?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध है?
देश में आपातकाल से / Due to emergency in the country
राष्ट्रपति शासन से / President's rule
जम्मू कश्मीर से / From Jammu and Kashmir
संविधान संशोधन से / By constitutional amendment
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 का संबंध संविधान संशोधन से है। भारतीय संविधान के भाग 20 के अंतर्गत अनुच्छेद 368 में संसद को संविधान संशोधन की शक्ति प्रदान की गई है भारतीय संविधान में तीन प्रकार से संशोधन किया जा सकता है- (i) साधारण बहुमत द्वारा, (ii) विशेष बहुमत द्वारा एवं (iii) विशेष बहुमत तथा राज्यों के अनुमोदन से । संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है।
Question 3:
Pure gold is of __________ carat.
शुद्ध सोना __________ कैरेट का होता है।
24
22
14
15
शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। सोने की शुद्धता 'कैरेटोमीटर' से ज्ञात किया जाता है। 24 कैरेट सोने में 99.91% सोना होता है।
Question 4:
Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.
'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये।
इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.
यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.
यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.
यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.
व्याख्या: 'क्वाशिओरकर' प्रोटीन अल्पता से उत्पन्न विकार है। अतः विकल्प (a) सत्य है।
• यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। अत: विकल्प (b) असत्य है।
• मरास्मस की तरह ही क्वाशिओरकर में भी माँसपेशियाँ लटक जाती हैं, हाथ-पैर पतले हो जाते हैं तथा वृद्धि एवं मस्तिष्क का विकास रुक जाता है। परंतु मरास्मस के विपरीत त्वचा के नीचे कुछ वसा शेष रहती है, परंतु शरीर के विभिन्न भागों में सूजन दृष्टिगोचर होती है।
• यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से भी होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 5:
The famous Sonpur Cattle Fair of Bihar is started in-
बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है-
माघ - अमावस्या से / Magh-Amavasya
भाद्रपद पूर्णिमा से / Bhadrapada Purnima
चैत्र - अमावस्या से / Chaitra-Amavasya
कार्तिक पूर्णिमा से / Kartik Purnima
सोनपुर पशु मेला बिहार के पटना से लगभग 25 किमी दूर सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा में लगता है । यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेले को 'हरिहर मेला क्षेत्र' के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे छत्तर मेला पुकारते है।
Question 6:
How much work will be done by a 50 kW engine in 10 seconds?
50 kW इंजन द्वारा 10 सेकेंड के समय में कितना कार्य किया जाएगा?
800kJ
500kJ
5J
10J
Question 7:
Consider the following statements with reference to pollen grains-
परागकण (Pollengrains) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. परागकण की आंतरिक भित्ति सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। The inner wall of pollen grain is made of cellulose and pectin.
2. जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें कायिक कोशिका (Vegetative Cell) तथा जनन कोशिकाएँ (Generative cell) समाहित होती हैं। When pollen grain matures, it contains vegetative cell and generative cell.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
व्याख्या: परागकण नर युग्मकोद्भव का प्रतिनिधित्व करता है। यह सामान्यतः गोलाकार होते हैं, जिनका व्यास लगभग 25.50 माइक्रोमीटर होता है। इनमें सुस्पष्ट रूप से दो परतों वाली भित्ति होती है। कठोर बाहरी भित्ति को बाह्यचोल कहते हैं जो कि स्पोरोपोलेनिन से बनी होती है।
परागकण की आंतरिक भित्ति को अंतः चोल कहा जाता है। यह एक पतली तथा सतत् परत होती है जो सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें दो कायिक कोशिका तथा जनन कोशिकाएँ समाहित होती हैं। अतः दोनों कथन सत्य हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 8:
Who among the following Sultans is known as Lakh Baksh?
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?
फिरोज तुगलक Firoz Tughlaq
बलबन / Balban
कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutubuddin Aibak
इल्तुतमिश / Iltutmish
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श के नाम से जाना जाता । गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई0 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी । वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था । इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनायी थी । कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी । दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण ऐबक ने ही करवाय था । ऐबक की मृत्यु 1210 ई0 में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी। इसे लाहौर में दफनाया गया।
Question 9:
Which of the following elements is/are responsible for the hardness of water?
जल की कठोरता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा/से तत्त्व उत्तरदायी है/हैं?
कर्बोक्सिलिक अम्ल Carboxylic acid
सोडियम हाइड्रॉक्साइड Sodium hydroxide
कैल्शियम और मैग्नीशियम Calcium and magnesium
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन Hydrogen and oxygen
व्याख्या: विकल्प (b) सही उत्तर है। जल की कठोरता कैल्शियम और मैग्नीशियम के तत्त्वों की अधिक मात्रा के कारण होती है। ऐसे जल से साबुन के साथ स्नान करने पर कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम लवणों से अभिक्रिया करके अघुलनशील पदार्थ (स्कम) का निर्माण करता है, जो जल से शरीर धो लेने के बाद भी शरीर पर जमा रह जाता है।
• अपमार्जक का प्रयोग कर कठोर जल से होने वाली इस समस्या से निपटा जा सकता है। अपमार्जक लंबी श्रृंखला वाले कार्बोक्सिलिक अम्ल के अमोनियम और सल्फोनेट लवण होते हैं। इन यौगिकों का आवेशित सिरा कठोर जल में उपस्थित कैल्शियम एवं मैग्नीशियम आयनों के साथ अघुलनशील पदार्थ नहीं बनाते हैं। इससे वे कठोर जल में भी प्रभावी बने रहते हैं। सामान्यतः अपमार्जकों का उपयोग शैंपू एवं कपड़ा धोने के उत्पाद बनाने में होता है।
Question 10:
Pure gold is of __________ carat.
शुद्ध सोना __________ कैरेट का होता है।
22
14
24
15
शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। सोने की शुद्धता 'कैरेटोमीटर' से ज्ञात किया जाता है। 24 कैरेट सोने में 99.91% सोना होता है।