Ranganadi Dam is situated in which of the following states?
रंगानदी बाँध निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
अरूणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
छत्तीसगढ़ / Arunachal Pradesh
रंगानदी बाँध अरुणाचल प्रदेश में एक कंक्रीट-गुरूत्व दिक्परिवर्तन बाँध है । यह बाँध रंगानदी पर स्थित है जिसे पनियोर नदी के नाम से भी जाना जाता है। यह बाँध जल विद्युत उद्देश्यों के लिए निर्मित किया गया है।
Question 2:
Who among the following was the founder of Satyashodhak Samaj?
निम्नलिखित में से सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?
दयानंद सरस्वती / Dayanand Saraswati
राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy
महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
ज्योतिबा राव फुले / Jyotiba Rao Phule
सत्यसोधक समाज की स्थापना ज्योतिबा राव फूले ने 1871 में की थी। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल-विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। इनकी प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरी है।
Question 3:
'Incredible India' campaign is related to-
'अतुल्य भारत' अभियान का संबंध है-
रक्षा से / Defence
पर्यटन से / Tourism
स्वास्थ्य से // Health
वित्त से / Finance
'अतुल्य भारत' भारतीय पर्यटन विभाग का एक अभियान है, जो देश विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। इस अभियान का उद्देश्य है भारतीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर पदोन्नत करना। अतुल्य भारत, भारत सरकार द्वारा 2002 में शुरू किया गया था।
Question 4:
'Incredible India' campaign is related to-
'अतुल्य भारत' अभियान का संबंध है-
वित्त से / Finance
पर्यटन से / Tourism
रक्षा से / Defence
स्वास्थ्य से // Health
'अतुल्य भारत' भारतीय पर्यटन विभाग का एक अभियान है, जो देश विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। इस अभियान का उद्देश्य है भारतीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर पदोन्नत करना। अतुल्य भारत, भारत सरकार द्वारा 2002 में शुरू किया गया था।
Question 5:
Consider the following statements with reference to pollen grains-
परागकण (Pollengrains) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. परागकण की आंतरिक भित्ति सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। The inner wall of pollen grain is made of cellulose and pectin.
2. जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें कायिक कोशिका (Vegetative Cell) तथा जनन कोशिकाएँ (Generative cell) समाहित होती हैं। When pollen grain matures, it contains vegetative cell and generative cell.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
केवल 2 Only 2
व्याख्या: परागकण नर युग्मकोद्भव का प्रतिनिधित्व करता है। यह सामान्यतः गोलाकार होते हैं, जिनका व्यास लगभग 25.50 माइक्रोमीटर होता है। इनमें सुस्पष्ट रूप से दो परतों वाली भित्ति होती है। कठोर बाहरी भित्ति को बाह्यचोल कहते हैं जो कि स्पोरोपोलेनिन से बनी होती है।
परागकण की आंतरिक भित्ति को अंतः चोल कहा जाता है। यह एक पतली तथा सतत् परत होती है जो सेल्यूलोज एवं पेक्टिन की बनी होती है। जब परागकण परिपक्व होता है तब उसमें दो कायिक कोशिका तथा जनन कोशिकाएँ समाहित होती हैं। अतः दोनों कथन सत्य हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 6:
Find the missing term of the series.
श्रेणी का लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
ABC, CEE, FIG, ?, OTK
JNI
JOJ
JKL
JMD
Question 7:
Which of the following is not a member of the solar system?
निम्न में कौन सौर मंडल का सदस्य नहीं है?
उपग्रह / satellite
नक्षत्र / Constellation
तारा / Star
धूमकेतु / Comet
ताराकार सौरमण्डल का सदस्य नहीं है जबकि नक्षत्र, धूमकेतु और उपग्रह सौरमण्डल के सदस्य हैं। सौरमण्डल में सूर्य और वह खगोलीय पिंड सम्मिलित हैं जो इस मण्डल में एक दूसरे से गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा बँधे हैं। सौरमण्डल, ग्रहों, बौने ग्रह प्राकृतिक उपग्रह, क्षुद्रग्रह, उल्का, धूमकेतु और खगोलीय धूल से मिलकर बना है।
Question 8:
Choose the correct sentence.
The committee were one on this point
The committee was one on this point
The committee have one on this point
The committee was divided on this point
The committee is used as an entity, in the above sentence, so 'the committee was one on this point' is correct sentence
Question 9:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
Our freedom fighters envisioned that in mid free India :
there should be an egalitarian society
women would enjoy higher privileges and rights than others
the country would be taken forward by some selected classes of society
industrialization should occupy top priority
The appropriate part is there should be an egalitarian society. Which is with equality and no class division.
Question 10:
Which of the following is a reaction in which oxidation and reduction both take place simultaneously?
निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी अभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों साथ-साथ होते हैं?
उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above
रेडॉक्स अभिक्रिया Redox reaction
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया Exothermic reaction
ऊष्माशोषी अभिक्रिया Endothermic reaction
व्याख्या: ऐसी अभिक्रिया जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन (Reduction) दोनों साथ-साथ होते हैं, रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती है।