'अतुल्य भारत' भारतीय पर्यटन विभाग का एक अभियान है, जो देश विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करता है। इस अभियान का उद्देश्य है भारतीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर पदोन्नत करना। अतुल्य भारत, भारत सरकार द्वारा 2002 में शुरू किया गया था।
Question 3:
Who among the following Sultans is known as Lakh Baksh?
निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?
फिरोज तुगलक Firoz Tughlaq
कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutubuddin Aibak
इल्तुतमिश / Iltutmish
बलबन / Balban
कुतुबुद्दीन ऐबक को लाख बख्श के नाम से जाना जाता । गुलाम वंश की स्थापना 1206 ई0 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी । वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था । इसने अपनी राजधानी लाहौर में बनायी थी । कुतुबमीनार की नींव कुतुबुद्दीन ऐबक ने रखी थी । दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद एवं अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद का निर्माण ऐबक ने ही करवाय था । ऐबक की मृत्यु 1210 ई0 में चौगान खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी। इसे लाहौर में दफनाया गया।
Question 4:
सर्वनाम की दृष्टि से निम्नलिखित में असंगत युग्म है :
अनिश्चयवाचक - कौन, क्या
पुरुषवाचक - तू, आप
सम्बन्धवाचक - जो, सो
निश्चयवाचक - यह, वह
‘अनिश्चयवाचक- 'कौन, क्या' सर्वनाम की दृष्टि से असंगत है। इसका संगत युग्म है- प्रश्नवाचक - कौन, क्या हैं।
Question 5:
Tell the correct chronological order of the following?
निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?
(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement
(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress
(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(i), (iv), (ii), (iii)
(ii), (iii), (iv), (i)
(iv), (ii), (iii), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885
साइमन कमीशन रिपोर्ट - 1930
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931
भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942
Question 6:
Davis Cup is related to?
डेविस कप संबंधित है ?
फुटबॉल / Football
टेनिस / Tennis
बास्केटबॉल / Basketball
टेबल टेनिस / Table Tennis
विभिन्न खेलों से समबन्धित कप-
कप खेल
डेविस कप टेनिस
होपमैन कप लॉन टेनिस
थॉमस कप बैडमिंटन
वाकर कप गोल्फ
आगा खाँ कप हॉकी
डूरंड कप फुटबाल
रोवर्स कप फुटबाल
Question 7:
Choose the appropriate preposition for the given sentences.
This report contains an overview ____the current economic situation prevailing ______the country.
of, at
for, in
by, on
of, in
'of, in' का वाक्य के रिक्त स्थानों में प्रयोग उचित होगा ।
Note : ‘of' यहाँ पर सम्बन्ध (Relation) जबकि in का 'में' बड़े स्थानों के सन्दर्भ में प्रयोग हुआ है।
Question 8:
इनमें से कौन-से व्यंजन 'अंतःस्थ व्यंजन' हैं?
क ख ग घ
क्ष त्र ज्ञ श्र
य र ल व
प फ ब भ
य, र, ल, व व्यंजन 'अंतःस्थ व्यंजन' हैं। अंतः करण के माध्यम से उच्चारण होने वाले व्यंजनों को अंतःस्थ व्यंजन कहा जाता है। ऐसे वर्ण जिनको जीभ और होठों के परस्पर सटने से बोला जाता है, लेकिन कहीं पर भी दोनों पूरी तरह से स्पर्श नहीं होते हैं ।
Question 9:
In which state is the Dandakaranya plateau located?
दंडकारण्य का पठार किस राज्य में स्थित है?
तेलंगाना / Telangana
तमिलनाडु / Tamil Nadu
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
दंडकारण्य पठार पूर्वी मध्य भारत का भौतिक क्षेत्र है करीब 92300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस इलाके के पश्चिम में अबूझमाड़ पहाड़ियाँ तथा पूर्व में इसकी सीमा पर पूर्वीघाट शामिल हैं। दंडकारण्य पठार में छत्तीसगढ़, ओडिशा एवं आन्ध्र प्रदेश राज्यों के हिस्से शामिल हैं।
Question 10:
Which of the following is the longest part of the alimentary canal?
निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है?
आमाशय Stomach
क्षुद्रांत्र Small intestine
वृहदांत्र Large intestine
ग्रसिका Oesophagus
व्याख्या: विकल्प (a) सही उत्तर है। आहारनाल का सबसे लंबा भाग क्षुद्रांत्र है। अत्यधिक कुंडलित होने के कारण यह छोटी जगह में अवस्थित होती है। विभिन्न जंतुओं में क्षुद्रांत्र की लंबाई उनके भोजन के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है। घास खाने वाले शाकाहारी जीवों में सेल्युलोज पचाने के लिये लंबी क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है। माँस का पाचन सरल है, अत: बाघ जैसे माँसाहारी की क्षुद्रांत्र छोटी होती है।