Choose the appropriate preposition for the given sentences.
This report contains an overview ____the current economic situation prevailing ______the country.
by, on
for, in
of, at
of, in
'of, in' का वाक्य के रिक्त स्थानों में प्रयोग उचित होगा ।
Note : ‘of' यहाँ पर सम्बन्ध (Relation) जबकि in का 'में' बड़े स्थानों के सन्दर्भ में प्रयोग हुआ है।
Question 2:
Microeconomics is related to?
व्यष्टि अर्थशास्त्र का संबंध है?
सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था की समझ से / From the understanding of the entire economy
व्यक्तिगत आर्थिक एजेंटों के व्यवहार से / By the behavior of individual economic agents
A और B दोनों / Both A and B
उपर्युक्त में से किसी से नहीं / None of the above
व्यष्टि अर्थशास्त्र का संबंध सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था की समझ और व्यक्तिगत आर्थिक एजेंटों के व्यवहार से है। व्यष्टि अर्थशास्त्र या सूक्ष्म अर्थशास्त्र (Micro Economics), अर्थशास्त्र की एक शाखा है जो यह अध्ययन करता है कि किस प्रकार अर्थव्यवस्था के व्यक्तिगत अवयव परिवार एवं फर्म, विशिष्ट रूप से उन बाजारों में सीमित संसाधनों के आवंटन का निर्णय करते हैं, जहाँ वस्तुएँ एवं सेवाएँ खरीदी एवं बेंची जाती हैं ।
Question 3:
Change the following into past perfect continuous tense-
The boys are playing cricket.
has played
have been playing
had been playing
have played
Past perfect continuous tense has the following form Subject + had + been + verb (continuous form). So, 'had been playing' is the correct option.
Question 4:
In which country is the Cotopaxi mountain peak located?
कोटोपैक्सी पर्वतीय चोटी किस देश में स्थित है?
दक्षिण अफ्रीका / South Africa
इक्वाडोर / Ecuador
इटली / Itlay
पेरू / Peru
कोटोपैक्सी इक्वाडोर में स्थित विषुवत रेखा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है। यह दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित है।
Question 5:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
We must strive with total commitment to
revitalise our rich past culture
make scientific advancements
inject scientific temper into our past culture
defeat and overcome the enemies of the nation
We must strive with total commitment to revitalise our rich past culture.
Question 6:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
उपर्युक्त सभी All of the above
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 7:
Haldibari - Chilahati rail link connects India with which country?
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को किस देश के साथ जोड़ता है?
भूटान / Bhutan
बांग्लादेश / Bangladesh
थाईलैंड / Thailand
म्यांमार / Myanmar
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को बांग्लादेश के साथ जोड़ता है। हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी मार्ग (बांग्लादेश) से असम और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
Question 8:
The magnitude of earthquake strength is measured by:
भूकम्प की शक्ति के परिमाण को मापा जाता है :
एम्पीयर पैमाने पर / Ampere scale
रॉन्टजन पैमाने पर / Roentgen scale
रिक्टर पैमाने पर / Richter scale
केल्विन पैमाने पर / Kelvin scale
रिक्टर पैमाना भूकम्प की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना है। किसी भूकम्प के समय भूमि के कम्पन के अधिकतम आयाम और किसी यादृच्छ छोटे आयाम के अनुपात साधारण लघुगणक को 'रिक्टर पैमाना' कहते हैं
Question 9:
Which scheme was launched by the Defense Minister during Defconnect 2024 in New Delhi?
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने कौन-सी योजना शुरू की ?
भारत योजना Bharat Yojana
अदिति योजना / Aditi Yojana
राजनाथ योजना Rajnath Yojana
सिंह योजना Singh Yojana
नई दिल्ली में Defconnect 2024 के दौरान रक्षा मंत्री ने अदिति योजना शुरू की
Question 10:
इनमें से कर्म कारक का चिह्न कौन-सा है?
ने
में
से
को
दिये गये विकल्पों में 'को' परसर्ग कर्म कारक का चिह्न है। संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उनका संबंध सूचित हो उसे कारक कहते हैं। हिंदी व्याकरण में कुल आठ प्रकार के कारकों का विधान किया गया है, जो परसर्ग सहित इस प्रकार हैं-