In which of the following cities is the headquarters of 'United Nations' located?
निम्नलिखित में से किस नगर में 'संयुक्त राष्ट्र' का मुख्यालय अवस्थित है?
वाशिंगटन डी.सी. / Washington D.C.
पेरिस / Paris
न्यूयॉर्क / New York
लंदन / London
संयुक्त राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट द्वारा प्रदान किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 ई. को हुई थी । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसका भवन मैनहट्टन द्वीप में बना है । संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 अंग है-
(1) महासभा
(2) सुरक्षा परिषद
(3) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
(4) प्रन्यास परिषद
(5) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
(6) सचिवालय
Question 2:
If the resistance is doubled, what will be the effect on the electric current?
यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
आधी हो जाएंगी। It will halve.
दो गुनी हो जाएगी। It will double.
चार गुनी हो जाएगी। It will quadruple.
आठ गुनी हो जाएगी। It will eightfold.
व्याख्या: किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती होती है। यदि प्रतिरोध दो गुना हो जाए तो विद्युत धारा आधी रह जाती है।
ओम के नियम के अनुसार-
V = IR
I = V/R
जहाँ
I = विद्युत धारा
V = विभवांतर
R = प्रतिरोध
Question 3:
Where is Sub-Lieutenant Shivangi Swaroop, the first woman pilot of the Indian Navy, from?
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी स्वरूप कहाँ से है?
उत्तर प्रदेश / Uttar pradesh
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
राजस्थान / Rajasthan
बिहार / Bihar
भारतीय नौसेना की प्रथम महिला पायलट सब- लेफ्टिनेन्ट शिवांगी सिंह, बिहार राज्य की है।
Question 4:
What was Bihar's decadal growth rate in population 2001-2011?
2001-2011 की जनसंख्या में बिहार की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?
30.00%
25.42%
16.72%
32.42%
वर्ष 2001-2011 की जनसंख्या में बिहार की दशकीय वृद्धि दर 25.42% थी जबकि 2001-2011 के बीच देश की जनसंख्या वृद्धि दर 17.64% रही। जनगणना 2011 के तहत भारत की कुल जनसंख्या में बिहार का प्रतिशत अंश 8.6% रहा।
Question 5:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
उपर्युक्त सभी All of the above
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 6:
Which magazine did Mahatma Gandhi publish during his stay in South Africa?
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने कौन सी पत्रिका का प्रकाशन किया?
इंडियन रिफार्मर / Indian Reformer
इंडियन ओपिनियन / Indian Opinion
न्यू इंडिया / New India
नवजीवन / Navjeevan
दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी द्वारा इंडियन ओपिनियन 1904 में शुरू किया गया एक समाचार पत्र था। इसके प्रथम संपादक मनसुखलाल नज़र थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साप्ताहिक हिंदी 'नवजीवन तथा हरिजन सेवक' नामक समाचार पत्रों का संपादन भी किया। वर्ष 1921 में गांधी जी ने साप्ताहिक अखबार नवजीवन का प्रकाशन शुरू किया था। न्यू इंडिया एक दैनिक समाचार पत्र, 1914 में एनी बेसेंट द्वारा स्थापित किया गया था इस अखबार के संपादक बिपिन चन्द्र पाल थे।
Question 7:
Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
Statement - 1: Ionization enthalpy increases as we move from left to right in the elements of transition series.
कथन - 1 : संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर आयनन एन्थैल्पी में वृद्धि होती है।
Statement - 2: Nuclear charge increases with the filling of inner d orbitals.
कथन-2 : आंतरिक d कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होती है।
Which of the following options is correct in the context of the above statements?
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं और कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct and statement 2 is the correct explanation of statement 1.
कथन 1 गलत है, किंतु कथन 2 सही है । Statement 1 is wrong, but statement 2 is correct.
कथन 1 सही है, किंतु कथन 2 गलत है। Statement 1 is correct, but statement 2 is wrong.
कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं, किंतु कथन 2 कथन 1 की सही व्याख्या नहीं करता है। Both statement 1 and statement 2 are correct, but statement 2 is not the correct explanation of statement 1.
व्याख्या: आंतरिक d-कक्षकों के भरने के साथ नाभिकीय आवेश में वृद्धि होने के कारण श्रेणी में बाएँ से दाहिनी ओर बढ़ने पर संक्रमण श्रेणी के तत्त्वों की आयनन एन्थैल्पी (Ionisation Enthalpy) में वृद्धि होती है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 8:
In a certain code language 'VIOLENT' is written as 'ZMSHIRX'. What is the code for 'CORDIAL' in this code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, 'VIOLENT' को 'ZMSHIRX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में 'CORDIAL' का कोड क्या है ?
GSUZNEP
GSVZMEP
GSUZMFP
GSVZNEP
Question 9:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
We must strive with total commitment to
defeat and overcome the enemies of the nation
inject scientific temper into our past culture
make scientific advancements
revitalise our rich past culture
We must strive with total commitment to revitalise our rich past culture.
Question 10:
Twinkling of stars is caused by which phenomenon of light?
तारों का टिमटिमाना प्रकाश की किस घटना के कारण होता है?
प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light
प्रकाश का विवर्तन Diffraction of light
प्रकाश का अपवर्तन Refraction of light
प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन Total internal reflection of light
व्याख्या : वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण ही तारे टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के पश्चात् पृथ्वी के पृष्ठ पर पहुँचने तक तारे का प्रकाश निरंतर अपवर्तित होता जाता है।
• चूँकि तारे बहुत दूर हैं और वे प्रकाश के बिंदु स्रोत के सन्निकट हैं और तारों से आने वाली प्रकाश किरणों का पथ थोड़ा-थोड़ा परिवर्तित होता रहता है, अतः तारे की आभासी स्थिति विचलित होती रहती है तथा आँखों में प्रवेश करने वाले तारों के प्रकाश की मात्रा झिलमिलाती रहती है, जिसके कारण कोई तारा कभी चमकीला प्रतीत होता है तो कभी धुँधला ।