1. वेग एक अदिश राशि (Vector Quantity) है। Velocity is a scalar quantity.
2. यदि विस्थापन शून्य होगा तो औसत वेग का मान भी शून्य होगा। If displacement is zero then the value of average velocity will also be zero.
Which of the above statements is/are correct?
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
केवल 2 Only 2
केवल 1 Only 1
1 और 2 1 and 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
व्याख्या : वेग एक सदिश राशि (Scalar Quantity) है।
• वे भौतिक राशियाँ, जिन्हें व्यक्त करने के लिये परिमाण के साथ-साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, सदिश राशियाँ कहलाती हैं। सदिश राशियाँ जोड़ के त्रिभुज नियम का पालन करती हैं। उदाहरण- वेग, विस्थापन, बल, संवेग, विद्युत तीव्रता, त्वरण आदि ।
• निश्चित समय अंतराल के पश्चात् सांद्रता में हुए परिवर्तन को औसत वेग कहते हैं।
• जब वस्तु विरामावस्था में होती है या विस्थापन के बाद वापस उसी प्रारंभिक स्थिति में लौट आती है, तो वस्तु का औसत वेग शून्य होता है। औसत वेग का ऋणात्मक या धनात्मक होना विस्थापन के चिह्न पर निर्भर करता है। यदि विस्थापन शून्य होगा तो औसत वेग का मान भी शून्य होगा। अतः केवल कथन 2 सही है।
अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 2:
Change the following into past perfect continuous tense-
The boys are playing cricket.
have played
has played
have been playing
had been playing
Past perfect continuous tense has the following form Subject + had + been + verb (continuous form). So, 'had been playing' is the correct option.
Question 3:
निम्न में से कौन सा ' आधि-व्याधि' शब्द युग्म में आधि का अर्थ है ?
आधा
पागलपन
अधकपारी जैसे रोग
मानसिक कष्ट
'आधि' का अर्थ 'मानसिक कष्ट' होता है, जबकि व्याधि का अर्थ 'रोग, बीमारी, पीड़ा' आदि होता है।
उदाहरण - गाँव के लोग आधि-व्याधि से पीड़ित हैं ।
Question 4:
It is a joint project of Bihar and Uttar Pradesh states.
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की सम्मिलित परियोजना है।
व्यास परियोजना / Vyas Project
हीराकुंड परियोजना / Hirakud Project
गंडक परियोजना / Gandak Project
दामोदर घाटी / Damodar Valley
गंडक नदी घाटी परियोजना बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सम्मिलित परियोजना है तथा इस परियोजना से नेपाल को भी लाभ मिलता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1961 में हुई थी। गंडक नदी नेपाल के मस्टैंग जिले में नुबीन हिमालय ग्लेशियर से निकलती है। इसे नारायणी या गंडकी के नाम से भी जाना जाता है। गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में जल विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
Question 5:
Find the median of the following numbers.
निम्नलिखित संख्याओं की माध्यिका ज्ञात कीजिए।
2, 7, 5, 6, 7, 5, 4, 4, 0, 3, 0, 3, 1, 1, 3
4
4.5
3
3.5
Question 6:
Which of the following sentences has a possessive pronoun?
Ramesh who is my grandson, is reading a poem.
Ours is a vast country.
He could not help me
Her sister is known to me.
In option (D) Sentence has a possessive pronoun 'ours'
Question 7:
मनुष्य, देवता, देवियाँ और आदमी में कौन-सी संज्ञा है?
समूहवाचक
व्यक्तिवाचक
भाववाचक
जातिवाचक
मनुष्य, देवता, देवियाँ और आदमी में जातिवाचक संज्ञा है। जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं तथा व्यक्तियों का बोध हो, उसे 'जातिवाचक संज्ञा' कहते हैं। जैसे- पर्वत, लड़की आदि ।
Question 8:
निम्न में से कौन सा ' आधि-व्याधि' शब्द युग्म में आधि का अर्थ है ?
पागलपन
अधकपारी जैसे रोग
आधा
मानसिक कष्ट
'आधि' का अर्थ 'मानसिक कष्ट' होता है, जबकि व्याधि का अर्थ 'रोग, बीमारी, पीड़ा' आदि होता है।
उदाहरण - गाँव के लोग आधि-व्याधि से पीड़ित हैं ।
Question 9:
Electrical Generator converts-
विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है-
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Mechanical energy into electrical energy.
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में। Electrical energy into mechanical energy.
रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में। Chemical energy into electrical energy.
विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में। Electrical energy into chemical energy.
व्याख्या : विद्युत जनित्र या डायनेमो विद्युत चुंबकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित एक ऐसा उपकरण है जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग चुंबकीय क्षेत्र में रखे किसी चालक को घूर्णी गति प्रदान करने में किया जाता है, जिसके फलस्वरूप विद्युत धारा उत्पन्न होती है।
Question 10:
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ।
अमवश्या
अमावस्या
आमवस्या
अमावश्या
दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी 'अमावस्या' होगी। अन्य विकल्प अशुद्ध हैं।