Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
The martyrs who died for the freedom of India wanted:
the country to be the strongest nation in the world
the country to be free from slavery
the country to rule over the other nations
the people to give up their antiquated customs
The martyrs who died for the freedom of India wanted the country to be free from slavery.
Question 2:
Tell the correct chronological order of the following?
निम्नलिखित का सही कालानुक्रम बताइए?
(i) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन / Second Round Table Conference
(ii) भारत छोड़ो आंदोलन / Quit India Movement
(iii) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना / Establishment of Indian National Congress
(iv) साइमन कमीशन रिपोर्ट / Simon Commission Report
(iv), (ii), (iii), (i)
(i), (iv), (ii), (iii)
(ii), (iii), (iv), (i)
(iii), (iv), (i), (ii)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885
साइमन कमीशन रिपोर्ट - 1930
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 1931
भारत छोड़ो आन्दोलन - 1942
Question 3:
JIMAX is a joint naval exercise?
जीमैक्स (JIMAX) संयुक्त नौसेना अभ्यास है ?
भारत – सिंगापुर / India - Singapore
भारत-चीन / India-China
भारत-यूके / India-UK
भारत-जापान / India-Japan
जीमैक्स (JIMA X ) भारत तथा जापान का संयुक्त नौसेना अभ्यास है । भारत तथा सिंगापुर के बीच संयुक्त नौसैन्य अभ्यास सिमबेक्स (SIMBEX) होता है।
Question 4:
Which of the following is the largest unit of storage? ,
निम्न में से स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई कौन सी है ?
टेराबाइट / Terabyte
गीगाबाइट / Gigabyte
मेगाबाइट / Megabyte
बाइट / Byte
स्टोरेज की ईकाई-
बिट = 0, 1
निब्बल = 4 बिट
बाइट = 8 बिट
किलोबाइट (KB) = 1024 बाइट
मेगाबाइट (MB) = 1024 किलोबाइट
गीगाबाइट (GB) = 1024 मेगाबाइट
टेराबाइट (TB) = 1024 गीगाबाइट
पेटाबाइट (PB) = 1024 टेराबाइट
अर्थात् दिये गये विकल्पों में टेराबाइट स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है ।
Question 5:
Which of the following pairs has the highest and lowest reactivity?
निम्नलिखित में से सर्वाधिक और न्यूनतम अभिक्रियाशीलता वाला युग्म कौन-सा है ?
गोल्ड और मर्करी Gold and Mercury
सोडियम और आयरन Sodium and Iron
पोटैशियम और हाइड्रोजन Potassium and Hydrogen
पोटैशियम और गोल्ड Potassium and Gold
व्याख्या : उपर्युक्त में से सर्वाधिक अभिक्रियाशीलता पोटैशियम की है जबकि सबसे कम अभिक्रियाशीलता गोल्ड की है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है। कुछ महत्त्वपूर्ण धातुओं की अभिक्रियाशीलता का अवरोही क्रम इस प्रकार है-
नोट: हाइड्रोजन के विशेष गुणों के कारण यह धातुओं और अधातुओं दोनों के समान व्यवहार करता है।
Question 6:
Haldibari - Chilahati rail link connects India with which country?
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को किस देश के साथ जोड़ता है?
म्यांमार / Myanmar
बांग्लादेश / Bangladesh
थाईलैंड / Thailand
भूटान / Bhutan
हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी रेल लिंक भारत को बांग्लादेश के साथ जोड़ता है। हल्दीबाड़ी - चिल्हाटी मार्ग (बांग्लादेश) से असम और पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
Question 7:
The famous Sonpur Cattle Fair of Bihar is started in-
बिहार का प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला प्रारंभ किया जाता है-
चैत्र - अमावस्या से / Chaitra-Amavasya
कार्तिक पूर्णिमा से / Kartik Purnima
माघ - अमावस्या से / Magh-Amavasya
भाद्रपद पूर्णिमा से / Bhadrapada Purnima
सोनपुर पशु मेला बिहार के पटना से लगभग 25 किमी दूर सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा में लगता है । यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेले को 'हरिहर मेला क्षेत्र' के नाम से भी जाना जाता है जबकि स्थानीय लोग इसे छत्तर मेला पुकारते है।
Question 8:
Choose the appropriate preposition for the given sentences.
She hid her disappointment............a smile.
with
without
through
in
दिये गये वाक्य ( sentence) के रिक्त स्थान में 'with' का प्रयोग होगा । having or carrying sth (किसी वस्तु को साथ लिए) ।
Question 9:
d
a
b
c
Question 10:
निम्न में से कौन सा ' आधि-व्याधि' शब्द युग्म में आधि का अर्थ है ?
मानसिक कष्ट
अधकपारी जैसे रोग
पागलपन
आधा
'आधि' का अर्थ 'मानसिक कष्ट' होता है, जबकि व्याधि का अर्थ 'रोग, बीमारी, पीड़ा' आदि होता है।