Which committee has been formed on capital account convertibility in India?
भारत में पूंजी खाते की परिवर्तनीयता पर कौन-सी समिति बनी है?
रंगराजन समिति / Rangarajan Committee
मुखर्जी समिति / Mukherjee Committee
राज समिति / Raj committee
तारापोर समिति / Tarapore Committee
समिति अध्यक्ष
राज समिति कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति
रंगराजन समिति भुगतान संतुलन से संबंधित
तारापोर समिति पूंजी खाते की परिवर्तनीयता
मुखर्जी समिति बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित
Question 2:
a
c
d
b
Question 3:
Who among the following is the creator of Mudrarakshasa?
निम्नलिखित में से कौन मुद्राराक्षस के रचनाकार हैं?
अश्वघोष / Ashvaghosha
भास / Bhaas
विशाखदत्त / Visakhadutta
कालिदास / Kalidas
मुद्राराक्षस के रचनाकार विशाखदत्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार एवं कवि थे । विशाखदत्त गुप्तकाल की विभूति थे । विशाखदत्त की दो अन्य रचनाओं - देवी चन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् का भी उल्लेख मिलता है। कालिदास चौथी - पाँचवी शताब्दी में गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे। अभिज्ञान शाकुन्तलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मेघदूतम्, रघुवंशम्, कुमार सम्भवम् इनकी अन्य महत्वपूर्ण रचनाएँ है । अश्वघोष, बौद्ध महाकवि तथा दार्शनिक थे। ये कुषाण नरेश कनिष्क के समकालीन थे । बुद्धचरितम् इनकी प्रसिद्ध रचना है।
Question 4:
Identify the false statement from the following with reference to 'Kwashiorkar'.
'क्वाशिओरकर' के संदर्भ में निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिये।
यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। This does not happen in children under 1 year of age who are nourished by mother's milk.
यह प्रोटीन की अल्पता से उत्पन्न होने वाला विकार है। It is a disorder caused by protein deficiency.
इसमें भी मरास्मस की तरह हाथ-पैर पतले हो जाते हैं। In this also, like Marasmus, hands and legs become thin.
यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से होता है । It occurs due to giving high calorie but low protein diet.
व्याख्या: 'क्वाशिओरकर' प्रोटीन अल्पता से उत्पन्न विकार है। अतः विकल्प (a) सत्य है।
• यह 1 वर्ष से कम आयु के बच्चों में जिनका पोषण माँ के दूध द्वारा होता है, उनमें नहीं होता है। अत: विकल्प (b) असत्य है।
• मरास्मस की तरह ही क्वाशिओरकर में भी माँसपेशियाँ लटक जाती हैं, हाथ-पैर पतले हो जाते हैं तथा वृद्धि एवं मस्तिष्क का विकास रुक जाता है। परंतु मरास्मस के विपरीत त्वचा के नीचे कुछ वसा शेष रहती है, परंतु शरीर के विभिन्न भागों में सूजन दृष्टिगोचर होती है।
• यह उच्च कैलोरी परंतु अल्प प्रोटीन वाला आहार देने से भी होता है। अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।
Question 5:
Which of the following is the longest part of the alimentary canal?
निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है?
क्षुद्रांत्र Small intestine
ग्रसिका Oesophagus
आमाशय Stomach
वृहदांत्र Large intestine
व्याख्या: विकल्प (a) सही उत्तर है। आहारनाल का सबसे लंबा भाग क्षुद्रांत्र है। अत्यधिक कुंडलित होने के कारण यह छोटी जगह में अवस्थित होती है। विभिन्न जंतुओं में क्षुद्रांत्र की लंबाई उनके भोजन के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है। घास खाने वाले शाकाहारी जीवों में सेल्युलोज पचाने के लिये लंबी क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है। माँस का पाचन सरल है, अत: बाघ जैसे माँसाहारी की क्षुद्रांत्र छोटी होती है।
Question 6:
Directions : Read the passage carefully and choose the best answer to each question of four alternatives.
The martyrs who laid down their lives for the freedom of the country had a lofty vision of the future. They wanted the nation to be free all slavery and bondage. They wanted an Indian in which all the communities would live in perfect harmony and in which there would be no high class and no low class of people, the curse of untouchability having been wiped out completely. Women would enjoy rights with men and contribute their fullest to the making of a great nation. Such a vision was in keeping with the ancient glory of the country renowned for its slpendid achievements in literature, art and culture. We must now revitalize this ancient culture of ours with tolerance as it is masthead. If we forget or cease to take pride in our noble heritage, we shall have to face severe indictment in the court of history which is a ruthless judge and seldom spares the erring people.
The martyrs who died for the freedom of India wanted:
the country to rule over the other nations
the country to be the strongest nation in the world
the country to be free from slavery
the people to give up their antiquated customs
The martyrs who died for the freedom of India wanted the country to be free from slavery.
Question 7:
Choose the correct sentence.
The committee have one on this point
The committee were one on this point
The committee was divided on this point
The committee was one on this point
The committee is used as an entity, in the above sentence, so 'the committee was one on this point' is correct sentence
Question 8:
Find the positive difference between the sum of all prime numbers between 11 and 20 (both inclusive) and the sum of all numbers between 30 and 50 (both inclusive).
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं के योगफल 30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच की सभी संख्याओं के योगफल का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए।
139
141
135
137
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(11+13+17+19)=60
30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(31+37+41+43+47)=199
अभीष्ट धनात्मक अन्तर =199∼60 =139
Question 9:
Which one of the following is correctly matched?
निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
b
a
c
d
नगर राज्य
राजस्थान - मकराना
बोकारो - छत्तीसगढ़
अमरावती - आन्ध्र प्रदेश
तवांग - सिक्किम
Question 10:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
उपर्युक्त सभी All of the above
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।