Under which Constitutional Amendment Act in 1987, Goa was made a full-fledged state with a legislature and Daman and Diu were constituted as Union Territories?
1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोवा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था ?
52वें 52nd
55वें 55th
57वें 57th
56वें 56th
56वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1987 के अंतर्गत गोवा को विधानसभा युक्त (30 सदस्य) पूर्ण राज्य का दर्जा तथा दमन और दीव को केन्द्रशासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया। वर्तमान में दादर और नगर हवेली एवं दमन एवं दीव को मिलाकर एक केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
Question 2:
All planets revolve counterclockwise except:
सभी ग्रह वामावर्त परिक्रमा करते हैं सिवाय :
शुक्र Venus
बृहस्पतिJupiter
पृथ्वी Earth
बुध Mercury
शुक्र तथा अरुण ग्रह को छोड़कर शेष सभी ग्रह (6 ग्रह) वामावर्त दिशा में परिक्रमा करते हैं। शुक्र ग्रह पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला एवं सबसे गर्म ग्रह है। इसे 'साँझ का तारा' या 'भोर का तारा' भी कहते हैं क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखाई पड़ता है ।
Question 3:
If average production is decreasing, what will be the effect on marginal product?
यदि औसत उत्पादन घट रहा है, तो सीमांत उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
यह औसत उत्पादन के समान होगा। It will be equal to average production
इसका ढलान (slope) धनात्मक होगा । Its slope will be positive.
यह औसत उत्पादन से कम होगा। It will be less than average production.
यह औसत उत्पादन से अधिक होगा । It will be more than average production.
जब कुल उत्पादन को परिवर्तनशील साधन की कुल इकाईयों से भाग दिया जाता है तो औसत उत्पादन प्राप्त होता है सीमांत उत्पादन, कुल उत्पादन में परिवर्तन है । औसत उत्पादन और सीमांत उत्पाद के बीच सम्बन्ध निम्न होता है- जब औसत उत्पाद बढ़ रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से ऊपर होता है। , जब औसत उत्पाद घट रहा होता है, तो सीमान्त उत्पाद औसत उत्पाद से नीचे होता है। , अधिकतम औसत उत्पाद पर सीमान्त और औसत उत्पाद एक- दूसरे के बराबर होते हैं।
Question 4:
Apart from the 22 scheduled languages included in the Indian Constitution, which two other languages have been recognized by the Sahitya Akademi?
भारतीय संविधान में शामिल 22 अनुसूचित भाषाओं के अलावा, किन दो अन्य भाषाओं को साहित्य अकादमी द्वारा मान्यता दी गई है ?
हरियाणवी और पंजाबीHaryanvi and Punjabi
प्राकृत और राजस्थानी Prakrit and Rajasthani
राजस्थानी और अंग्रेजी Rajasthani and English
अंग्रेजी और पाली English and Pali
भारत के संविधान में शामिल 22 भाषाओं के अतिरिक्त, साहित्य अकादमी ने राजस्थानी तथा अंग्रेजी को भी उन भाषाओं के रूप में मान्यता दी है जिसमें अकादमी का कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा सकता है।
Question 5:
Which of the following fishing grounds is situated at the confluence of the Labrador Current and the Gulf Stream?
निम्न में से कौन सा फिशिंग ग्राउंड लेब्राडोर धारा (Labrador Current) और गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) के संगम पर स्थित है?
न्यूफाउन्डलैंड Newfoundland
फॉकलैण्ड द्वीप समूह Falkland Islands
दक्षिण पश्चिम अफ्रीकी तट South West African coast
ओयाशियो फिशिंग ग्राउंड Oyashio Fishing Ground
लेब्राडोर जलधारा उत्तरी अटलांटिक में बहने वाली ठण्डी जलधारा है। यह ग्रीनलैण्ड के पश्चिमी तट पर बैफिन की खाड़ी से निकलकर लेब्राडोर पठार के सहारे बहती हुई न्यूफाउण्डलैंड के निकट गल्फस्ट्रीम जलधारा में मिल जाती है। गल्फ स्ट्रीम एक गर्म जलधारा है, जो मेक्सिको की खाड़ी से बहते हुए न्यूफाउण्डलैंड के दक्षिणी पूर्वी तट को स्पर्श करती हुई स्कैंडिनेविया तक पहुँचती है। जब लैब्राडोर (ठण्डी) जलधारा एवं गल्फस्ट्रीम (गर्म) जलधारा न्यूफाउण्डलैण्ड पर आपस में टकराती हैं तब यह स्थिति मछलियों के प्रजनन के लिए अनुकूल होती है।
Question 6:
Who among the following was one of the founding members of the Swaraj Party formed in 1923?
निम्नलिखित में से कौन 1923 में गठित स्वराज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे?
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
सुभाष चंद्र बोस Subhash Chandra Bose
जवाहर लाल नेहरू Jawaharlal Nehru
सी आर दास C.R. Das
स्वराज पार्टी की स्थापना जनवरी, 1923 में मोतीलाल नेहरू तथा चितरंजन दास (सीआर दास) द्वारा किया गया था।
Question 7:
India's first hydrogen plant from solid waste will be set up in ______.
भारत का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन संयंत्र ______में स्थापित किया जाएगा
हैदराबाद में In Hyderabad
कोच्चि में In Kochi
अमृतसर में in Amritsar
पुणे में in Pune
भारत का पहला 'अपशिष्ट-से-हाइड्रोजन बनाने का संयंत्र' पुणे में स्थापित किया जाएगा देश का पहला ठोस अपशिष्ट से हाइड्रोजन का निर्माण संयंत्र पुणे में 430 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किया जाएगा।
Question 8:
Which one of the following is another name for RDX?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक RDX का अन्य नाम है ?
साइएनोहाइड्रिन Cyanohydrin
साइक्लोनाइट Cyclonite
साइक्लोहेक्सेन Cyclohexane
डेक्सट्रान Dextran
RDX (Research Department Explosive) एक अति विस्फोटक ठोस पदार्थ है जिसका प्रयोग सैनिक एवं औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। इसका रासायनिक नाम साइक्लोट्राई मिथिलीन ट्राइनाइट्रोएमिन है। इसे साइक्लोनाइट के नाम से भी जाना जाता है।
Question 9:
India's constitutional provision of 'indirect election of Rajya Sabha members' was adopted from which country?
भारत के 'राज्यसभा सदस्यों के अप्रत्यक्ष चुनाव' के संवैधानिक प्रावधान को किस देश से अपनाया गया था?
दक्षिण अफ्रीका South Africa
संयुक्त राज्य अमेरिका United States
इंग्लैण्ड England
जर्मनी Germany
भारतीय संविधान निर्माताओं ने विश्व के विभिन्न देशों के संविधान से अच्छी एवं भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विशेषताओं को समाहित किया है। जैसे -
(i) ब्रिटेन - संसदीय शासन पद्धति, विधि का शासन, एकल नागरिकता ।, (ii) आयरलैण्ड - राज्यसभा में 12 सदस्यों का मनोनयन, राज्य के नीति निदेशक तत्व, राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल । , (iii) संयुक्त राज्य अमेरिका- मूल अधिकार, उद्देशिका का विचार, स्वतंत्र एवनिष्पक्ष न्यायपालिका, राष्ट्रपति पर महाभियोग, न्यायिक पुनर्विलोकन । , (iv) सोवियत संघ- मूल कर्तव्य, प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक) का आदर्श ।
Question 10:
Which has recently become the first state in Northeast India to deliver medicines through drone services?
हाल ही में ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला पूर्वोत्तर भारत का पहला राज्य कौन बन गया है ?
सिक्किम Sikkim
मेघालय Meghalaya
असम Assam
नागालैंड Nagaland
मेघालय ड्रोन सेवाओं के माध्यम से दवाएं पहुंचाने वाला देश का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है।