Which of the following is the longest part of the alimentary canal?
निम्नलिखित में से कौन-सा आहारनाल का सबसे लंबा भाग है?
वृहदांत्र Large intestine
क्षुद्रांत्र Small intestine
ग्रसिका Oesophagus
आमाशय Stomach
व्याख्या: विकल्प (a) सही उत्तर है। आहारनाल का सबसे लंबा भाग क्षुद्रांत्र है। अत्यधिक कुंडलित होने के कारण यह छोटी जगह में अवस्थित होती है। विभिन्न जंतुओं में क्षुद्रांत्र की लंबाई उनके भोजन के प्रकार के अनुसार अलग-अलग होती है। घास खाने वाले शाकाहारी जीवों में सेल्युलोज पचाने के लिये लंबी क्षुद्रांत्र की आवश्यकता होती है। माँस का पाचन सरल है, अत: बाघ जैसे माँसाहारी की क्षुद्रांत्र छोटी होती है।
Question 2:
It is a joint project of Bihar and Uttar Pradesh states.
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की सम्मिलित परियोजना है।
दामोदर घाटी / Damodar Valley
गंडक परियोजना / Gandak Project
व्यास परियोजना / Vyas Project
हीराकुंड परियोजना / Hirakud Project
गंडक नदी घाटी परियोजना बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सम्मिलित परियोजना है तथा इस परियोजना से नेपाल को भी लाभ मिलता है। इसकी शुरूआत वर्ष 1961 में हुई थी। गंडक नदी नेपाल के मस्टैंग जिले में नुबीन हिमालय ग्लेशियर से निकलती है। इसे नारायणी या गंडकी के नाम से भी जाना जाता है। गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में जल विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
Question 3:
In the context of deficiency diseases, rickets is caused due to the deficiency of ______.
हीनताजन्य रोगों (deficiency diseases) के संदर्भ में, रिकेट्स ______ की कमी के कारण होता है।
विटामिन E Vitamin E
विटामिन D Vitamin D
विटामिन B-12 Vitamin B-12
विटामिन C Vitamin C
विटामिन रासायनिक नाम रोग
विटामिन -A रेटिनॉल रतौंधी
विटामिन B12 सायनोकोबालामिन रक्ताल्पता
विटामिन - E टोकोफेरॉल बन्ध्यता
विटामिन - D कैल्सीफेरॉल रिकेट्स
Question 4:
Is the quorum of Parliament certain?
संसद की गणपूर्ति निश्चित है?
सदन की सदस्यता का एक आठवां भाग / One-eighth of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दसवाँ भाग / One-tenth of the membership of the House
सदन के सदस्यता का दो-तिहाई भाग / Two-thirds of the membership of the House
सदन की सदस्यता का एक-तिहाई भाग / One-third of the membership of the House
सदन में किसी बैठक को शुरू करने के लिए निश्चित सदस्यों की संख्या को गणपूर्ति या कोरम कहते हैं। भारत में गणपूर्ति की संख्या 10% या 1/10 भाग रखी गयी है। भारतीय लोकसभा में गणपूर्ति 55 सदस्यों से और राज्यसभा में 25 सदस्यों से हो जाती है। किसी भी सदन का सदस्य तभी पीठासीन होता है जब सदन की गणपूर्ति हो जाए।
Question 5:
Who among the following is the creator of Mudrarakshasa?
निम्नलिखित में से कौन मुद्राराक्षस के रचनाकार हैं?
कालिदास / Kalidas
भास / Bhaas
विशाखदत्त / Visakhadutta
अश्वघोष / Ashvaghosha
मुद्राराक्षस के रचनाकार विशाखदत्त है। विशाखदत्त संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध नाटककार एवं कवि थे । विशाखदत्त गुप्तकाल की विभूति थे । विशाखदत्त की दो अन्य रचनाओं - देवी चन्द्रगुप्तम् तथा राघवानन्द नाटकम् का भी उल्लेख मिलता है। कालिदास चौथी - पाँचवी शताब्दी में गुप्त साम्राज्य के संस्कृत भाषा के महान कवि और नाटककार थे। अभिज्ञान शाकुन्तलम् कालिदास की सबसे प्रसिद्ध रचना है। मेघदूतम्, रघुवंशम्, कुमार सम्भवम् इनकी अन्य महत्वपूर्ण रचनाएँ है । अश्वघोष, बौद्ध महाकवि तथा दार्शनिक थे। ये कुषाण नरेश कनिष्क के समकालीन थे । बुद्धचरितम् इनकी प्रसिद्ध रचना है।
Question 6:
Who among the following was the founder of Satyashodhak Samaj?
निम्नलिखित में से सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ?
दयानंद सरस्वती / Dayanand Saraswati
महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
राजा राममोहन राय / Raja Rammohan Roy
ज्योतिबा राव फुले / Jyotiba Rao Phule
सत्यसोधक समाज की स्थापना ज्योतिबा राव फूले ने 1871 में की थी। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इनका मूल उद्देश्य स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल-विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। इनकी प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरी है।
Question 7:
Find the positive difference between the sum of all prime numbers between 11 and 20 (both inclusive) and the sum of all numbers between 30 and 50 (both inclusive).
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच की सभी अभाज्य संख्याओं के योगफल 30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच की सभी संख्याओं के योगफल का धनात्मक अंतर ज्ञात कीजिए।
135
137
141
139
11 और 20 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(11+13+17+19)=60
30 और 50 (दोनों शामिल) के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का योगफल =(31+37+41+43+47)=199
अभीष्ट धनात्मक अन्तर =199∼60 =139
Question 8:
The deepest point in Asia is ___________.
एशिया का सबसे गहरा स्थल ___________ है।
अरल सागर / Aral Sea
मृत सागर / Dead Sea
कैस्पियन सागर / Caspian Sea
बाल्कश झील / Lake Balkhash
मृत सागर समुद्र तल से 440 मीटर नीचे, स्थल क्षेत्र में दुनिया का सबसे निचला बिंदु कहा जाने वाला सागर है। इसे खारे पानी की सबसे निचली झील भी कहा जाता है । मृत सागर में मुख्यतः जार्डन नदी एवं अन्य छोटी नदियाँ आकर गिरती हैं। मृत सागर के पूर्व में जार्डन तथा पश्चिम में इजरायल द्वारा सीमाबद्ध है ।
Question 9:
निम्नलिखित कारणों पर विचार कीजिये-
1. जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना । Increase in the number of reproductive individuals.
2. वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण जीवन स्तर में सुधार होना । Improvement in the standard of living due to scientific and technological progress.
3. स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर एवं मातृ मृत्युदर में कमी आना । Decrease in infant mortality and maternal mortality due to health facilities.
4. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल रूप से निवारण होना । Complete prevention of many epidemics through community health programmes.
5. यौन संचारित रोगों की शीघ्र पहचान व उनका समुचित उपचार करना । Early identification and proper treatment of sexually transmitted diseases.
6. गर्भपात, गर्भनिरोधक, आर्तव चक्र, बाँझपन संबंधी समस्याओं की पहचान करना । Identification of problems related to abortion, contraception, menstrual cycle, infertility.
उपर्युक्त में से कौन-से कारण जनसंख्या वृद्धि के लिये उत्तरदायी हैं? Which of the above reasons are responsible for population growth?
केवल 1, 3 और 4 Only 1, 3 and 4
केवल 2, 3 और 5 Only 2, 3 and 5
उपर्युक्त सभी All of the above
केवल 1, 2, 3 और 4 Only 1, 2, 3 and 4
व्याख्या: किसी भी क्षेत्र में एक निश्चित समय में बढ़ी हुई आबादी या जनसंख्या को जनसंख्या वृद्धि कहते हैं। जनसंख्या वृद्धि के निम्नलिखित कारण हैं-
स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण शिशु मृत्युदर (Infant Mortality Rate-IMR) एवं मातृ मृत्युदर (Maternal Mortality Rate - MMR) में कमी आई है।
जनन योग्य व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होना ।
अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं के कारण जीवन स्तर में सुधार होना।
अशिक्षा के कारण व्यक्तियों को परिवार नियोजन के साधनों का ज्ञान न होना और परिवार नियोजन के तरीकों को पूर्ण रूप से न अपनाया जाना
वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति के कारण खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि
सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों द्वारा अनेक महामारियों का समूल निवारण होना।
अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।
Question 10:
Twinkling of stars is caused by which phenomenon of light?
तारों का टिमटिमाना प्रकाश की किस घटना के कारण होता है?
प्रकाश का विवर्तन Diffraction of light
प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन Total internal reflection of light
प्रकाश का अपवर्तन Refraction of light
प्रकाश का प्रकीर्णन Scattering of light
व्याख्या : वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण ही तारे टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के पश्चात् पृथ्वी के पृष्ठ पर पहुँचने तक तारे का प्रकाश निरंतर अपवर्तित होता जाता है।
• चूँकि तारे बहुत दूर हैं और वे प्रकाश के बिंदु स्रोत के सन्निकट हैं और तारों से आने वाली प्रकाश किरणों का पथ थोड़ा-थोड़ा परिवर्तित होता रहता है, अतः तारे की आभासी स्थिति विचलित होती रहती है तथा आँखों में प्रवेश करने वाले तारों के प्रकाश की मात्रा झिलमिलाती रहती है, जिसके कारण कोई तारा कभी चमकीला प्रतीत होता है तो कभी धुँधला ।