CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

अक्सर यह देखा गया है कि बच्चे दीवारों और कॉपियों पर आड़ी-तिरछी रेखाएँ (कीरम काँटे) बनाते हैं। इसे किस रूप में देखा जाना चाहिए ? 

  • समय की पूरी बरबादी और इस अवस्था को निरुत्साहित करना चाहिए 

  • लिखना सीखने का आरंभिक चरण और इस अवस्था को प्रोत्साहित करना चाहिए 

  • एक बुरी आदत है और बच्चों को ऐसा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए 

  • स्थल गत्यात्मक कौशलों के विकास का एक चरण

Question 2:

निर्देश: - अधोलिखितं गद्यांशं पठित्वा तदाधारितप्रश्नानां प्रश्नसङ्ख्या विकल्पात्मकोत्तरेषु उचिततमम् उत्तरं चिनुत ।

एकदा दशबालकाः स्नानाय नदीम् अगच्छन् । ते निर्मले शीतले च नदीजले चिरं स्नानम् अकुर्वन् । ततः ते तीर्त्वा पारं गताः । तदा तेषां नायकः अपृच्छत् – अपि सर्वे बालकाः नदीम् उत्तीर्णाः? इति।

तदा कश्चित् बालकः अगणयत् - एकः, वौ, त्रयः, चत्वारः, पञ्च, षट्, सप्त, अष्टौ, नव इति । सः स्वं न अगणयत्। अतः सः अवदत् - नव एव सन्ति । दशमः न अस्ति इति । अपरः अपि बालकः पुनः अन्यान् बालकान् अगणयत्। तदा अपि नव एव आसन् । अतः ते निश्चयम् अकुर्वन् यत् दशमः नद्यां मग्नः इति । ये दुःखिताः तूष्णीम् अतिष्ठन् ।

तदा कश्चित् पथिकः तत्र आगच्छत् । सः तान् बालकान् दुःखितान् दृष्ट्वा अपृच्छत् बालकाः युष्माकं दुःखस्य कारणं किम् ? इति। बालकानां नायकः अकथयत् वयं दश बालकाः स्नातुम्  आगताः । इदानीं नव एव स्मः । एकः नद्यां मग्नः इति ।

पथिकः तान् अगणयत् । तत्र दश बालकाः एव आसन्। सः नायकम् आदिशत्-त्वं बालकान् गणय इति । सः तु नव बालकान् एव अगपायत्। तदा पथिकः अवदत् - दशमः त्वम् असि इति ।

तत् श्रुत्वा प्रहृष्टाः भूत्वा सर्वे गृहम् अगच्छन्।

बालकाः किं तीर्त्वा पारं गताः?

  • नदीम्

  • वनम्

  • जलाशयम्

  • समुद्रम्

Question 3:

Which of the following statements in not correct about Piaget's proposal about sequence. of stage? 

पियाजे द्वारा प्रस्तावित चरण बद्ध क्रम के बारे में कौन सा वाक्य सही नहीं है? 

  • Stages occur in a fixed order. / सभी चरण पर एक निश्चित अनुक्रम अनुसार होते हैं। 

  • All aspects of cognitive change in an integrated fashion, following a similar course./ संज्ञानात्मक बदलाव एकीकृत रूप में होता है जिसकी दिशा समान होती है 

  • Stages are universal; they assumed to characterize children everywhere./चरण सार्वभैमिक हैं; यह हर जगह के बच्चों के गुणधर्म को दर्शाती है। 

  • Stage can be skipped./ एक चरण को लाँघ कर दूसरे चरण पर आगे बढ़ा जा सकता है। 

Question 4:

Which of the following statements are correct regarding assessment in science? 

निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य विज्ञान में आकलन करने के सन्दर्भ में सही है? 

(A) Continuous assessment dilutes teaching- learning / निंतर आकलन पढ़ाने-सीखने को हीन बनाता है।

(B) It is impractical to record each task of each student / हर छात्र के हर नियत कार्य की अभिलिखित करना अव्यावहारिक है। 

(C) Qualitative criteria help in meaningful assessment / गुणात्मक मापदण्ड अर्थपूर्ण आकलन में सहायता करते हैं । 

(D) Every concept need not be tested /हर अवधारणा को परखना आवश्यक नहीं है । 

  • A, D 

  • A, B 

  • C, D 

  • B, C 

Question 5:

A square number is divisible by 6. Then, which of the following statements need not always be true about that square number?

एक वर्ग संख्या 6 से विभाज्य है। तब, निम्न में से किस कथन का उस वर्ग संख्या के बारे में सदैव सत्य होना आवश्यक नहीं है?

  • It is divisible by 36/ वह संख्या 36 से विभाज्य है ।

  • Its square root is divisible by 3/इसका वर्गमूल 3 से विभाज्य है।

  • It is divisible by 24 / वह संख्या 24 से विभाज्य है।

  • Its square root is divisible by 6 / इसका वर्गमूल 61 से विभाज्य है।

Question 6:

The diagonals of a rhombus are 10 cm and 24 cm respectively. Then, its perimeter (in cm) is:

एक समचतुर्भुज के विकर्ण क्रमशः 10 cm एवं 24 cm हैं। इसका परिमाप (cm में) है :

  • 52

  • 136

  • 68

  • 120

Question 7:

Through population pyramid which of the following sub-topics could be best introduced in an elementary classroom?

एक प्रारंभिक स्तर की कक्षा में जनसंख्या पिरामिड की सहायता से निम्न में से कौन से उप-विषय पढ़ाए जा सकते हैं? 

(A) Birth and Death rates / जन्म एवं मृत्यु दर

(B) Comparison of male and female population/महिला एवं पुरुषों की जनसंख्या की तुलना 

(C) Expanding labour force / बढ़ती श्रमिक संख्या

(D) Migration pattern (intra-country) / प्रवसन स्वरूप (देश के भीतर) 

Choose appropriate option: उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए: 

  • (B), (C) and (D) / (B), (C) तथा (D)

  • (A), (B) and (D) / (A), (B) तथा (D) 

  • All (A), (B), (C) and (D)/ (A), (B), (C) तथा (D) सभी 

  • A, B, and (C)/ A, B तथा (C) 

Question 8:

Assertion (A): For effective learning only the teacher should ask question in the classroom and not the children. 

अभिकथन (A): प्रभावी अधिगम के लिए केवल शिक्षकों को कक्षा में प्रश्न पूछना चाहिए न कि बच्चों को ।

Reason (R): Children learn most meaningfully through the process of passive listening.

तर्क (R) : बच्चे निष्क्रिय श्रवण की प्रक्रिया के माध्यम से सर्वाधिक अर्थपूर्ण ढंग से सीखते हैं।

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की । 

  • Both (A) and are true and (R) is the correct explanation of (A)./ (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की । 

  • (A) is true, but (R) is false. / (A) सही है लेकिन (R) गलत है । 

  • Both (A) and (R) are false. / (A) और (R) दोनों गलत है। 

Question 9:

Teachers can encourage students to become mastery-oriented learners by : 

शिक्षकों को अपनी कक्षा में महारत उन्मुख विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए क्या करना चाहिए? 

  • overemphasising scoring high marks. / उच्च अंक प्राप्त करने पर अधिक जोर देना 

  • encouraging children to win all competitions./विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताएँ जीतने के लिए प्रोत्साहित करना । 

  • inculcating fear and stress to avoid failure./असफलता से बचने के लिए उनमें डर व तनाव पैदा करना । 

  • inculcating love and joy in the process of learning. / सीखने की प्रक्रिया में आनंद व खुशी की अनुभूति महसूस करवाना। 

Question 10:

कश्चिद् अध्यापकः स्वछात्रान् पाठ्यं तूष्णीं पठितुं कथयति। अध्यापकरूपेण स छात्रान् निर्दिशेत् –

  • यदि ते पाठ्यस्य अर्थबोधं कर्तुं न शक्नुवन्ति तदापि पाठ्यं निर्दिष्टकाले पठितव्यम् ।

  • प्रकरणानुसारं नवीनशब्दानां अर्थाः निष्कृष्टव्या तथा अर्थावबोधेन सह पठितव्याः ।

  • पाठ्ये प्रयुक्ताः व्याकरणनियमाः रेखाक्तिव्या तथा तेषु विशेषं ध्यानं दातव्यम् ।

  • यदि ते कमपि शब्दं कठिनम् अनुभवन्ति, तदा ते अध्यापकं अगच्छन्तु।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.