Read the following statements and choose correct option :
निम्नलिखित कथन पढ़िए और सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
Assertion (A) Hen lays eggs and chicks are hatched in about 3 weeks.
अभिकथन (A) : मुर्गी अण्डे देती है और लगभग तीन सप्ताह में चूजे बाहर निकलते हैं।
Reason (R): Internal Fertilization takes place in Hens.
कारण (R) : मुर्गियों में आन्तरिक निषेचन होता है।
(A) is true but (R) is false (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
Both (A) and (R) are true and (R) is correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है तथा (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या है।
(R) is true but (A) is false (R) सही है परन्तु (A) गलत है।
Both (A) and (R) are true but (R) is not correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
मुर्गी अण्डे देती हैं। और इनके अण्डों से चूजों को निकलने में 21 दिन लगते हैं। जो कि 3 हफ्ते के बराबर है। मादा के शरीर के अंदर होने वाले निषेचन को आंतरिक निषेचन कहते हैं। यह मनुष्य तथा अन्य जन्तुओं जैसा कि मुर्गी, गाय एवं कुत्ते में होता है। बाह्य निषेचन वह निषेचन होता है। जो शरीर के बाहर होता है। जैसे मेंढ़क, मछली, स्टारफिश आदि ।
अतः A और R दोनों सही है किन्तु (R) अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Question 2:
Which of the following statements is/are correct?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
A. Iron can replace zinc from zinc sulphate solution. आयरन जिंक सल्फेट विलयन से जिंक को विस्थापित कर सकता है।
B. Zinc can replace copper from copper sulphate solution. / जिंक कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को विस्थापित कर सकता है।
C. Copper can replace Iron from Iron sulphate solution. /कॉपर आयरन सल्फेट विलयन से आयरन को विस्थापित कर सकता है।
Only B / केवल B
B and C / B और C
Only A / केवल A
A and B / A और B
जिंक (Zn), कॉपर (Cu) और आयरन (Fe) से अधिक अभिक्रियाशील है। एक अधिक अभिक्रियाशील धातु कम अभिक्रियाशील धातु को विस्थापित कर सकता है। अतः जिंक (Zn), कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को विस्थापित करता है और इसीलिए कॉपर सल्फेट का नीला रंग अदृश्य हो जाता है और बीकर के पेंद पर कॉपर का लाल चूर्ण जमा हो जाता है।
CuSO4 + Zn → ZnSO4 + Cu
कॉपर सल्फैट जिंक जिंक सल्फेट कॉपर
(नीला) (रंगहीन) (लाल)
Question 3:
Which of the following are water borne diseases:
निम्न में से कौन-से जलजनित जीवाणु रोग हैं?
Typhoid, Jaundice / टॉयफाइड, पीलिया
Typhoid. Cholera / टॉयफाइड, हैजा
Malaria, Cholera / मलेरिया, हैजा
Malaria, jaundice / मलेरिया, पीलिया
जलजनित जीवाणु रोग निम्न है।
(1) हैजा - विब्रियो कॉलेरा नामक बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग हैं जो पानी से फैलता है और जिसमें गंभीर दस्त और शरीर में पानी की कमी हो जाती है, उसके बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए। भलीभाँति पके भोजन, उबला पेयजल का प्रयोग एवं टीकाकरण कराये |
(2) टॉयफाइड - यह भी सॉलमोनेला टायफोसा नामक बैक्टीरिया से होने वाला एक रोग है । जो पानी की गन्दगी से फैलता है और जिसमें पसीना आना, दस्त, मांसपेशियों में दर्द, थकान और कब्ज हो सकता है। रोगी की प्लीहा और आँत्र योजनी ग्रन्थी बढ़ जाते है । संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित पानी का अन्तर्ग्रहण होता है। इसके बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अच्छी आदतों को अपनाना एवं भलीभाँति पके भोजन, उबला पेयजल का प्रयोग एवं टीकाकरण करवाना चाहिए ।
Question 4:
Which of the following is a set of chemical changes?
निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तनों का समुच्चय है?
1. Mixing sugar in milk/ दूध में चीनी मिलाना
2. Setting milk into card/ दूध से दही जमाना
3. Making cottage cheese (paneer) from milk दूध से पनीर बनाना
4. Making buttermilk from card / दही से लस्सी बनाना
2 and 3 / 2 और 3
1 and 2/1 और 2
1 and 4 / 1 और 4
3 and 4/3 और 4
जब कोई पदार्थ किसी अन्य पदार्थ से मिलकर एक नया पदार्थ बनाता है, या जब कोई पदार्थ दो या अधिक पदार्थो में वियोजित होकर अपना रासायनिक गुण एवं स्वभाव बदल देता है तो इसे रसायनिक परिवर्तन कहते हैं।
जैसे-
दूध से दही जमना
दूध से पनीर बनाना
लोहे पर जंग लगना आदि ।
Question 5:
Consider the following statements and choose the correct option
नीचे दिए गए कथनों को पढ़िए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
Assertion (A): Lions do not eat grass
अभिकथन (A) : शेर घास नहीं खाता।
Reason (R): Many animals cannot digest cellulose
कारण (R) : बहुत से पशु सेलुलोज का पाचन नहीं करं पाते हैं।
What can you say about these?
आप इनके बारे में क्या कह सकते हैं?
A is true but R is false /A सही है लेकिन R गलत है ।
A is false but R is true /A गलत है लेकिन R सही है ।
Both A and R are true and R is the correct explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
Both A and R are true and R is not the correct explanation of A/ A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
अभिकथन A :- घास में सेलुलोज प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। सेलुलोज एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है मानवसहित अनेक जंतु जैसे शेर, बाघ आदि घास नहीं खाते हैं क्योंकि वे सेलुलोज का पाचन नहीं कर पातें है ।
कारण B:- मानव सहित बहुत से पशु (शेर, बाघ) ऐसे होते है । जो सेलुलोज का पाचन नही करते है ।
अतः (A) और (R) दोनों सही है। (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Question 6:
The sweet aroma produced during bread Baking is because : डबलरोटी को पकाते समय मीठी सुगंध पैदा होती है, क्योंकि-
Carbon monoxide is produced by yeast by the process of respiration. / खमीर द्वारा श्वसन की क्रिया से कार्बनमोनोक्साइड उत्पन्न होती है।
Alcohol is produced by yeast, by the process of respiration. / यीस्ट द्वारा श्वसन की क्रिया से अल्कोहल का उत्पादन होता है ।
Carbon monoxide is converted to sugar by yeast by the process of fermentation. खमीरीकरण की क्रिया द्वारा यीस्ट कार्बनमोनोक्साइड को शर्करा में बदल देते हैं ।
Sugar is converted to alcohol by yeast by the process of fermentation. / खमीरीकरण की क्रिया द्वारा यीस्ट शर्करा को एल्कोहल में परिवर्तित कर देते हैं ।
डबल रोटी को पकाते समय मीठी सुगंध पैदा होती है, क्योंकि खमीरीकरण की क्रिया द्वारा यीस्ट शर्करा को एल्कोहल में परिवर्तित कर देते हैं। डबलरोटी बनाने में थोड़ा खमीर मिलाया जाता है जो एक प्रकार का फफूँद होता है। गैसे के बुलबुले मैदा का आयतन बढ़ाते हैं और रोटी को सेंका जाता है तो ये गैस के बुलबुले फूटफूट कर डबलरोटी में छोटे-छोटे छेद पैदा कर देते हैं। इसी खमीर के कारण डबलरोटी से मीठी सुगंध और स्वाद पैदा होता है ।
Question 7:
The heat from burning of wood in a room spreads to corner of the room. Identify the process (es) by which heat is transferred?
किसी कमरें में लकड़ी के जलने से उत्पन्न ऊष्मा कमरे के कोनों तक फैल जाती है। उस मुख्य प्रक्रिया की पहचान करिए जिससे ऊष्मा का स्थानांतरण हो जाता है-
Conduction and convection/चालन और संवहन
Convection and Radiation. / संवहन और विकिरण
Only convection / केवल संवहन
Only Conduction. /केवल चालन
ऊष्मा का एक स्थान से दूसरे स्थान में अथवा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में ताप के अंतर के कारण जाने की प्रक्रिया को ऊष्मा का स्थानांतरण कहते हैं।
ऊष्मा का स्थानान्तरण तीन विधियों द्वारा होता है।
(1) चालन, (2) संवहन, (3) विकिरण
(1) चालन - चालन विधि द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण केवल ठोस में होता है।
(2) संवहन - संवहन विधि द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण द्रव और गैसों में होता है।
(3) विकिरण - विकिरण विधि में ऊष्मा के स्थानान्तरण हेतु माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
सभी गर्म पिण्ड विकिरणों के रूप में ऊष्मा विकरित करते हैं क्योंकि विकिरण विधि में माध्यम विद्यमान हो या न हों। विकिरण द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण होता है। जैसे- हीटर के सामने बैठने से हमें ऊष्मा प्राप्त होती है।
अतः लकड़ी के जलने पर पूरे कमरे में ऊष्मा का स्थानान्तरण संवहन और विकिरण द्वारा होगा।
Question 8:
Samples A, B, C and D are tested for their nature using turmeric and Phenolphthalein and following observations are recorded
A, B, C. तथा D के नमूने अपनी प्रकृति के लिए हल्दी तथा फिनोप्थलीन का प्रयोग करके जांचे जाते हैं तथा उनका अवलोकन रिकॉर्ड किया जाता है।
A. Turns reddish brown on adding turmeric/ हल्दी डालने पर लाल-भूरा हो जाता है।
B. Turns pink on adding Phenolphthalein/ फिनोफ्थलीन डालने पर गुलाबी हो जाता है ।
C. Turns yellow on adding turmeric हल्दी डालने पर पीला हो जाता है।
D. Remains colorless on adding Phenolphthalein फिनोप्थलीन डालने पर रंगहीन हो जाता है।
What can be concluded about the nature of A, B, C and D?
A, B, C, तथा D की प्रकृति के विषय में क्या निष्कर्ष हो सकता है-
A, B are bases and C, D are acids. / A, B क्षार है तथा C, D अम्ल हैं।
A, Dare acids and B, C are bases /A, D अम्ल है तथा B, C क्षार हैं।
A, Care acids and B, D are bases /A, C अम्ल है तथा B, D क्षार हैं।
A, B are acids and C, D are bases /A, B अम्ल है तथा C, D क्षार हैं।
• जब विलयन क्षारकीय होता है तो फिनोप्थलीन गुलाबी रंग देता है । इसके विपरीत जब विलयन अम्लीय होता है, तो यह रंगहीन, रहता है।
• जब विलयन क्षारकीय होता है तो हल्दी डालने पर लाल भूरा हो जाता है इसके विपरीत जब विलयन अम्लीय होता है तो हल्दी डालने पर पीला हो जाता है। अतः A, B क्षार व C, D अम्ल है।
Question 9:
Which is CORRECT in relation to a cyclone?
चक्रवात के संबंध में कौन-सा कथन सही है-
(A) Eye of the storm is a calm area. झंझा का नेत्र एक शान्त क्षेत्र होता है।
(B) Very high pressure system is created with which very high speed air revolving around. / बहुत ही उच्च दाब का तंत्र उत्पन्न होता जिसके चारों ओर उच्च वेग की वायु घूमती है ।
(C) Tornadoes may form within cyclones. चक्रवात के भीतर टॉरनेडों (बवन्डर) बन सकता है।
(D) Wind direction contributes to cyclone. पवन की दिशा चक्रवात में सहयोग करती है।
B, C, D
A, C, D
A, B
A, B, D
चक्रवात (Cyclone) घूमती हुई वायु राशि का नाम है । हवाओं का परिवर्तनशील और अस्थिर चक्र जिसके केन्द्र में निम्न वायुदाब तथा बाहर उच्च वायुदाब होता है 'चक्रवात' कहलाता है। चक्रवात के सम्बन्ध में अधोलिखित कथन सही है –
• किसी चक्रवात का केंद्र एक शांत क्षेत्र होता है इसे झंझा का नेत्र कहते है ।
• कोई विशाल चक्रवात वायमंडल में वायु का तेजी से घूर्णन करता पिण्ड होता है, जिसके केन्द्र में निम्न वायुदाब तथा बाहर उच्च वायुदाब उत्पन्न होता है।
• चक्रवात के भीतर (टॉरनेडो) बवंडर बन सकता है।
• पवन की दिशा चक्रवात में सहयोग करती है।
अतः विकल्प (b) सही है ।
Question 10:
Which of the following statements is correct regarding the temperature of blue zone i.e. the outermost zone of the flame?
नीचे दिया गया कौन सा कथन किसी ज्वाला के सबसे बाह्यतम अर्थात् नीले क्षेत्र के संबंध में सही है?
The temperature is less than 10°C. इसका ताप 10°C से कम होता है।
The temperature cannot be measured इसका ताप नहीं मापा जा सकता है।
The temperature is much higher than 100°C / इसका ताप 100°C से बहुत अधिक होता है ।
The temperature is around 100°C इसका ताप लगभग 100°C है ।