CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

According to National Curriculum Framework 2005 tesching and learning methods in mathematics at primary level should focus on:

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर, गणित में, शिक्षण और अधिगम विधियों केन्द्रित होनी चाहिए।

(A) explorations of various patterns in mathematics / गणित में विभिन्न प्रतिमानों की खोज पर

(B) developing the skills of estimation and approximation among learners / शिक्षार्थियों में अनुमान एवं सन्निकटन के कौशलों के विकास पर

C) informal ways of learning_like_games, soking puzzles, etc / अधिगम की अनौपचारिक विधियों जैसे खेल, पहेली हल करने, इत्यादि पर

(D) rigorous problem-solving / परिशुद्ध समस्या समाधान पर

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • Band D / B और D

  • B, C and D / B, C और D

  • A, B and D / A, B और D

  • A, B and C / A, B और C

Question 2:

Which among the following is / are true about mathematical games?

A. Mathematical games are like open-ended play.

B. Mathematical games are governed by a set of rules and have a clear underlying structure.

C. Mathematical games have specific mathematical cognitive objectives.

Choose the correct option:

गणितीय खेलों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से सत्य है/हैं?

A. गणितीय खेल आम दिनचर्या वाले खेलों के समान हैं।

B. गणितीय खेल नियमों के समुच्चय द्वारा संचालित होते हैं और उनमें एक स्पष्ट संरचना होती है।

C. गणितीय खेलों के विशिष्ट गणितीय संज्ञानात्मक उद्देश्य होते हैं।

सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and B / A और B

  • A and C / A और C

  • B and C / B और C

  • Only C / केवल C

Question 3:

Which among the following is/are part of the key processes required for developing creative thinking in mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा/से गणित में सृजनात्मक चिंतन के विकास के लिए मुख्य प्रक्रमों का एक भाग है/हैं ?

A. Recognising patterns and relationships/ पैटर्न तथा संबंधों को पहचानना

B. Formulating hypotheses/ परिकल्पनाएँ बनाना

C. Using a given formula to solve problems / दिए गए सूत्र का उपयोग कर समस्याओं का

समाधान करना

  • A and C / A और C

  • Only B / केवल B

  • A and B / A और B

  • B and C / B और C

Question 4:

Which of the following is not true about nature of mathematics?

गणित की प्रकृति के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?

  • Mathematics is much more abstract and hierarchic than most of the other subjects which children learn at the same age. / गणित उन अधिकांश विषयों की तुलना में बहुत अधिक अमूर्त और पदानुक्रमित है जो बच्चे उसी उम्र में सीखते हैं।

  • Mathematics at school level requires special aptitude in learners. / स्कूली स्तर पर गणित में शिक्षार्थियों में विशिष्ट अभिवृत्ति आवश्यक होती है।

  • Mathematics is based on deductive reasoning. / गणित निगमनात्मक विवेचन पर आधारित है ।

  • Primary concepts in mathematics are abstract in nature. / गणित में प्राथमिक अवधारणाएँ प्रकृति में अमूर्त होती हैं।

Question 5:

Which among the following is the most appropriate way to teach mathematics?

निम्नलिखित में से कौन-सा गणित शिक्षण का सर्वाधिक उपयुक्त तरीका है?

  • Teach every student with the same approach एक जैसे उपागम द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाना

  • Find the gaps in learning and address them only / अधिगम में रह गई कमियों को ज्ञात कर केवल उन्हें ही संबोधित करना

  • Find the low performers and make them sit in the front row of the class / अल्प प्रदर्शन करने वालों की पहचान कर उन्हें कक्षा की अग्रिम पंक्ति में बैठाना

  • Motivate the learners to develop their existing capabilities/अधिगमकर्ताओं को उनकी विद्यमान क्षमताओं को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना

Question 6:

A teacher can address conceptual errors in mathematics by:

एक अध्यापिका गणित की अवधारणाओं से संबंधित त्रुटियों को कैसे संबोधित कर सकती है?

  • using summative assessment strategies / योगात्मक आकलन युक्तियों का उपयोग करके

  • using alternate pedagogical strategies / वैकल्पिक शिक्षणशास्त्रीय युक्तियों का प्रयोग करके

  • solving many questions herself in the class/ कक्षा में बहुत से प्रश्नों का स्वयं हल प्रस्तुत करके

  • focusing on formal algorithm in the class / कक्षा में औपचारिक कलनविधि पर बल देकर

Question 7:

A class VII mathematics teacher tells her students that they will do a magic in the class today. The teacher asks one of the students to choose any 2 digit number and reverse the digits to get a new number.

Then she asks to add these two numbers and divide the sum by 11. Then she asked what did you get? The most appropriate aim to perform this activity is :

कक्षा VII की गणित की शिक्षिका ने अपने विद्यार्थियों से कहा कि वे आज कक्षा में एक जादू करेंगे । शिक्षिका ने एक छात्र को किन्हीं 2 अंकीय संख्याओं का चयन करने एवं उन्हें पलट कर एक नई संख्या प्राप्त करने के लिए कहा। तत्पश्चात् उन्होंने उन दो संख्याओं को जोड़ने एवं उनके योग को 11 से भाग करने के लिए कहा। तत्पश्चात् उसने पूछा आपको क्या प्राप्त हुआ?

इस क्रियाकलाप को करने का सबसे उपयुक्त उद्धेश्य हैः

  • To let students explore various properties. of numbers and patterns / विद्यार्थियों को संख्याओं के विभिन्न गुणधर्मों एवं उनके प्रतिमानों का अन्वेषण करने देना

  • To engage students in the class while she is busy in some work / कक्षा में विद्यार्थियों को व्यस्त रखना जब तक शिक्षिका अपने किसी काम में व्यस्त है ।

  • To provide some leisure time in the class/कक्षा में फुर्सत का कुछ समय प्रदान करना

  • To make the lecture joyful/व्याख्यान को आनंददायी बनाना

Question 8:

Which of the following can be considered as an activity based method to teach the concept of probability in middle school?

माध्यमिक स्कूल में प्रायिकता पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किस को एक गतिविधि आधारित विधि के रूप में लिया जा सकता है?

  • Giving the definition of probability followed by solving textbook questions / प्रायिकता की परिभाषा देने के बाद पाठ्यपुस्तक के प्रश्नों को हल करना

  • Asking students to find out information about probability from the internet / विद्यार्थियों को इंटरनेट से प्रायिकता के बारे में सूचना ढूँढ़ने के लिए कहना

  • Asking students to throw a dice or flip a coin and note down the number of times each possibility occurs / विद्यार्थियों को पासा (डाइस) फेंकने या सिक्का उछालने के लिए कहना और यह लिखने के लिए देना कि कितनी बार हर एक संभावना घटित हुई

  • Drawing a picture of a dice on the blackboard and talk about the possible outcomes / श्यामपट्ट पर पासा (डाइस) का चित्र बनाना और संभावित परिणामों के बारे में बात करना

Question 9:

Which among the following is/are characteristics (s) of reasoning in mathematics? गणित में विवेचना / तर्कना के, निम्नलिखित में से कौन A से अभिलक्षण है/हैं?

(A) Looking for patterns / पैटर्न देखना

(B) Solving a problem using a formula / एक सूत्र का उपयोग कर प्रश्न को हल करना

(C) Making and testing conjectures /कन्जेक्वर बनाना और परीक्षण करना

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए :

  • (A) and (C) / (A) और (C)

  • (B) and (C)/(B) और (C)

  • only (C) / केवल (C)

  • (A) and (B)/(A) और (B)

Question 10:

The statement "All right angles are equal" is a:

'सभी समकोण बराबर होते हैं' यह कथन हैं एक

  • Assumption /अभिधारणा

  • Theorem / प्रमेय

  • Estimate / अनुमान

  • Identity / सर्वसमिका

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?