Assertion (A): Teacher should provide adequate and appropriate scaffolding to the students as and when needed.
Reason(R): Learning is a collaborative process. Choose the correct option:
अभिकथन (A) : शिक्षकों को विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार उचित व उपयुक्त पाड़ प्रदान करना चाहिए।
तर्क (R) : अधिगम या सीखना एक सहयोगी प्रक्रिया है। सही विकल्प चुनें।
Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)./ (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।
Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।
Both (A) and (R) are false./ (A) और (R) दोनों गलत हैं।
(A) is true, but (R) is false / (A) सही है लेकिन (R) गलत है।
अभिकथन (A) शिक्षकों को विद्यार्थियों की जरूरतों के अनुसार उचित व उपयुक्त पाड़ प्रदान करना चाहिए सही है, क्योंकि पाड़ का तात्पर्य अधारभूत सहायता व संकेत एवं इशारे प्रदान करने से है ।
तर्क (R) अधिगम या सीखना एक सहयोगी प्रक्रिया है सही है, क्योंकि सहयोगी अधिगम के द्वारा बच्चे सक्रिय रूप से एवं स्वयं भागीदारी तथा प्रयास से सीखते हैं
अतः (A) और (R) दोनों सही है और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।
Question 2:
Read the following (A) and (B) in the context of laws, and idenitify which law protects the interests of the marginalised?
कानूनों के संदर्भ में निम्नलिखित (A) तथा (B) को पढ़िए तथा पहचानिये कि कौन-सा कानून हाशियेकृत लोगों के हित में हैं?
(A) Law specifying that adequate safety measures be ensured in the work place. /कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को निश्चित करने वाले कानून ।
(B) Law requiring that the quality of goods ment certain prescribed standards. / चीजों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य करने वाले कानून ।
Choose the correct option :/ सही विकल्प का चुनाव कीजिए
Only (A)/ केवल (A)
Both (A) and (B)/ दोनों (A) तथा (B)
Only (B)/ केवल (B)
Neither (A) nor (B)/ न तो (A) और न ही (B)
कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को निश्चित करने वाले कानून हाशियेकृत लोगों के हित में है। कानून बनाने और लागू करने वाली संस्था के नाते यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि सुरक्षा कानूनों को सही ढंग से लागू किया जाए। सरकार को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अनु0 21 में दिए गए जीवन के अधिकार का उल्लंघन न हो।
'शाखामृगः' इत्यस्य अर्थे गद्यांशे वानरः शब्दः प्रयुक्तः 'शाखामृग' के लिए गद्यांश में 'वानरः' शब्द का प्रयोग हुआ है। 'शाखामृग' 'बंदर' का पर्यायवाची शब्द है ।
शब्द अर्थ
आर्द्रः भीगा हुआ
नीडः घोंसला
वानरः बंदर
खगः पक्षी
Question 4:
A teacher can address conceptual errors in mathematics by:
एक अध्यापिका गणित की अवधारणाओं से संबंधित त्रुटियों को कैसे संबोधित कर सकती है?
solving many questions herself in the class/ कक्षा में बहुत से प्रश्नों का स्वयं हल प्रस्तुत करके
using summative assessment strategies / योगात्मक आकलन युक्तियों का उपयोग करके
using alternate pedagogical strategies / वैकल्पिक शिक्षणशास्त्रीय युक्तियों का प्रयोग करके
focusing on formal algorithm in the class / कक्षा में औपचारिक कलनविधि पर बल देकर
शिक्षण कार्य की प्रक्रिया का विधिवत अध्ययन करना शिक्षणशास्त्र (Padagogy) कहलाता है। इसमें अध्यापन की नीतियों तथा शिक्षण कौशल का अध्ययन किया जाता है।
अतः एक अध्यापिका गणित की अवधारणाओं से संबंधित त्रुटियों को वैकल्पिक शिक्षण शास्त्रीय युक्तियों का प्रयोग करके संबोधित कर सकती है
Question 5:
दिए गए पद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
ताड़ों पर झूलते पतंग-दिन बचपन के;
बीत रहे बुआ के विधवा दिन बचपन के ।
अम्मा की ऐनक पर बरसों की जमी धूल,
रक्खा रामायण पर गुड़हल का एक फूल ।
दोने से निकाल कर प्रसाद दिया मंगल का,
आँखों से प्यार लगा अब छलका तब छलका।
आँचल क्यों बार-बार आँखों तक जाता है ?
आँसू का खुशियों से यह कैसा नाता है ?
कवि और परिवार के बीच गहरा स्नेह है। यह भाव कविता की किस पंक्ति से पता चलता है ?
आँखों से प्यार का छलकना
ऐनक पर धूल का जमना
मंगल का प्रसाद देना
रामायण पर रखा गुड़हल का फूल देना
कवि और परिवार के बीच गहरा स्नेह है यह भाव कविता की पंक्ति 'आँखों से प्यार छलकना' से पता चलता है । आँखों से प्यार लगा अब छलका तब छलका। आँचल क्यों बार-बार आँखों तक जाता है । ।
Question 6:
In 'Text Based Instruction' text refers to ------------.
printed material in extended form
conversation in specific contexts
structured sequences of language used in for specific contexts-
specifically written documents
Text-Based Instruction (TBI) is an approach that is based on the teaching explicity about the structures and grammatical features of spoken and written texts.
Thus, the correct answer is option (c).
Question 7:
Sea caves are formed in coastal areas. Select the suitable reason for formation of sea caves :
तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती हैं। समुद्री गुफाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त कारण का चयन कीजिए:
Man made activity / मानव निर्मित गतिविधि
Wind erosion / पवन अपरदन
Erosion and deposition by waves तंरगों द्वारा अपरदन एवं निक्षेपण
Falling of rocks. / शैलों का गिरना
तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती है, इसका कारण तरंगों द्वारा अपरदन एवं निक्षेपण हैं अमुद्री तरंगे कोमल चट्टानों का अपरदन शीघ्र ही कर देती है जबकि कठोर अवरोधी चट्टानों पर अपरदन क्रिया कम होती हैं। जिन तटों पर चट्टानों में संघियाँ, भ्रंश तथा कोमल चट्टानों के संस्तर उपस्थित होते हैं, वहाँ तरंगों द्वारा विभेदी अपरदन के कारण समुद्री गुफाओं का निर्माण हेता है।
Question 8:
A card is drawn from a pack of 52 cards. What is the probability of getting a red card?
52 ताश के पत्तों के एक पैकेट से एक पत्ता निकाला जाता है। लाल कार्ड मिलने की प्रायिकता क्या है?
1/3
2/13
1/2
1/4
Question 9:
Use of e-rickshaws could be considered as step towards sustainable development;
ई-रिक्शा का प्रयोग संधारणीय विकास की ओर एक कदम के रूप में समझा जा सकता है:
It contributes less towards environmental pollution then ever cycles / साइकिल की तुलना में भी यह पर्यावरण-संबंधी प्रदूषण में कम योगदान देता है ।
It used non-renewable sources of energy / यह ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करता है।
It used clean energy / यह स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करता है ।
It used physical labour of the rickshaws pullers / यह रिक्शा चालकों को शारीरिक श्रम का उपयोग करता है
ई-रिक्शा का प्रयोग संधारणीय विकास की ओर एक कदम के रूप में समझा जा सकता है यह स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करता है। पर्यावरण और अर्थव्यवस्था दोनों एक दूसरे पर निर्भर और एक दूसरे के लिए आवश्यक है। अतः पर्यावरण पर होने वाले परिणामों की अवहेलना करने वाला विकास पर्यावरण को प्रभावित करेगा। ई-रिक्शा को आमतौर पर पर्यावरण की सेहत का ध्यान रखने वाला परिवहन का साधन माना जाता है। लेकिन खराब किस्म की बैटरी के इस्तेमाल के चलते ई-रिक्शा भी मुसीबत का कारण बन सकते है।