CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following statements are true about Buddha's teachings?

निम्नलिखित में से कौन-से कथन बुद्ध के उपदेशों के संबंध में सही हैं ? 

A. Our sufferings and unhappiness are a result of our past births. / हमारे कष्ट और दुख हमारे पिछले जन्मों के परिणाम हैं। 

B. Our sufferings and unhappiness are a result of our cravings desires. हमारे कष्ट और दुख हमारी लालसाओं और इच्छाओं की वजह से हैं। 

C. All believers had to accept and follow the teachings Buddha for a happy life. एक खुशहाल जीवन के लिए बुद्ध के सभी अनुयायियों को उनके उपदेशों को मानना और पालन करना आवश्यक था। 

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए : 

  • A, B and C/A, B और C

  • A and C / A और C 

  • B and C / B और C 

  • A and B / A और B

Question 2:

A teacher at the secondary stage gives a text/short story and asks them to read and discuss the meaning and ideas of the text from the point of view of power and justice. What does the teacher attempt to develop in the learners?

  • Critical pedagogy

  • Critical literacy skills

  • Critical language development

  • Higher order language skills

Question 3:

Which among the following factors make rural livelihood vulnerable? 

निम्नलिखित में से कौन से कारण ग्रामीण जिविकोपार्जन को असुरक्षित बनाते हैं? 

(A) Dependence on monsoon for irrigation / सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भरता 

(B) Selling products to village cooperatives/ उत्पादन को ग्रामीण सहकारिताओं में बेचना 

(C) Crop failure due to pest attack / कीट हमले में फसलों का नष्ट हो जाना 

(D) Loans taken from money lenders / साहूकारों से कर्ज उठाना 

  • (A), (C) and (D) / (A), (C) और (D)

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C) 

  • (B), (C) and (D)/ (B), (C) और (D)

  • (A) and (D) / (A) और (D) 

Question 4:

Read the following statements and choose the correct option :

निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए : 

Assertion/अभिकथन (A) : Social Science has a strong correlation with Arts. /सामाजिक विज्ञान का कला के साथ परस्पर दृढ़ संबंध है 

Reason / तर्क (R) : Paintings, sculptures, prehistoric artifacts, etc. represent proof of many domains of Social Sciences. 

चित्रकलाएँ, मूर्तिकलाएँ, प्रागैतिहासिक शिल्पकृतियाँ, इत्यादि सामाजिक विज्ञान की कई शाखाओं के साक्ष्य / प्रमाण को निरूपित करते हैं। 

  • Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  • (A) is true, but (R) is false (A) सही है, परन्तु (R) गलत है। 

  • (A) is false, but (R) is true (A) गलत है परन्तु (R) सही है । 

  • Both (A) and (R) are true (R) is the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है 

Question 5: CTET Level -2 (30 June 2024) 1

  • 4

  • 0

  • 2

  • 6

Question 6:

The term "All persons are equal before the law” means :

"सभी व्यक्ति कानून की दृष्टि में समान हैं" वाक्य का अर्थ है : 

A. that all the citizens regardless of their socio-economic status have to obey the same law. / सभी नागरिकों को अपने सामाजिक- आर्थिक स्तर के अनपेक्ष समान कानून का पालन करना होगा। 

B. no person can be discriminated against, in the eyes of the law, on the grounds of race/colour, religion, casted or gender. कानून की दृष्टि में, किसी भी व्यक्ति के साथ उसके नस्ल / वर्ण, धर्म, जाति अथवा जेंडर के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।

C. inequalities cease to exist. असमानताएँ समाप्त हो गईं। 

D. it ensures fair opportunities and a life of dignity for all the citizens. यह समस्त नागरिकों के लिए निष्पक्ष अवसर तथा गौरवमय जीवन सुनिश्चित करता है। 

Choose the correct options: सही विकल्प का चयन कीजिए : 

  • A, B, C and D/A, B, C और D 

  • A, B, and C / A, B और C 

  • A, B and D/A, B और D 

  • A, C and D/A, C और D 

Question 7:

Which one of the following is not true for Mahajanapadas regarding the collection of regular taxes ? 

निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपदों के नियमित रूप से कर वसूलने के संदर्भ में सही नहीं है? 

  • hunters and gatherers also had to provide produce to the Raja. / आखेटकों तथा संग्राहकों को भी जंगल से प्राप्त वस्तुएँ राजा को देनी होती थीं। 

  • There were taxes on goods that were bought and sold, through trade. / व्यापार में खरीदी व बेची जाने वाली वस्तुओं पर कर लगाया जाता था। 

  • Herders were expected to pay taxes in the form of animals and animal produce./चरवाहों को जानवरों या उनके उत्पाद के रूप में कर देना पड़ता था ।

  • Usually tax on crops was fixed at (half) ½ of what was produced.

    ज्यादातर फसलों पर कर उपज का ½ (आधा) हिस्सा निर्धारित होता था । 

Question 8:

Choose the correct statement : 

सही वाक्य का चयन करें: 

  • Science is a blend of logic and imagination. विज्ञान तर्क और कल्पनाओं का मिश्रण है । 

  • Only science can inculcate values among students./सिर्फ विज्ञान विद्यार्थियों में मूल्यों का विकास कर सकता है। 

  • Science is all about the experimentation विज्ञान में प्रयोग ही सब कुछ है। 

  • Science is a process and not a product. विज्ञान एक प्रक्रिया है, उत्पाद नहीं । 

Question 9:

According to National Curriculum Framework 2005 tesching and learning methods in mathematics at primary level should focus on:

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर, गणित में, शिक्षण और अधिगम विधियों केन्द्रित होनी चाहिए।

(A) explorations of various patterns in mathematics / गणित में विभिन्न प्रतिमानों की खोज पर

(B) developing the skills of estimation and approximation among learners / शिक्षार्थियों में अनुमान एवं सन्निकटन के कौशलों के विकास पर

C) informal ways of learning_like_games, soking puzzles, etc / अधिगम की अनौपचारिक विधियों जैसे खेल, पहेली हल करने, इत्यादि पर

(D) rigorous problem-solving / परिशुद्ध समस्या समाधान पर

Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • B, C and D / B, C और D

  • Band D / B और D

  • A, B and D / A, B और D

  • A, B and C / A, B और C

Question 10:

Amarjeet considers rules as fixed and advocates that everyone should follow rules irrespective of their personal situations. According to Lawrence Kohlberg's theory of moral development at which stage Amarjeet is at present? 

अमरजीत नियमों को स्थिर मानती है और इस बात की अनुशंसा करती है कि सभी को इन नियमों का अनुसरण करना चाहिए, चाहे उनके व्यक्तिगत स्थिति किसी भी प्रकार की क्यों ना हो। लारेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत के अनुसार, अमरजीत इस समय किस अवस्था में है? 

  • Law and order orientation / कानून और व्यवस्था उन्मुखी 

  • Good boy - Good girl orientation /अच्छा लड़का- अच्छी लड़की उन्मुखी 

  • Obedience and punished orientation/ आज्ञाकारिता और दण्ड उन्मुखी 

  • Instrumental purpose orientation / यंत्रीय उद्देश्य उन्मुखी । 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.