CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

Read the following (A) and (B) in the context of laws, and idenitify which law protects the interests of the marginalised? 

कानूनों के संदर्भ में निम्नलिखित (A) तथा (B) को पढ़िए तथा पहचानिये कि कौन-सा कानून हाशियेकृत लोगों के हित में हैं? 

(A) Law specifying that adequate safety measures be ensured in the work place. /कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को निश्चित करने वाले कानून ।

(B) Law requiring that the quality of goods ment certain prescribed standards. / चीजों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य करने वाले कानून । 

Choose the correct option :/ सही विकल्प का चुनाव कीजिए 

  • Neither (A) nor (B)/ न तो (A) और न ही (B) 

  • Both (A) and (B)/ दोनों (A) तथा (B) 

  • Only (B)/ केवल (B) 

  • Only (A)/ केवल (A) 

Question 2:

Which of the following is a Megalithic site? 

निम्नलिखित में से कौन सा महापाषाण युगीन स्थल है ? 

  • Daojali Hading / दाओजली हेडिंग

  • Mehrgarh / मेहरगढ़ 

  • Brahmagiri / ब्रह्मगिरि 

  • Bhimbetka / भीमबेटका 

Question 3:

Prince Charles mountains, which is associated with iron ore is located in: 

लौह अयस्क से सम्बद्ध प्रिंस चार्ल्स पर्वत अवस्थित है- 

  • North America/उत्तर अमेरिका में 

  • Antarctica / अंटार्कटिका में 

  • Australia / ऑस्ट्रेलिया में 

  • South America / दक्षिण अमेरिका में 

Question 4:

Dr. Bhim Rao Ambedkar converted to which religion in search of equality? 

समानता की खोज में डा. भीम राव अंबेडकर ने धर्म परिवर्तन कर किस धर्म को अपनाया? 

  • Christianity/ इसाई धर्म

  • Islam /इस्लाम 

  • Buddhism / बौद्ध धर्म 

  • Jainism जैन धर्म 

Question 5:

Which of the following plantations are found in the tropical regions of the world? 

निम्नलिखित में से कौन सी रोपण कृषि विश्व के उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में पाई जाती है? 

(A) Rubber in Malaysia / मलेशिया में रबड़

(B) Coffee in Brazil / ब्राजील में कॉफी

(C) Tea in India / भारत में चाय 

(D) Maize in Canada / कनाड़ा में मक्का 

  • Only (A) and (C) / केवल (A) और (C) 

  • Only (B), (C) and (D)/केवल (B), (C) और (D)

  • Only (A), (B) and (C) / केवल (A), (B) और (C)

  • Only (A); (C) and (D)/केवल (A), (C) और (D)

Question 6:

What is the more popular name for the Council of States in India? 

काउंसिल ऑफ स्टेट्स का भारत में ज्यादा प्रचलित नाम क्या है? 

  • Vidhan Sabha / विधान सभा 

  • Sansad / संसद 

  • Rajya Sabha / राज्य सभा 

  • Lok Sabha / लोक सभा 

Question 7:

Tropic of Cancer, Equator and Tropic of Capricorn do not pass through which of the following continent/s? 

कर्क रेखा, विषुवत रेखा और मकर रेखा निम्नलिखित में से किन महाद्वीप / महाद्वीपों से नहीं गुजरती है ? 

  • North America and Antarctica / उत्तर अमेरिका और अंटार्कटिका 

  • Australia and Antarctica/आस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका 

  • Europe and Antarctica / यूरोप और अंटार्कटिका

  • Only Antarctica / केवल अंटार्कटिका 

Question 8:

Consider the following statements (A) and (B) about the winds: 

पवनों के बारे में दिए गए निम्न दो कथनों (A) और (B) पर ध्यान दें: 

(A) The wind blows from high pressure to low pressure. पवनें उच्च दाब से निम्न दाब की ओर बहती है। 

(B) Rotation of the earth is also one of the factor which affects the direction of the winds. पवनों की दिशा निर्धारण में पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना भी एक कारक के रूप में प्रभावित करता है।

Choose the correct option. सही विकल्प का चुनाव कीजिए : 

  • Both (A) and (B) are true but (B) is not the correct explanation of (A). / दोनों (A) तथा (B) सही हैं किन्तु (B), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  • (A) is true but (B) is false. / (A) सही है किन्तु (B) गलत है। 

  • (A) is false but (B) is true / (A) गलत है, किन्तु (B) सही है। 

  • Both (A) and (B) are true and (B) is the correct explanation of (A) . / दोनों (A) तथा (B) दोनों सही हैं तथा (B), (A) की सही व्याख्या है। 

Question 9:

Rosa Parks' refused to give up her seat to a White man in a bus. This was the commencement of which great movement in modern history? 

रोज़ा पार्क्स ने बस में एक श्वेत पुरुष के लिए अपनी सीट देने से इनकार किया। यह आधुनिक इतिहास में किस बड़े आन्दोलन की शुरूआत थी ? 

  • Anti- Apartheid movement in South Africa. / दक्षिण अफ्रीका का रंगभेद विरोधी आन्दोलन 

  • Civil Rights movement in United States of America. / संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक अधिकार आंदोलन 

  • Women's Suffrage movement in England./इंग्लैंड का महिला मताधिकार आन्दोलन 

  • French Revolution in France. / फ्रांस की फ्रांसीसी क्रान्ति 

Question 10:

Assessment of social science learning:

सामाजिक विज्ञान के अधिगम का आंकलनः 

  • helps find progress being made in the educational sector / शैक्षिक सेक्टर में प्रगति का पता करने में सहायक है। 

  • helps find out those with poor social skills / सामाजिक कौशल में कमजोरों का पता लगाने में सहायक होते है । 

  • helps find out the progress in learners over a period of time / एक समय अवधि में अधिगमकर्ताओं में प्रगति का पता लगाने में सहायक होते हैं। 

  • is not useful as learners are from diverse backgrounds / उपयोगी नहीं है क्योंकि अधिगमकर्ता विविध पृष्ठभूमियों से होते हैं। --: 

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT