CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

For effective learning, teachers should focus on promoting which skills in their students? प्रभावशाली अधिगम के लिए शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थियों में किन कौशलों का विकास करना चाहिए?

(i) Critical thinking/ समालोचनात्मक सोच

(ii) Creativity / सृजनात्मकता 

(iii) Problem Solving / समस्या समाधान 

(iv) Learning how to learn / कैसे सीखते हैं यह सीखना 

  • (i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv)

  • (ii) and (iii) / (ii) और (iii) 

  • (i) and (iii)/ (i) और (iii) 

  • (i), (ii) and (iii)/ (i), (ii) और (iii) 

Question 2:

Use of e-rickshaws could be considered as step towards sustainable development; 

ई-रिक्शा का प्रयोग संधारणीय विकास की ओर एक कदम के रूप में समझा जा सकता है: 

  • It contributes less towards environmental pollution then ever cycles / साइकिल की तुलना में भी यह पर्यावरण-संबंधी प्रदूषण में कम योगदान देता है ।

  • It used clean energy / यह स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करता है । 

  • It used non-renewable sources of energy / यह ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करता है। 

  • It used physical labour of the rickshaws pullers / यह रिक्शा चालकों को शारीरिक श्रम का उपयोग करता है 

Question 3:

There are 45 lakh people above 45 years, then how many persons are there in the age group 16-30 years.

45 वर्ष से अधिक वाले 45 लाख लोग हैं, तो 16-30 वर्ष के आयु वर्ग में कितने व्यक्ति हैं?

CTET Level -2 (30 June 2024) 1

  • 27 lakh / 27 लाख

  • 36 lakh / 36 लाख

  • 33 lakh / 33 लाख

  • 25 lakh / 25 लाख

Question 4:

In the context of teaching of topic 'sound', read the following statements and choose the correct option : 

'ध्वनि' को पढ़ाने के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और सही विकल्प का चुनाव करें। 

Assertion (A): The teacher should expose the students to various kinds of vibrating bodies.

अभिकथन (A) : शिक्षक को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को कंपन करती विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से परिचित करवाएं। 

Reasoning (R): Observation is an important process skill in teaching-learning of science.

कारण (R) : विज्ञान की शिक्षण अधिगम में अवलोकन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया कौशल है। 

  • (A) is true but (R) is false. (A) सही है पर (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are false. दोनों (A) और (R) गलत है। 

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / दोनों (A) और (R) सही है पर (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / दोनों (A) और (R) सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है 

Question 5:

Teachers can encourage students to become mastery-oriented learners by : 

शिक्षकों को अपनी कक्षा में महारत उन्मुख विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए क्या करना चाहिए? 

  • inculcating love and joy in the process of learning. / सीखने की प्रक्रिया में आनंद व खुशी की अनुभूति महसूस करवाना। 

  • inculcating fear and stress to avoid failure./असफलता से बचने के लिए उनमें डर व तनाव पैदा करना । 

  • overemphasising scoring high marks. / उच्च अंक प्राप्त करने पर अधिक जोर देना 

  • encouraging children to win all competitions./विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताएँ जीतने के लिए प्रोत्साहित करना । 

Question 6:

भाषा - आकलन संबंधित है- 

  • कक्षा में शिक्षार्थियों की श्रेणी का पता करने से 

  • शिक्षार्थियों की उपलब्धि के मापन से 

  • शिक्षार्थी की भाषा प्रवीणता का मापन 

  • उनके सम्पूर्ण अथवा योगात्मक आकलन का मापन 

Question 7:

सीखने के प्रतिफलों का उद्देश्य क्या है? 

  • कंठस्थीकरण के माध्यम से भाषा सीखना

  • उद्देश्यों के लिए भाषा के प्रयोग को सीखना

  • लेखन के लिए भाषा एक उपकरण के रूप में 

  • सर्वप्रथम भाषा के नियम सीखना 

Question 8: CTET Level -2 (30 June 2024) 3

  • 6

  • 2

  • 0

  • 4

Question 9:

While discussing the topic of reservation a teacher has to focus on the following ideas:

आरक्षण के विषय पर चर्चा के समय एक शिक्षक को निम्नलिखित विचारों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये ।

(A) Equality / समानता 

(B) Equity / समता 

(C) Justice / न्याय 

(D) Stereotypes / रूढ़िवादिता

option / उपयुक्त विकल्प चुनें। 

  • (A), (B) and (C) / (A), (B) और (C)

  • (C) and (D)/ (C) और (D) 

  • (A) and (C) / (A) और (C) 

  • (A), (B) and (D)/ (A), (B) और (D) 

Question 10:

.A teacher divides the class in small groups and asks them to discuss and present their views on "Save Environment". Students are free to plan and present their choice and creativity. The teacher is facilitating them as and when required.Which approach/method is followed in the class?

  • Structural approach

  • Constructivist approach

  • Natural approach

  • Deductive approach

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.