CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

Use of e-rickshaws could be considered as step towards sustainable development; 

ई-रिक्शा का प्रयोग संधारणीय विकास की ओर एक कदम के रूप में समझा जा सकता है: 

  • It used physical labour of the rickshaws pullers / यह रिक्शा चालकों को शारीरिक श्रम का उपयोग करता है 

  • It used non-renewable sources of energy / यह ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करता है। 

  • It used clean energy / यह स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करता है । 

  • It contributes less towards environmental pollution then ever cycles / साइकिल की तुलना में भी यह पर्यावरण-संबंधी प्रदूषण में कम योगदान देता है ।

Question 2:

A teacher wants to know the changing pattern of students learning and development. Which kind of assessment is suitable? 

एक अध्यापिका छात्रों के सीखने और उनके विकास के बदलते स्वरूप को जानता चाहती है। इसके लिए किस तरह का आंकलन उचित रहेगा? 

  • Weekly test/साप्ताहिक परीक्षा 

  • Monthly test/मासिक परीक्षा 

  • Portfolios / पोर्टफोलियो 

  • Term end test/सत्र के अन्त में परीक्षा

Question 3:

To explain about the health sector to your learners, you plan a visit with students it a nearly government hospital because: 

अधिगमकर्ताओं को स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में समझने के लिए, अपने विद्यार्थियों के साथ एक पास के सरकारी अस्पताल का भ्रमण करने की योजना बनाई क्योंकिः

(A) it will given first hand experience to students / यह विद्यार्थियों को एकदम नया अनुभव देगा। 

(B) it is in close proximity to your school / यह आपके विद्यालय के एकदम निकट है। 

(C) it will be an outing for the students /यह विद्यार्थियों के लिए बाहर घूमने जैसा होगा । 

(D) it will make students aware about government schemes / यह विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत करायेगा। 

Choose the correct options/सही विकल्प चुनेः

  • Only (C) and (D)/केवल (C) और (D) 

  • Only (B) and (C)/केवल (B) और (C)

  • Only (A) and (D)/केवल (A) और (D)

  • Only (A)/ केवल (A) 

Question 4:

At the upper primary stage the main focus of Social science is to: 

उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान का ध्यान मुख्य रूप में केन्द्रित होता है: 

(A) Introduce the student to contemporary issues and problems /विद्यार्थियों को समकालीन मामलों एवं समस्याओं से परिचित करने पर 

(B) Developing proper perspective related to issues concerning environment, resources and development / पर्यावरण संसाधानों व विकास के मामलों से संबंधित सही दृष्टिकोण को विकसित करने पर 

(C) Emplacing the concepts of plurality and change through study of Indian history / भारतीय इतिहास के अध्ययन के माध्यम से बहुल वाद एवं परिवर्तन की संकल्पनाओं पर बल देने पर 

Choose the correct option / सही विकल्प चुनें:

  • (A) and (C) / (A) और (C) 

  • (A) and (B) / (A) और (B) 

  • (A), (B) and (C)/ (A), (B) और (C)

  • (C) and (A) / (C) और (A) 

Question 5:

Fill in the blank / रिक्त स्थान भरे । 

Midday meal scheme helped in reducing _______prejudices in schools. 

मध्याह्न भोजन योजना ने स्कूलों में _______ पूर्वाग्रहों को कम करने में सहायता करें। 

  • Gender / लैंगिक 

  • Caste / जातीय 

  • Regional / क्षेत्रीय 

  • Class / वर्गीय 

Question 6:

Which fundamental right has been reported by the Supreme Court to include within its fold the right to livelihood? 

उच्चतम न्यायालय ने किस मौलिक अधिकार का विस्तार करते हुए, जीविका के अधिकार को उसका एक अंग बताया है? 

  • Right to life / जीवन का अधिकार 

  • Right against exploitation / शोषण के विरुद्ध अधिकार 

  • Right to equality / समानता का अधिकार

  • Right to freedom / स्वतंत्रता का अधिकार

Question 7:

Rajeev owns 15 acres of fertile land. He got a loan of one lakh rupees for buying seeds from a government bank. He most likely belong to a family of : 

राजीव के पास 15 एकड़ उर्बर ज़मीन है। उसे एक लाख रुपये का ऋण बीज खरीदने के लिए सरकार बैंक से मिला। वह संभवतः किस परिवार से है ? 

  • Large farmers / बड़े किसान 

  • Small formers / छोटे किसान 

  • Agricultural workers / खेत मजदूर 

  • Shopkeepers / दुकानदार 

Question 8:

Which among the following would be called self-employed? 

निम्नलिखित में से कौन स्वरोजगार में संलग्न हैं? 

  • A rickshaw puller / एक रिक्शा चलाने वाला 

  • A cosmetic brand sales women / एक सौन्दर्य प्रसाधन ब्रांड की विक्रेता 

  • A cell centre employee / एक कॉल सेन्टर का कर्मचारी

  • A government factory worker / एक कपड़े के कारखाने में काम करने वाला श्रमिक 

Question 9:

Which among the following statement is not correct about urban administration in India?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत में नगर प्रशासन के संबंध में सही नहीं है? 

  • Municipal corporation collect Property taxes / नगर निगम संपत्ति कर की उगाही करते है । 

  • Big cities have Municipal Councils / बड़े शहरों में नगर पालिकाएँ होती है । 

  • Municipal Corporations manage school and hospitals in cities/ नगर निगम शहरों में स्कूल एवं अस्पतालों का प्रबंधन करते हैं। 

  • A ward councilor is and elected member/निगम पार्षद एक चुना हुआ सदस्य होता है । 

Question 10:

What step should be taken so that a potential resource could be utilised in near future?

संभाव्य संसाधन का निकट भविष्य में इस्तेमाल हो सके, इसके लिए कौन सा कथन उठाया जाना चाहिए। 

  • By making polities regarding the use of that resource/उस संसाधन के इस्तेमाल को लेकर नीति बनाकर 

  • By minimising the depletion of natural a resource/प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण को कम करके

  • By increasing the level of associated technology/संसाधन से जुड़ी हुई प्रौद्योगिकी के स्तर को बढ़ाकर 

  • By making awareness in society / समाज में जागरूकता फैलाकर 

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit