CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

All of the following are acceptable features of inquiry approach to science teaching except :

विज्ञान के शिक्षण के जाँच-पड़ताल आधारित अधिगम के लिए निम्न में से किसके सिवाय सभी स्वीकृत गुणधर्म हैं- 

  • It places great confidence in children's ability to make sense of their world बच्चों के अपने संसार को समझने में बच्चों की क्षमता में इसका गहरा विश्वास है । 

  • It views children as 'young explorers' यह बच्चों को 'नूतन अन्वेषकों' के रूप में देखता है । 

  • It recognises that children cannot be expected to argue and reason like scientists/ यह समझता है कि बच्चों से वैज्ञानिकों की तरह बहस करने और कारण ढूँढ़ने की अपेक्षा नहीं की जा सकती ।

  • It sees direct contact with the natural world as a necessary step / यह प्राकृतिक संसार के साथ सीधे सम्पर्क को एक आवश्यक चरण के रूप में देखता है।

Question 2: CTET Level -2 (30 June 2024) 1

  • 45 व 15 वर्ष

  • 35 व 20 वर्ष

  • 50 व 20 वर्ष

  • 40 व 25 वर्ष

Question 3:

Which among the following is / are true about mathematical games?

A. Mathematical games are like open-ended play.

B. Mathematical games are governed by a set of rules and have a clear underlying structure.

C. Mathematical games have specific mathematical cognitive objectives.

Choose the correct option:

गणितीय खेलों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से सत्य है/हैं?

A. गणितीय खेल आम दिनचर्या वाले खेलों के समान हैं।

B. गणितीय खेल नियमों के समुच्चय द्वारा संचालित होते हैं और उनमें एक स्पष्ट संरचना होती है।

C. गणितीय खेलों के विशिष्ट गणितीय संज्ञानात्मक उद्देश्य होते हैं।

सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and C / A और C

  • Only C / केवल C

  • B and C / B और C

  • A and B / A और B

Question 4:

A body moving with uniform speed is at point X1 at time t1. A body moving with uniform speed goes from point X1 in time t1 to point X2 in time t2. Which statement is false for this motion?

एक पिण्ड एक समान गति से t1 समय में X1 बिन्दु पर है । एक समान गति से गतिमान पिण्ड t1 समय में X1 बिन्दु से t2 समय में X2 बिन्दु पर जाता है। इस गति के लिए कौन-सा कथन असत्य है ? 

  • t2- t1 का मान अधिक होने पर वेग का मान कम हो जाएगा क्योंकि वेग प्राप्त किया जाता है t2-t1 से भाग देने पर When the value of t2-t1 is high, the value of velocity will decrease because velocity is obtained by dividing t2-t1.

  • t1 व t2 पर वेग का मान एक समान रहेगा। The value of velocity will remain the same at t1 and t2.

  • X2 - X1 का मान अधिक होने पर वेग का मान समान होगा जैसा कि कम मान के लिए होता है When the value of X2-X1 is high, the value of velocity will remain the same as for low values.

  • t1 व t2 समयान्तराल में तय की गई वास्तविक दूरी विस्थापन के परिमाण के बराबर है । The actual distance covered in the time interval t1 and t2 is equal to the magnitude of displacement.

Question 5:

कश्चिद् अध्यापकः स्वछात्रान् पाठ्यं तूष्णीं पठितुं कथयति। अध्यापकरूपेण स छात्रान् निर्दिशेत् –

  • पाठ्ये प्रयुक्ताः व्याकरणनियमाः रेखाक्तिव्या तथा तेषु विशेषं ध्यानं दातव्यम् ।

  • यदि ते कमपि शब्दं कठिनम् अनुभवन्ति, तदा ते अध्यापकं अगच्छन्तु।

  • यदि ते पाठ्यस्य अर्थबोधं कर्तुं न शक्नुवन्ति तदापि पाठ्यं निर्दिष्टकाले पठितव्यम् ।

  • प्रकरणानुसारं नवीनशब्दानां अर्थाः निष्कृष्टव्या तथा अर्थावबोधेन सह पठितव्याः ।

Question 6:

Dr. Bhim Rao Ambedkar converted to which religion in search of equality? 

समानता की खोज में डा. भीम राव अंबेडकर ने धर्म परिवर्तन कर किस धर्म को अपनाया? 

  • Buddhism / बौद्ध धर्म 

  • Jainism जैन धर्म 

  • Christianity/ इसाई धर्म

  • Islam /इस्लाम 

Question 7:

कश्चिद् अध्यापकः छात्रान् शीघ्रतया पाठ्यविषयम् अवलोकयितुम् कथयति यत् लेखं शीर्षकं दीयेत् । तस्य ध्यानं कस्यां पठनपद्धत्यां केन्द्रितम् अस्ति ?

  • विहंगावलोकनम्

  • परिवीक्षणम्

  • सम्बन्ध-स्थापनम्

  • तुलनायाम्

Question 8:

भाषा अधिगम में 'बोधगम्य निवेश' से क्या तात्पर्य है?

  • बच्चों को उनकी भाषा के वर्तमान स्तर के समान का ही भाषा निवेश देना 

  • कथावाचन शिक्षाशास्त्र के माध्यम से भाषा अधिगम को रुचिकर बनाना 

  • बच्चों को लक्ष्य भाषा में संलग्न होने के अधिकतम अवसर देना 

  • बच्चों को उनकी भाषा के वर्तमान स्तर से एक स्तर ऊपर का भाषायी निवेश देना 

Question 9:

What is the more popular name for the Council of States in India? 

काउंसिल ऑफ स्टेट्स का भारत में ज्यादा प्रचलित नाम क्या है? 

  • Rajya Sabha / राज्य सभा 

  • Sansad / संसद 

  • Vidhan Sabha / विधान सभा 

  • Lok Sabha / लोक सभा 

Question 10:

The statement "All right angles are equal" is a:

'सभी समकोण बराबर होते हैं' यह कथन हैं एक

  • Estimate / अनुमान

  • Theorem / प्रमेय

  • Identity / सर्वसमिका

  • Assumption /अभिधारणा

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.