Question 1:
An imaginary line drown on a globe to divide it into two equal parts is known as the ________
ग्लोब को दो बराबर भागों में बॉटने के लिए खीची गई काल्पनिक रेखा को ______ कहा जाता है।
Question 2:
Sea caves are formed in coastal areas. Select the suitable reason for formation of sea caves :
तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती हैं। समुद्री गुफाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त कारण का चयन कीजिए:
Question 3:
A teacher takes students of upper primary classes to the District Court, after finishing the lesson on 'Criminal Justice System'. Which of the following objectives is/are most appropriate for the visit?
आपराधिक न्याय प्रणाली' का पाठ खत्म होने पर, एक शिक्षक उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को जिला न्यायालय ले जाता है। यह अवलोकन निम्नलिखित में से कौन - सा / से उद्देश्य पूरा करता/ते है/हैं?
(A) To provide experience of the functioning of courts and interact with lawyers, judges and staff on the roles they play. / न्यायालयों के प्रकार्य का अनुभव करना तथा वकीलों, न्यायाधीशों और कर्मचारियों की भूमिकाओं पर बातचीत करना ।
(B) To show the challenges of seeking justice and create awe of the system. / न्याय पाने में आने वाली चुनौतियों को दिखाना तथा व्यवस्था के बारे में भय पैदा करना।
(C) To scare students by showing difficulties faced by those implicated in various cases and encourage law keeping /विभिन्न मुकदमों में फँसे लोगों की परेशानियों को दिखाकर विद्यार्थियों को डराना और उन्हें कानून मानने के लिए प्रोत्साहित करना ।
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए :
Question 4:
Read the following statements and choose the correct option :
निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
Assertion/अभिकथन (A) : Social Science has a strong correlation with Arts. /सामाजिक विज्ञान का कला के साथ परस्पर दृढ़ संबंध है
Reason / तर्क (R) : Paintings, sculptures, prehistoric artifacts, etc. represent proof of many domains of Social Sciences.
चित्रकलाएँ, मूर्तिकलाएँ, प्रागैतिहासिक शिल्पकृतियाँ, इत्यादि सामाजिक विज्ञान की कई शाखाओं के साक्ष्य / प्रमाण को निरूपित करते हैं।
Question 5:
Natural vegetation varies from place to place. Why do evergreen tree grow near equatoria region ?
स्थान परिवर्तन से प्राकृतिक वनस्पति में भी परिवर्तन होता है। सदाबहार वृक्ष, भूमध्यवर्ती प्रदेश के समीप ही क्यों उगते हैं?
Choose the appropriate reason from the following : / निम्नलिखित में से उपयुक्त का चयन कीजिए :
Question 6:
During a class activity, the teacher asked students to select dolls which identified closely with Adivasis. Most of the students picked up dolls wearing colourful clothes, head gear and in dancing postures. What does this behaviour demonstrate ?
एक कक्षा गतिविधि के समय, शिक्षक ने विद्यार्थियों से आदिवासियों जैसी दिखने वाली गुड़िया का चयन करने के लिए कहा। अधिकांश विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुई, सिर पर मुकुट लगाए और नृत्य मुद्रा वाली गुडियाँ उठा ली। यह व्यवहार क्या दिखाता है ?
Question 7:
Which among the following services can be included in the 'Public Services'?
निम्नलिखित में से किन सेवाओं को 'सार्वजनिक सेवाओं' में सम्मिलित किया जा सकता है ?
A. Police Services/ पुलिस सेवाएँ
B. Judicial Services / न्यायिक सेवाएँ
C. Educational Services/शैक्षिक सेवाएँ
D. Constructions Services / निर्माण सेवाएँ
Choose the correct option: सही विकल्प का चयन कीजिए :
Question 8:
After introducing the concept of discrimination, in a middle level social science classroom a teacher wants her student to engage in critical inquiry about discrimination faced by people at lower social stratum. Which of the following activity /activities should find place in her lesson plan
भेदभाव के संप्रत्यय का परिचय देने के पश्चात एक माध्यमिक स्तर की सामाजिक विज्ञान की कक्षा में शिक्षिका विद्यार्थियों को 'निम्न सामाजिक स्तर के लोगों द्वारा अनुभव किए जाने वाले भेदभावों' की समीक्षात्मक जाँच में संलिप्त करना चाहती है। निम्न में से कौनसी गतिविधि/गतिविधियाँ उनकी पाठ योजना में स्थान पा सकती हैं?
(A) Organizing debate on this topic / दिए गए विषय पर वाद-विवाद का आयोजन करना
(B) Delivering a lecture on 'What is discrimination / भेदभाव क्या है' पर एक व्याख्यान देना
(C) Collection of newspaper articles on discrimination / भेदभाव से संबंधित अखबार के लेखों को एकत्र करना
Question 9:
Consider the following statements with respect to the role and responsibility of a social science teacher and select the correct option/
एक सामाजिक विज्ञान शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारी के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें।
(A) She should keep students entertained with activities and projects / उसे विद्यार्थियों का गतिविधियों और परियोजनाओं के साथ मनोरंजन करना चाहिए
(B) She should be well informed educator who keeps herself upto date with the contemporary events and issues / उसे एक ऐसा शिक्षक होना चाहिए जो समकालीन घटनाओं और मुद्दों के ज्ञान से खुद को सूचित रखती हो
(C) Ensure outcome based classroom environment to learners / शिक्षार्थियों के लिए नतीजा आधारित कक्षा वातावरण सुनिश्चित करें
Question 10:
With regard to Weaver's Cooperative, consider the following statements and choose the correct option.
बुनकर सहकारी संस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए।
Statement (I) : Weaver's cooperative increases the dependence of the weavers on the merchants to earn a higher income.
कथन (I) : बनुकर सहकारी संस्था अधिक आय अर्जित करने के लिए बुनकरों की व्यापरियों पर निर्भरता बढ़ा देते हैं।
Statement (II) : In a cooperative, weavers with common interests come together and work for their mutual benefit.
कथन (II) : एक सहकारी संस्था में, बुनकर जिनका हित समान होता है, इकट्टे होकर परस्पर लाभ के लिए काम करते हैं।