How can a teacher facilitate learning in a constructivist classroom?
एक शिक्षिका रचनावादी कक्षा में सीखने को कैसे सुसाधित कर सकती है?
By asking children to do repeated drill and practice / बच्चों को बारम्बार वेधन व अभ्यास करने को कहकर ।
By punishing the children who seem disinterested / जो बच्चे अरूचि दिखाते हैं उन्हें सज़ा देकर ।
By dictating the answers to the questions in the textbook / पाठ्यपुस्तक के सवालों के उत्तर निर्देशित करके ।
By making the process of teaching learning interesting and interactive / सीखने सीखाने की प्रक्रिया को दिलचस्प व संवादात्मक बनाकर।
एक शिक्षिका रचनावादी कक्षा में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को दिलचस्प व संवादात्मक बनाकर अधिगम को सुसाधित कर सकती है। रचनावादी कक्षा शिक्षा के रचनावादी दृष्टिकोण से संबंधित है जो चर्चाओं और परियोजनाओं में शिक्षार्थियों को शामिल करके सहयोगी शिक्षा को प्राथमिकता देती है अतः ऐसी कक्षा में शिक्षिका सहयोग आधारित अधिगम कराते हुए शिक्षार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती है और शिक्षार्थियों को कार्य करने के लिए सीखने की अपनी रणनीति को बढ़ावा देने की अनुमति देती है जिससे वे अर्थपूर्ण अधिगम कर सकें ।
Question 2:
It is important to include children from disadvantaged and deprived backgrounds in the classroom discussion because:
वंचित और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को कक्षा की चर्चाओं में शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि :
Such children do not have any potential to learn. / ऐसे बच्चों में सीखने की क्षमता नहीं होती ।
These children are to be pitied and we should adopt a sympathetic attitude towards them./इन बच्चों पर दया करनी चाहिए और हमें उनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए।
Every child has a right to education and the teacher should involve all the children irrespective of their socio-economic cultural and religious context. / प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और शिक्षक को सभी बच्चों को शामिल करना चाहिए, चाहे उनका सामाजिक-आर्थिक सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भ कुछ भी हो ।
These children are 'stupid' and should not be allowed to mix with other children. / ये बच्चे 'बेवकूफ' है ओर इन्हें दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने नहीं देना चाहिए।
वंचित और वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को कक्षा की चर्चाओं में शामिल करना महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और शिक्षक को सभी बच्चों को शामिल करना चाहिए, चाहे उनका सामाजिक-आर्थिक सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भ कुछ भी हो ।
Question 3:
The heat from burning of wood in a room spreads to corner of the room. Identify the process (es) by which heat is transferred?
किसी कमरें में लकड़ी के जलने से उत्पन्न ऊष्मा कमरे के कोनों तक फैल जाती है। उस मुख्य प्रक्रिया की पहचान करिए जिससे ऊष्मा का स्थानांतरण हो जाता है-
Only convection / केवल संवहन
Only Conduction. /केवल चालन
Conduction and convection/चालन और संवहन
Convection and Radiation. / संवहन और विकिरण
ऊष्मा का एक स्थान से दूसरे स्थान में अथवा एक वस्तु से दूसरी वस्तु में ताप के अंतर के कारण जाने की प्रक्रिया को ऊष्मा का स्थानांतरण कहते हैं।
ऊष्मा का स्थानान्तरण तीन विधियों द्वारा होता है।
(1) चालन, (2) संवहन, (3) विकिरण
(1) चालन - चालन विधि द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण केवल ठोस में होता है।
(2) संवहन - संवहन विधि द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण द्रव और गैसों में होता है।
(3) विकिरण - विकिरण विधि में ऊष्मा के स्थानान्तरण हेतु माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
सभी गर्म पिण्ड विकिरणों के रूप में ऊष्मा विकरित करते हैं क्योंकि विकिरण विधि में माध्यम विद्यमान हो या न हों। विकिरण द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण होता है। जैसे- हीटर के सामने बैठने से हमें ऊष्मा प्राप्त होती है।
अतः लकड़ी के जलने पर पूरे कमरे में ऊष्मा का स्थानान्तरण संवहन और विकिरण द्वारा होगा।
Question 4:
For effective learning, teachers should focus on promoting which skills in their students? प्रभावशाली अधिगम के लिए शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थियों में किन कौशलों का विकास करना चाहिए?
(i) Critical thinking/ समालोचनात्मक सोच
(ii) Creativity / सृजनात्मकता
(iii) Problem Solving / समस्या समाधान
(iv) Learning how to learn / कैसे सीखते हैं यह सीखना
(i), (ii), (iii) and (iv) / (i), (ii), (iii) और (iv)
(i), (ii) and (iii)/ (i), (ii) और (iii)
(i) and (iii)/ (i) और (iii)
(ii) and (iii) / (ii) और (iii)
अधिगम की प्रभावशीलता ऐसी होनी चाहिए जो बच्चों के लिए सार्थक हो, ताकि वे जो कुछ भी सीखते हैं उसका उपयोग कर सकें। प्रभावशाली अधिगम के लिए शिक्षिकाओं को अपने विद्यार्थियों में निम्न कौशलों का विकास करना चाहिए-
* समालोचनात्मक सोच * सृजनात्मकता
* समस्या - समाधान * कैसे सीखते हैं यह सीखना ।
Question 5:
Consider the following statements about aerobic respiration :
ऑक्सी श्वसन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. माइटोकॉण्ड्रिया में होने वाले ऑक्सी श्वसन के दौरान ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद पायरुवेट कोशिका द्रव्य से माइटोकॉण्ड्रिया में परिवहन किया जाता है। During aerobic respiration taking place in mitochondria, the end product of glycolysis, pyruvate, is transported from the cytoplasm to the mitochondria.
2. ऑक्सी- श्वसन में पूर्ण ऑक्सीकरण नहीं होता है। Complete oxidation does not occur in aerobic respiration.
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? Which of the above statements is/are correct?
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
केवल 2 Only 2
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
ऑक्सी- श्वसन वह प्रक्रिया है, जिसके द्वारा रासायनिक पदार्थों का ऑक्सीजन की उपस्थिति में पूर्ण ऑक्सीकरण होता है तथा जिसके पश्चात् कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा निकलती है।
• माइटोकॉण्ड्रिया में होने वाले ऑक्सी श्वसन के दौरान ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद पायरुवेट कोशिका द्रव्य से माइटोकॉण्ड्रिया में परिवहन किया जाता है।
अतः उपर्युक्त कथनों में केवल कथन 1 सही है।
अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।
Question 6:
छात्राणां अध्ययन-अध्यापन कार्ये निम्नलिखितेषु कक्षायां किं न साधनम् ?
बालकाः 'नदीम्' तीर्त्वा पारं गताः अर्थात् बालक नदी को तैरकर उस पार गये।
यहाँ पर बालकाः प्रथमा बहुवचन का कर्ता है। इसलिए गताः क्रिया भी बहुवचन की ही प्रयोग की गयी है ।
Question 8:
In a progressive classroom-
एक प्रगतीशील कक्षा में-
only summative assessment is followed. / केवल योगात्मक मूल्यांकन का पालन किया जाता है।
teacher-centric pedagogy is followed./शिक्षिका केंद्रित शिक्षाशास्त्र का पालन किया जाता है।
children are provided appropriate learning activities and the freedom to enhance their innate capabilities /बच्चों को उपयुक्त शिक्षण क्रियाकलाप के द्वारा अपनी जन्मजात क्षमताओं को बढ़ाने की स्वतंत्रता दी जाती हैं।
teachers are the only sources of knowledge. / शिक्षिका ही ज्ञान का एकमात्र स्त्रोत होती है।
जॉन डीवी, एक अमेरिकी दार्शनिक ने 'प्रगतिशील शिक्षा' की अवधारणा का प्रस्ताव दिया है। प्रगतिशील शिक्षा जो इस बात पर बल देती है कि शिक्षण केवल 'करके-सीखना' दृष्टिकोण से होता है इसलिए छात्रों को अपने वातावरण के साथ अनुकूलन और अधिगम के लिए अंतः क्रिया करनी चाहिए ।
प्रगतिशील कक्षा प्रगतिशील शिक्षा का एक भाग है जो हर बच्चे की क्षमता में विश्वास करती हैं।
* एक प्रगतिशील कक्षा में बच्चों को उपयुक्त शिक्षक क्रियाकलाप के द्वारा अपनी जन्मजत क्षमताओं को बढ़ाने की स्वतंत्रता दी जाती हैं ।
* प्रगतिशील शिक्षा के रूप में ज्ञान के निर्माण के लिए एक प्रगतिशील कक्षा में पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
Question 9:
निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों में सही / सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए ।
कहते हैं मनुष्य ने नौ से दस हज़ार साल पहले बौद्धिक दृष्टिकोण की खोज की थी। वह भक्ति मार्ग था । मानव इतिहास के इस दौर के लोग सबसे बुद्धिमान थे। मैंने पहले ही कहा है कि आध्यात्मिक दुनिया का महत्व बहुत अधिक है । फिर भी सापेक्ष दुनिया पूरी तरह से महत्त्वहीन नहीं है । जब सुदूर अतीत में मनुष्यों ने महसूस किया कि कर्म योग और ज्ञान योग उन्हें सच्ची प्रगति प्राप्त करने में मंदद नहीं करेंगे, तो उन्होंने तुंरत भक्ति योग को अपना लिया ।
उन्होंने अनुभव किया कि भक्ति ही उनके लिए एकमात्र मार्ग है । मनुष्य आज अपने विकसित कर्म और ज्ञान योग के कारण और भी आगे बढ़ गया है। इस प्रकार अपने पूर्वजों की तुलना में वह भक्ति के मार्ग पर चलने की आवश्यकता को अधिक तेज़ी से महसूस करेगा। यह कर्म और ज्ञान योग का उज्ज्वल पक्ष है। यानी ये दोनों योग भक्ति मार्ग को और मज़बूत करेंगे।
'सापेक्ष' का विलोम शब्द है:
निरापेक्ष
असापेक्ष
निरपेक्ष
अनापेक्ष
सापेक्ष का विलोम निरपेक्ष होगा ।
Question 10:
To practice transhumance people have often lived in ______.
ऋतु - प्रवास हेतु लोग अक्सर रहते थे ________.
cities / शहरों में
permanent settlements / स्थाई बस्तियों में
the open without shelter / खुले में बिना किसी आश्रय के
temporary settlements / अस्थाई बस्तियों में
ऋतु प्रवास हेतु लोग अक्सर अस्थाई बस्तियों में रहते थे लोगों के मौसमी आवागमन को ऋतु प्रवास कहते है । जो लोग पशु पालते है वे मौसम के अनुसार नए चारागाहों की खोज में दूसरे जगह चले जाते हैं।
बस्तियाँ स्थायी या अस्थायी हो सकती है। जो बस्तियाँ कुछ समय के लिए बनाई जाती है, उन्हें अस्थायी बस्तियाँ कहते हैं। घने जंगलों गर्म एवं ठंडे रेगिस्तानों तथा पर्वतों के निवासी अक्सर अस्थायी बस्तियों में रहते है । वे आखेट संग्रहण, स्थानांतरी कृषि एवं ऋतु प्रवास करते है ।