CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

Consider the statements (A) and (B) regarding "Natural Order Hypothesis".

(i) Errors are signs of naturalistic developmental processes.

(ii) During acquisition, similar developmental errors occur in learners in spite of any native language.

  • Both (A) and (B) are false

  •  (A) is true, (B) is false.

  • Both (A) and (B) are true.

  •  (A) is false, (B) is true.

Question 2:

भाषा - आकलन संबंधित है- 

  • शिक्षार्थी की भाषा प्रवीणता का मापन 

  • कक्षा में शिक्षार्थियों की श्रेणी का पता करने से 

  • शिक्षार्थियों की उपलब्धि के मापन से 

  • उनके सम्पूर्ण अथवा योगात्मक आकलन का मापन 

Question 3:

Consider the following statements (A) and (B) about the winds: 

पवनों के बारे में दिए गए निम्न दो कथनों (A) और (B) पर ध्यान दें: 

(A) The wind blows from high pressure to low pressure. पवनें उच्च दाब से निम्न दाब की ओर बहती है। 

(B) Rotation of the earth is also one of the factor which affects the direction of the winds. पवनों की दिशा निर्धारण में पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना भी एक कारक के रूप में प्रभावित करता है।

Choose the correct option. सही विकल्प का चुनाव कीजिए : 

  • Both (A) and (B) are true and (B) is the correct explanation of (A) . / दोनों (A) तथा (B) दोनों सही हैं तथा (B), (A) की सही व्याख्या है। 

  • (A) is true but (B) is false. / (A) सही है किन्तु (B) गलत है। 

  • (A) is false but (B) is true / (A) गलत है, किन्तु (B) सही है। 

  • Both (A) and (B) are true but (B) is not the correct explanation of (A). / दोनों (A) तथा (B) सही हैं किन्तु (B), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

Question 4:

Which one of the following is not true for Mahajanapadas regarding the collection of regular taxes ? 

निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपदों के नियमित रूप से कर वसूलने के संदर्भ में सही नहीं है? 

  • There were taxes on goods that were bought and sold, through trade. / व्यापार में खरीदी व बेची जाने वाली वस्तुओं पर कर लगाया जाता था। 

  • Herders were expected to pay taxes in the form of animals and animal produce./चरवाहों को जानवरों या उनके उत्पाद के रूप में कर देना पड़ता था ।

  • Usually tax on crops was fixed at (half) ½ of what was produced.

    ज्यादातर फसलों पर कर उपज का ½ (आधा) हिस्सा निर्धारित होता था । 

  • hunters and gatherers also had to provide produce to the Raja. / आखेटकों तथा संग्राहकों को भी जंगल से प्राप्त वस्तुएँ राजा को देनी होती थीं। 

Question 5:

In a class of diverse learners, a teacher should:

विविध पृष्ठभूमि से आए शिक्षार्थियों वाली कक्षा में अध्यापक को क्या करना चाहिए? 

  • Divide students base on their socio economic context / विद्यार्थियों के सामाजिक-आर्थिक प्रसंग के आधार पर उनका वर्गीकरण करना चाहिए। 

  • Group students base on their performance in exams/परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर विद्यार्थियों के समूह बनाने चाहिए। 

  • Practise standardised curriculum and method of assessement /मानकीकृत पाठ्यचर्या और आकलन की विधियों को अपनाना चाहिए। 

  • Set and maintain expectations of success from all / सभी से सफलता की अपेक्षाएँ करनी एवं बनाए रखनी चाहिए। 

Question 6:

A square number is divisible by 6. Then, which of the following statements need not always be true about that square number?

एक वर्ग संख्या 6 से विभाज्य है। तब, निम्न में से किस कथन का उस वर्ग संख्या के बारे में सदैव सत्य होना आवश्यक नहीं है?

  • Its square root is divisible by 3/इसका वर्गमूल 3 से विभाज्य है।

  • It is divisible by 24 / वह संख्या 24 से विभाज्य है।

  • It is divisible by 36/ वह संख्या 36 से विभाज्य है ।

  • Its square root is divisible by 6 / इसका वर्गमूल 61 से विभाज्य है।

Question 7:

दिए गए पद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।

ताड़ों पर झूलते पतंग-दिन बचपन के; 

बीत रहे बुआ के विधवा दिन बचपन के ।

अम्मा की ऐनक पर बरसों की जमी धूल,

रक्खा रामायण पर गुड़हल का एक फूल ।

दोने से निकाल कर प्रसाद दिया मंगल का,

आँखों से प्यार लगा अब छलका तब छलका।

आँचल क्यों बार-बार आँखों तक जाता है ?

आँसू का खुशियों से यह कैसा नाता है ? 

कवि और परिवार के बीच गहरा स्नेह है। यह भाव कविता की किस पंक्ति से पता चलता है ? 

  • आँखों से प्यार का छलकना 

  • ऐनक पर धूल का जमना 

  • रामायण पर रखा गुड़हल का फूल देना 

  • मंगल का प्रसाद देना 

Question 8:

Consider the following statements with respect to the role and responsibility of a social science teacher and select the correct option/

एक सामाजिक विज्ञान शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारी के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें और सही विकल्प चुनें। 

(A) She should keep students entertained with activities and projects / उसे विद्यार्थियों का गतिविधियों और परियोजनाओं के साथ मनोरंजन करना चाहिए 

(B) She should be well informed educator who keeps herself upto date with the contemporary events and issues / उसे एक ऐसा शिक्षक होना चाहिए जो समकालीन घटनाओं और मुद्दों के ज्ञान से खुद को सूचित रखती हो

(C) Ensure outcome based classroom environment to learners / शिक्षार्थियों के लिए नतीजा आधारित कक्षा वातावरण सुनिश्चित करें 

  • (A), (B), (C) /(A), (B), (C) 

  • (B) and (C)/(B) और (C) 

  • (A), (C)  / (A), (C)

  • (A), (B) and  / (A), (B)

Question 9:

.A teacher divides the class in small groups and asks them to discuss and present their views on "Save Environment". Students are free to plan and present their choice and creativity. The teacher is facilitating them as and when required.Which approach/method is followed in the class?

  • Constructivist approach

  • Deductive approach

  • Structural approach

  • Natural approach

Question 10:

______ should be the basis for a conducive classroom environment for learning

______ अधिगम के लिए उचित कक्षा वातावरण का आधार होने चाहिए 

  • Segregation and labelling / पृथक्कीकरण व नामीकरण 

  • Cooperation and collaboration / सहयोग और सहकारात्मकता 

  • Principles of conditioning and reinforcement/ अनुकूलन और पुनर्बलन के सिद्धांत 

  • Competition and individualism / प्रतिस्पर्धा और व्यक्तिवाद 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.