CTET Level -2 (30 June 2024)

Question 1:

अक्सर यह देखा गया है कि बच्चे दीवारों और कॉपियों पर आड़ी-तिरछी रेखाएँ (कीरम काँटे) बनाते हैं। इसे किस रूप में देखा जाना चाहिए ? 

  • समय की पूरी बरबादी और इस अवस्था को निरुत्साहित करना चाहिए 

  • एक बुरी आदत है और बच्चों को ऐसा करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए 

  • स्थल गत्यात्मक कौशलों के विकास का एक चरण

  • लिखना सीखने का आरंभिक चरण और इस अवस्था को प्रोत्साहित करना चाहिए 

Question 2:

Which of the following are water borne diseases: 

निम्न में से कौन-से जलजनित जीवाणु रोग हैं?

  • Typhoid. Cholera / टॉयफाइड, हैजा 

  • Malaria, Cholera / मलेरिया, हैजा

  • Malaria, jaundice / मलेरिया, पीलिया

  • Typhoid, Jaundice / टॉयफाइड, पीलिया

Question 3:

कक्षासंसाधनरूपे निम्नलिखितेषु बहुभाषीयता किम् अस्ति?

  • छात्राः विद्यालयीशिक्षां मातृभाषायां प्रारभन्ते तथा यदा ते प्रोन्नतिं कुर्वन्ति तदा ते अधिकाः भाषाः योजयन्ति ।

  • भाषिकाः सांस्कृतिकाश्च विविधताः मानकस्तरात् दूरीभवन्ति ।

  • बालकानां विविधाः भाषाकक्षायां न सान्ते नैव च प्रयोज्यन्ते ।

  • यतः छात्राः विभिन्नाभिः भाषाभिः सह विद्यालयम् आगच्छन्ति । अतः छात्राः प्रथमकक्षातः आंग्लभाषायां पाठ्यन्ते ।

Question 4:

There are 45 lakh people above 45 years, then how many persons are there in the age group 16-30 years.

45 वर्ष से अधिक वाले 45 लाख लोग हैं, तो 16-30 वर्ष के आयु वर्ग में कितने व्यक्ति हैं?

CTET Level -2 (30 June 2024) 1

  • 27 lakh / 27 लाख

  • 25 lakh / 25 लाख

  • 33 lakh / 33 लाख

  • 36 lakh / 36 लाख

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता व्याकरण अनुवाद विधि की विशेषता नहीं है? 

  • शब्द भंडार द्विभाषिक सूची के माध्यम से सिखाया जाता है

  • महान लेखकों के लंबे-लंबे लेखन को पाठ्य सामग्री के रूप में लिया जाता है। 

  • भाषा की सटीकता को बहुत महत्व दिया जाता है 

  • भाषा अधिगम का तात्पर्य शब्दों का अधिगम है 

Question 6:

कश्चिद् अध्यापकः छात्रान् शीघ्रतया पाठ्यविषयम् अवलोकयितुम् कथयति यत् लेखं शीर्षकं दीयेत् । तस्य ध्यानं कस्यां पठनपद्धत्यां केन्द्रितम् अस्ति ?

  • सम्बन्ध-स्थापनम्

  • तुलनायाम्

  • परिवीक्षणम्

  • विहंगावलोकनम्

Question 7:

एक अध्यापक एक ही समय पर सभी मानकों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की समग्र गुणवत्ता का आकलन करना चाहता है। उस अध्यापक के लिए कौन-से रूबरिक अधिक सहायक होंगे? 

  • समग्रतावादी 

  • विशिष्ट कार्य आधारित 

  • सामान्य 

  • विश्लेषणात्मक 

Question 8:

The Paramhans Mandali was founded for the abolition of ________.

परमहंस मंडली का गठन _______के उन्मूलन के लिए हुआ था। 

  • Caste system / जाति व्यवस्था 

  • Child marriage / बाल-विवाह 

  • Sati practice / सती प्रथा 

  • Honour killing / प्रतिष्ठा के लिए हत्या 

Question 9:

Which among the following is / are true about mathematical games?

A. Mathematical games are like open-ended play.

B. Mathematical games are governed by a set of rules and have a clear underlying structure.

C. Mathematical games have specific mathematical cognitive objectives.

Choose the correct option:

गणितीय खेलों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से सत्य है/हैं?

A. गणितीय खेल आम दिनचर्या वाले खेलों के समान हैं।

B. गणितीय खेल नियमों के समुच्चय द्वारा संचालित होते हैं और उनमें एक स्पष्ट संरचना होती है।

C. गणितीय खेलों के विशिष्ट गणितीय संज्ञानात्मक उद्देश्य होते हैं।

सही विकल्प का चयन कीजिए:

  • A and C / A और C

  • B and C / B और C

  • Only C / केवल C

  • A and B / A और B

Question 10:

I Which of the following quesiton will promote ciritical thinking among students? 

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्न विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को समुन्नत करेगा ? 

  • What is the Capital of Sri Lanka? / श्रीलंका की राजधानी कौन-सी है ? 

  • Which is the largest city in Asia? / एशिया में सबसे बड़ा शहर कौन-सा है ? 

  • When is teacher day celebrated in India? / भारत मे अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है ? 

  • How would you resolve water crisis in your city ? / आप अपने शहर में पानी की कमी की समस्या किस प्रकार सुलझाएगें ? 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.