Read the given passage and answer the questions that follow.
1. We were walking across the garden when my daughter spotted a cluster of familiar red flowers. She pulled me to one side and then, looking excitedly at me as though she had a secret to share, she pulled me down to her height and whispered in my ears. I shot up straight almost as soon as she had finished her sentence. With my mouth ajar, I was about to tell her that it was probably not a good idea to do when I was transported to the time when I was around her age.
2. It had been a rather long day from school and I was dead tired. I was walking along the pathway that was lined with many ixora plants when my friend grabbed me by the arm. Before I could do anything, he gleefully plucked a single flower from the cluster and showed it to me. Unimpressed, I was not about to be swayed by a puny flower and was about to admonish him when he turned the flower upside down to show me a tiny almost invisible thread-like thing that protruded out from its stalk.
3. He pulled the faint yellowish thread and right at the end of it, a tiny drop of nectar appeared. At least, that was what I think it was, as it was really quite sweet. That day we raided the ixora plants. We really had a lot of fun. I could still taste the sweetness till today. My daughter's urgent tug brought me back to reality. I turned to my daughter and decided that she too needed to know the joy of tasting sweet nectar from beautiful blooms.
In Para 1, according to the mother it was not a good idea to:
walk in the garden the whole day long
raid the ixora plants
walk along the pathway alone
taste sweet nectar from flowers
दिये गये passage के अनुसार विकल्प (a) सही है।
According to the mother it was not a good idea to – taste sweet nectar from flowers
जबकि अन्य विकल्प good idea of mother -
*Raid the ixora plants.
* Walk in the garden the whole day long.
*Walk along the pathway alone.
Question 2:
Prince Charles mountains, which is associated with iron ore is located in:
लौह अयस्क से सम्बद्ध प्रिंस चार्ल्स पर्वत अवस्थित है-
North America/उत्तर अमेरिका में
Australia / ऑस्ट्रेलिया में
Antarctica / अंटार्कटिका में
South America / दक्षिण अमेरिका में
लौह अयस्क से सम्बद्ध प्रिंस चार्ल्स पर्वत अंटार्कटिका में अवस्थित है।
Question 3:
40 व 25 वर्ष
50 व 20 वर्ष
45 व 15 वर्ष
35 व 20 वर्ष
Question 4:
Which among the following would be called self-employed?
निम्नलिखित में से कौन स्वरोजगार में संलग्न हैं?
A government factory worker / एक कपड़े के कारखाने में काम करने वाला श्रमिक
A rickshaw puller / एक रिक्शा चलाने वाला
A cosmetic brand sales women / एक सौन्दर्य प्रसाधन ब्रांड की विक्रेता
A cell centre employee / एक कॉल सेन्टर का कर्मचारी
स्वरोजगार का अर्थ स्वयं अपने लिए रोजगार का सृजन करना और दूसरे की नौकरी न करने से है। इस प्रकार एक रिक्शा चलाने वाला स्वरोजगार के अन्तर्गत आएगा। स्वरोजगार के निम्न लाभ है-
(1) व्यक्ति पर कोई नियंत्रण नहीं होने से स्वतंत्र होकर काम करता है।
(2) जीविका के लिए एक माध्यम तैयार हो जाता है ।
(3) स्वरोजगार को दो फायदें है कार्य के साथ-2 घर का भी ठीक से देखरेख हो जाता है
Question 5:
Assessment of social science learning:
सामाजिक विज्ञान के अधिगम का आंकलनः
is not useful as learners are from diverse backgrounds / उपयोगी नहीं है क्योंकि अधिगमकर्ता विविध पृष्ठभूमियों से होते हैं। --:
helps find out those with poor social skills / सामाजिक कौशल में कमजोरों का पता लगाने में सहायक होते है ।
helps find progress being made in the educational sector / शैक्षिक सेक्टर में प्रगति का पता करने में सहायक है।
helps find out the progress in learners over a period of time / एक समय अवधि में अधिगमकर्ताओं में प्रगति का पता लगाने में सहायक होते हैं।
सामाजिक विज्ञान में अधिगम का आकलन एक समय अवधि में अधिगमकर्ताओं में प्रगति का पता लगाने में सहायक होते हैं। आकलन का उद्देश्य न केवल अधिगम का मूल्यांकन है, बल्कि 'अधिगम के लिए आकलन' पर भी ध्यान केन्द्रित करना है। आकलन शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है और आवश्यक रूप से यह छात्र अधिगम की निरंतर वृद्धि के लिए एक उपकरण है। अधिगम के लिए आकलन आमतौर पर यह प्रगति में शिक्षकों को अपने छात्रों की प्रगति की निगरानी करने और तद्नुसार निर्देशों को संसोधित करता है ।
Question 6:
A teacher can address conceptual errors in mathematics by:
एक अध्यापिका गणित की अवधारणाओं से संबंधित त्रुटियों को कैसे संबोधित कर सकती है?
focusing on formal algorithm in the class / कक्षा में औपचारिक कलनविधि पर बल देकर
using summative assessment strategies / योगात्मक आकलन युक्तियों का उपयोग करके
solving many questions herself in the class/ कक्षा में बहुत से प्रश्नों का स्वयं हल प्रस्तुत करके
using alternate pedagogical strategies / वैकल्पिक शिक्षणशास्त्रीय युक्तियों का प्रयोग करके
शिक्षण कार्य की प्रक्रिया का विधिवत अध्ययन करना शिक्षणशास्त्र (Padagogy) कहलाता है। इसमें अध्यापन की नीतियों तथा शिक्षण कौशल का अध्ययन किया जाता है।
अतः एक अध्यापिका गणित की अवधारणाओं से संबंधित त्रुटियों को वैकल्पिक शिक्षण शास्त्रीय युक्तियों का प्रयोग करके संबोधित कर सकती है
'युष्माकम् ' शब्दस्य व्युत्पत्तिः युष्मद् + षष्ठी बहुवचनम् युष्माकम् शब्द षष्ठी बहुवचन का रूप है
युष्मद्
त्वम् युवाम् यूयम्
त्वाम् युवाम् युष्मान्
त्वया युवाभ्याम् युष्माभिः
तुभ्यम् युवाभ्याम् युष्मभ्यम्
त्वत् युवाभ्याम् युष्मत्
तव युवयोः युष्माकम्
त्वयि युवयोः युष्मासु
Question 8:
Learning is most effective and meaningful when
अधिगम सबसे अधिक प्रभावशाली और अर्थपूर्ण होगा, अगरः
it occurs in contextualised manner यह संदर्भित रूप में हो ।
learners are performance-oriented अधिगमकर्ता प्रदर्शन-अभिमुखी हो ।
information is presented in disconnected chunks / जानकारी असंबंधित खण्डों में प्रस्तुत की जाए
learners are motivated by intrinsic factors अधिगमकर्ता बाह्य कारकों से अभिप्रेरित हो ।
अधिगम सबसे अधिक प्रभावशाली और अर्थपूर्ण होगा, अगर यह संदर्भित रूप में हो। साथ ही कक्षा में प्रभावशाली अधिगम के लिए सहयोगिक वातावरण की रचना करनी चाहिए बजाय प्रतिस्पर्द्धिक वातावरण के । सहयोगी वातावरण में बच्चे अपने समकक्षी समूहों के साथ सामाजिक अंतःक्रिया द्वारा अधिगम अनुभव प्राप्त करते है अर्थात् सहयोगी वातावरण में बच्चे अपने अध्यापक और साथियों के साथ बात-चीत, संवाद तथा चर्चा-परिचर्चा के द्वारा सीखते हैं और एक दूसरे को सीखने में सहायता करते हैं
Question 9:
छात्राणां अध्ययन-अध्यापन कार्ये निम्नलिखितेषु कक्षायां किं न साधनम् ?