CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 2:
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series
16, 33, 100, 401, ?
Question 3:
In a certain code language, 'BROWSE' is written as 'GUYQTD'. How will 'AMALGAM' be written in the same language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'BROWSE' को 'GUYQTD' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'AMALGAM' को क्या लिखा जाएगा?
Question 4:
In a certain code language, 'BROWSE' is written as 'GUYQTD'. How will 'AMALGAM' be written in the same language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'BROWSE' को 'GUYQTD' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'AMALGAM' को क्या लिखा जाएगा?
Question 5:
Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.
संख्याओं के चार युग्म दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।
Question 6:
Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?
10 + 54 ÷ 9 – 4 × 60 = 116
Question 7:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?
Question 8:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 9:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 10:
अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है । मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?
Amit is the brother of Sonia. Jyoti is the sister of Nikita. Sonia is the daughter of Satish's father. Nikita is the daughter of Kavinder. Jyoti is the mother of Amit. Mukesh is the husband of Nikita's only sister. How is Satish related to Kavinder?