CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 2:
Study the following diagram and answer the given question.
नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |
How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"
कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?
Question 3:
In a certain code language 'free prison' is coded as 'float- away microphone', 'prison and' is coded as 'microphone cucumber' and 'free and' is coded as 'float-away cucumber'. What will be the code word for 'free'?
एक निश्चित कूट भाषा में 'free prison' को 'float- away microphone' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'prison and' को 'microphone cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'free and' को 'float-away cucumber' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है । 'free' के लिए कूट शब्द क्या होगा ?
Question 4:
Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.
उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।
Question 5:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 6:
Six tailors G1, G2, G3, G4, G5 and G6 is sitting around a circular table facing the center. (Not necessarily is this order). G6 is second to the left of G3. G2 is second to the right of G1. G5 is immediately to the left of G6.
छः दर्जी G1, G2, G3, G4, G5 तथा G6 केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इस क्रम में हो )। G6, G3 के बायी ओर दूसरा है। G2, G1 के दायीं ओर दूसरा है। G5, G6 के तुरंत बायी ओर है।
Which tailor sits second to the right of G3.
कौन-सा दर्जी G3 के दायी ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है?
Question 7:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 8:
A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.
A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.
A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.
A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.
अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?
Question 9:
Question 10:
Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?
10 + 54 ÷ 9 – 4 × 60 = 116