CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 2:
Study the following diagram and answer the given question.
नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |
How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"
कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?
Question 3:
One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?
एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?
Question 4:
Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the face opposite to the one having?
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस संख्या का चयन करें, जो संख्या 5 वाले फलक के विपरीत फलक पर होगी?
Question 5:
Study the given pattern carefully and select the number that will replace the question mark (?) in it.
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
4 3 18
5 6 27
7 3 ?
Question 6:
Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?
18, 23, ?, 41, 54, 71
Question 7:
Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?
18, 23, ?, 41, 54, 71
Question 8:
In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 9:
Question 10:
Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.
नीचे दिए गए विकल्पों में से उस संख्या को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।
279, 277, 273, 267, ?