CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Study the following diagram and answer the given question.
नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |
How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"
कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?
Question 2:
In a certain code language, 'BROWSE' is written as 'GUYQTD'. How will 'AMALGAM' be written in the same language?
किसी निश्चित कूट भाषा में, 'BROWSE' को 'GUYQTD' लिखा जाता है। उसी भाषा में 'AMALGAM' को क्या लिखा जाएगा?
Question 3:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 4:
Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the face opposite to the one having?
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस संख्या का चयन करें, जो संख्या 5 वाले फलक के विपरीत फलक पर होगी?
Question 5:
Select the option in which the given figure X is embedded (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति X अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है ।
Question 6:
In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 8:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
Question 9:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?
Question 10:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?