CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

एक कागज़ को उस ढंग से मोड़ा जाता है जैसा की दी गयी आकृतियों में दिखाया गया है और उसमे  छेद किये जाते है. खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ? प्रश्न आकृतियाँ :

A paper is folded as shown in the given figures and two holes are made in it. How will it appear when opened on the basis of the given answers? Question Shapes :

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 2:

एक कागज़ को उस ढंग से मोड़ा जाता है जैसा की दी गयी आकृतियों में दिखाया गया है और उसमे  छेद किये जाते है. खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ? प्रश्न आकृतियाँ :

A paper is folded as shown in the given figures and two holes are made in it. How will it appear when opened on the basis of the given answers? Question Shapes :

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 3:

दिए गए प्रश्न में जिस प्रकार पहले कूट का संबंध दूसरे कूट से है तो उसी प्रकार तीसरे कूट का संबंध दिए गए विकल्पों में से किससे होगा।

In the given question, as the first code is related to the second code, in the same way the third code will be related to which of the given options?

BAD: DDH:: CUT: ?

  • EXX

  • DDX

  • ECW

  • DCV

Question 4:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

नीचे दिए गए विकल्पों में से उस संख्या को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

279, 277, 273, 267, ?

  • 257

  • 263

  • 261

  • 259

Question 5:

Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?

गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?

  • 11m, दक्षिण

  • 22m, दक्षिण

  • 11m, उत्तर

  • 22m, उत्तर

Question 6:

Statement / कथन

Some Auto are cycle. /कुछ ऑटो साइकिल हैं।

All cycles are truck. / सभी साइकिल ट्रक हैं।

 Conclusion / निष्कर्ष

I. Some truck is Auto. / कुछ ट्रक ऑटो हैं ।

II. Some truck are Cycles. / कुछ ट्रक साइकिल हैं।

III. Some Cycles are Auto. कुछ साइकिल ऑटो हैं।

  • All conclusions follows. / सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं|

  • Only conclusions I and II follows. / केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusions I and III follows. / केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusion II and III follows. / केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।

Question 7:

अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है । मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?

Amit is the brother of Sonia. Jyoti is the sister of Nikita. Sonia is the daughter of Satish's father. Nikita is the daughter of Kavinder. Jyoti is the mother of Amit. Mukesh is the husband of Nikita's only sister. How is Satish related to Kavinder?

  • बेटा / Son

  • भाई / Brother

  • दामाद / Son-in-law

  • पोता / Grandson

Question 8:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?

18, 23, ?, 41, 54, 71

  • 30

  • 34

  • 32

  • 29

Question 9:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं। D और G के बीच में के F बैठा है। H और A के बीच में B बैठा है। G, जो कि किसी छोर पर है, उसके बायीं ओर तीसरे स्थान पर E बैठा है| C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर H बैठा है। A और E के बीच में कौन बैठा है?

Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line facing north. F sits between D and G. B sits between H and A. E sits third to the left of G, who is at one of the ends. H sits third to the left of C. Who is sitting between A and E?

  • H

  • G

  • C

  • B

Question 10:

Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

(38, 172, 314)

(42, 176, 318)

  • (12, 136, 278)

  • (56, 190, 330)

  • (18, 152, 294)

  • (32, 166, 318)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.