CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं। D और G के बीच में के F बैठा है। H और A के बीच में B बैठा है। G, जो कि किसी छोर पर है, उसके बायीं ओर तीसरे स्थान पर E बैठा है| C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर H बैठा है। A और E के बीच में कौन बैठा है?
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line facing north. F sits between D and G. B sits between H and A. E sits third to the left of G, who is at one of the ends. H sits third to the left of C. Who is sitting between A and E?
Question 2:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 3:
One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?
एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?
Question 4:
If a mirror is placed on the line AB, then which of the answer figures will be the correct image of the question figure?
यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति, प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?
Question 5:
निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ?
Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?
Question 6:
In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 7:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 8:
Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-
निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-
1. Jacklight
2. Jacket
3. Jade
4. Joker
5. Jampacked
Question 9:
A, B, C, D तथा E एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द बैठे हुए हैं। B तथा E, A के पड़ोसी नहीं हैं। E, D के साथ नहीं बैठा है। दक्षिणावर्त दिशा में देखते हुए, निम्नलिखित में से बैठने का कौन-सा क्रम सही है?
A, B, C, D and E are sitting around a circular table. B and E are not neighbors of A. E does not sit with D. Which of the following is the correct seating arrangement, looking in the clockwise direction?
Question 10:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?