CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Seven students Aditi, Cindy, Jenny, Kirti, Neeti, Preeti and Sweety are sitting in a row facing north in an examination hall but not necessarily in the same order. Cindy is sitting third to the right of Sweety. Aditi and Preeti are the immediate neighbours of Cindy. More than two students are sitting between Preeti and Sweety. Jenny is the only neighbour of Neeti. Jenny is sitting to the right of Aditi. What is the position of Neeti with respect to Kirti’s position?
एक परीक्षा भवन में सात छात्र अदिति, सिंडी, जेनी, कीर्ति, नीति, प्रीति और स्वीटी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं, परंतु जरूरी नहीं है कि वे इसी क्रम में बैठे हैं। सिंडी, स्वीटी के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठी है। अदिति और प्रीति सिंडी की निकटतम पड़ोसी हैं। प्रीति और स्वीटी के बीच दो से अधिक छात्र बैठे हैं। जेनी, नीति की इकलौती पड़ोसी है। जेनी, अदिति के दाएँ पर बैठी है। कीर्ति के स्थान के अनुसार नीति का स्थान क्या है?
Question 2:
Six tailors G1, G2, G3, G4, G5 and G6 is sitting around a circular table facing the center. (Not necessarily is this order). G6 is second to the left of G3. G2 is second to the right of G1. G5 is immediately to the left of G6.
छः दर्जी G1, G2, G3, G4, G5 तथा G6 केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इस क्रम में हो )। G6, G3 के बायी ओर दूसरा है। G2, G1 के दायीं ओर दूसरा है। G5, G6 के तुरंत बायी ओर है।
Which tailor sits second to the right of G3.
कौन-सा दर्जी G3 के दायी ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है?
Question 3:
Four different positions of the same dice are shown. Select the number that will be on the face opposite to the one having?
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियाँ दिखाई गई हैं। उस संख्या का चयन करें, जो संख्या 5 वाले फलक के विपरीत फलक पर होगी?
Question 4:
अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है । मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?
Amit is the brother of Sonia. Jyoti is the sister of Nikita. Sonia is the daughter of Satish's father. Nikita is the daughter of Kavinder. Jyoti is the mother of Amit. Mukesh is the husband of Nikita's only sister. How is Satish related to Kavinder?
Question 5:
Four pairs of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Select that different number pair.
संख्याओं के चार युग्म दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असमान है। उस असमान संख्या -युग्म का चयन करें।
Question 6:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 7:
Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.
उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।
Question 8:
Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?
10 + 54 ÷ 9 – 4 × 60 = 116
Question 9:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
Question 10:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।