CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ?
Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?
Question 2:
निम्नलिखित चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार से एक समान हैं और एक शब्द असमान हैं। असमान शब्द का चयन कीजिए।
Out of the following four words, three words are alike in some way and one word is different. Select the odd word.
Question 3:
Study the following diagram and answer the given question.
नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |
How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"
कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?
Question 4:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?
Question 5:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 6:
Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(38, 172, 314)
(42, 176, 318)
Question 7:
Select the letter-cluster from the given options that will replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन किजिए, जो निम्नलिखत श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।
BFI, EIL, HLO, KOR, ?
Question 8:
Select the option that is related to the fourth term in the same way as the first is related to the second term.
उस विकल्प का चयन करें जो चौथे पद से उसी प्रकार सम्बंधित है जिस प्रकार पहला पद दूसरे पद से सम्बंधित है।
NRGLEDGLLQ : MOTIVATION :: ? : DEMEANOURS
Question 9:
निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ?
Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?
Question 10:
Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.
उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।