CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
दिए गए प्रश्न में जिस प्रकार पहले कूट का संबंध दूसरे कूट से है तो उसी प्रकार तीसरे कूट का संबंध दिए गए विकल्पों में से किससे होगा।
In the given question, as the first code is related to the second code, in the same way the third code will be related to which of the given options?
BAD: DDH:: CUT: ?
Question 2:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 3:
Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.
उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।
बैरोमीटर : दाब
Question 4:
Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.
एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है । मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?
Amit is the brother of Sonia. Jyoti is the sister of Nikita. Sonia is the daughter of Satish's father. Nikita is the daughter of Kavinder. Jyoti is the mother of Amit. Mukesh is the husband of Nikita's only sister. How is Satish related to Kavinder?
Question 6:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 7:
One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?
एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?
Question 8:
उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम विन्यास को दर्शाता है।
Select the option which shows the logical and meaningful arrangement of the given words.
1. किलोग्राम Kilogram 2. ग्राम Gram
3. क्विंटल quintal 4. डेसीग्राम decigram
5. मिलीग्राम milligram
Question 9:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 10:
A + B का मतलब है, A माता है B की। A + B means A is the mother of B.
A - B का मतलब है, A पत्नी है B की। A - B means A is the wife of B.
A × B का मतलब है, A भाई है B का। A × B means A is the brother of B.
A ÷ B का मतलब है, A पति है B का। A ÷ B means A is the husband of B.
अगर T ÷ V + Q – J × M + U है, तो T का J से क्या सम्बन्ध है? If T ÷ V + Q – J × M + U, then how is T related to J?