CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 2:
In a certain code language, NEPOLIAN is written as MCQQKGBP. How will MOHANDEV be written as in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में NEPOLIAN को में MCQQKGBP के रूप में लिखा जाता है। उसी कूटभाषा में MOHANDEV को कैसे लिखा जाएगा?
Question 3:
Gaurav comes out of the back door of his house whose main door is facing north and walks 25m straight, then he turns left and walks 36m, he again turns left and walks 47m. He again turns left and walks 36m. How far and in which direction is he from his house now?
गौरव अपने उस घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकलता है जिसका मुख्य द्वार उत्तर दिशा की ओर है और 25m सीधा चलता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 36m चलता है, वह फिर बाएं मुड़ता है और 47m चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 36m चलता है। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
Question 4:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 5:
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series
16, 33, 100, 401, ?
Question 6:
Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-
निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-
1. Jacklight
2. Jacket
3. Jade
4. Joker
5. Jampacked
Question 7:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 8:
Five persons are sitting in a row facing north. Out of the two persons sitting at either end, one is an introvert and the other is an extrovert. A thin person is sitting to the immediate right of an intelligent person. A weak person is sitting to the immediate left of an extrovert. The intelligent person is sitting exactly in the middle of the introvert and the thin person. Who among the following person is sitting in the middle?
पांच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। दोनों छोर पर बैठे दो व्यक्तियों में से एक अंतर्मुखी है और दूसरा बहिर्मुखी है। एक दुबला व्यक्ति एक बुद्धिमान व्यक्ति के ठीक दाएं बगल में बैठा है। एक कमजोर व्यक्ति एक बहिर्मुखी व्यक्ति के ठीक बाएं बगल में बैठा है। बुद्धिमान व्यक्ति, अंतर्मुखी और दुबले व्यक्तियों के ठीक बीच में बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बीच में बैठा है?
Question 9:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 10:
Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.
उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।
बैरोमीटर : दाब