CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
Five persons are sitting in a row facing north. Out of the two persons sitting at either end, one is an introvert and the other is an extrovert. A thin person is sitting to the immediate right of an intelligent person. A weak person is sitting to the immediate left of an extrovert. The intelligent person is sitting exactly in the middle of the introvert and the thin person. Who among the following person is sitting in the middle?
पांच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। दोनों छोर पर बैठे दो व्यक्तियों में से एक अंतर्मुखी है और दूसरा बहिर्मुखी है। एक दुबला व्यक्ति एक बुद्धिमान व्यक्ति के ठीक दाएं बगल में बैठा है। एक कमजोर व्यक्ति एक बहिर्मुखी व्यक्ति के ठीक बाएं बगल में बैठा है। बुद्धिमान व्यक्ति, अंतर्मुखी और दुबले व्यक्तियों के ठीक बीच में बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बीच में बैठा है?
Question 2:
A, B, C, D तथा E एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द बैठे हुए हैं। B तथा E, A के पड़ोसी नहीं हैं। E, D के साथ नहीं बैठा है। दक्षिणावर्त दिशा में देखते हुए, निम्नलिखित में से बैठने का कौन-सा क्रम सही है?
A, B, C, D and E are sitting around a circular table. B and E are not neighbors of A. E does not sit with D. Which of the following is the correct seating arrangement, looking in the clockwise direction?
Question 3:
Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.
उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।
बैरोमीटर : दाब
Question 4:
Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-
निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-
1. Jacklight
2. Jacket
3. Jade
4. Joker
5. Jampacked
Question 5:
Study the following diagram and answer the given question.
नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |
How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"
कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?
Question 6:
दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series
16, 33, 100, 401, ?
Question 7:
How many triangles are there in the figure given below?
नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 8:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 9:
Select the option in which the numbers in the set share the same relationship as that shared by the numbers in the given set. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. E.g. operations on 13-13 like addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस विकल्प को चुनिए जिसमें समुच्चय की संख्याएँ वही संबंध साझा करती हैं जो दिए गए समुच्चय में संख्याओं द्वारा साझा किया जाता है। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 एवं 3 में अलग करने की और फिर 1 एवं 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
(38, 172, 314)
(42, 176, 318)
Question 10:
Arrange the following words according to the, English dictionory Alphabet.
अंग्रेजी शब्दकोश वर्णक्रम के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को व्यवस्थित करें
1. Chairman 2. Challan
3. Chaos 4. Champion
5. Changing