CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
एक कूट भाषा में 'OBESITY को 'EBOHYTI' लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में 'FIXTURE' को क्या लिखा जाएगा?
In a code language 'OBESITY' is written as 'EBOHYTI', then how will 'FIXTURE' be written in that code language?
Question 2:
On interchanging which two signs and two numbers the value of the given equation will be '44'?
किन दो चिन्हों और दो संख्याओं को आपस में बदलने पर दिए गए समीकरण का मान '44' होगा?
6 × 7 ÷ 9 + 3 – 8
Question 3:
Which of the following shapes can be formed by folding the given sheet of paper in the question?
प्रश्न में दी गई कागज की शीट को मोड़ने पर निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बन सकती है?
Question 4:
Statement / कथन
Some Auto are cycle. /कुछ ऑटो साइकिल हैं।
All cycles are truck. / सभी साइकिल ट्रक हैं।
Conclusion / निष्कर्ष
I. Some truck is Auto. / कुछ ट्रक ऑटो हैं ।
II. Some truck are Cycles. / कुछ ट्रक साइकिल हैं।
III. Some Cycles are Auto. कुछ साइकिल ऑटो हैं।
Question 5:
Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?
10 + 54 ÷ 9 – 4 × 60 = 116
Question 6:
Arrange the following words in the same logical order in which they would appear in an English dictionary-
निम्नलिखित शब्दों को उसी तार्किक क्रम में लगाएँ जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में आएँगे-
1. Jacklight
2. Jacket
3. Jade
4. Joker
5. Jampacked
Question 7:
A piece of paper is folded and punched as shown below in the question figures. From the given answer figures, indicate how it will appear when opened?
नीचे के प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर छेदने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
Question 8:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह किए हुए बैठे हैं। D और G के बीच में के F बैठा है। H और A के बीच में B बैठा है। G, जो कि किसी छोर पर है, उसके बायीं ओर तीसरे स्थान पर E बैठा है| C के बाईं ओर तीसरे स्थान पर H बैठा है। A और E के बीच में कौन बैठा है?
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H are sitting in a straight line facing north. F sits between D and G. B sits between H and A. E sits third to the left of G, who is at one of the ends. H sits third to the left of C. Who is sitting between A and E?
Question 9:
निम्नलिखित दिए गए विकल्पों में से कोन-सी आकृति दी गयी आकृति की दर्पण प्रतिबिम्ब होगी ?
Which of the following figure will be the mirror image of the given figure?
Question 10:
One evening, while Rosie was going to the market, she saw the sun on her right. She walked 100 m and turned left and walked 50 m to reach a crossroad. From there she walked 40 m towards south and finally she turned left and walked 60 m to reach the market. In which direction is the market from her house?
एक शाम, जब रोजी बाजार जा रही थी, तो उसने सूर्य को अपने दाएं देखा। वह 100 मीटर चली और बाएं मुड़कर 50 मीटर चलकर चौराहे पर पहुंची। वहां से वह 40 मीटर दक्षिण की ओर चली और अंततः वह बाएं मुड़कर 60 मीटर चलकर बाजार पहुंची। उसके घर से बाजार किस दिशा में है?