CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)
Question 1:
A, B, C, D तथा E एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द बैठे हुए हैं। B तथा E, A के पड़ोसी नहीं हैं। E, D के साथ नहीं बैठा है। दक्षिणावर्त दिशा में देखते हुए, निम्नलिखित में से बैठने का कौन-सा क्रम सही है?
A, B, C, D and E are sitting around a circular table. B and E are not neighbors of A. E does not sit with D. Which of the following is the correct seating arrangement, looking in the clockwise direction?
Question 2:
Select the option that has the same relation to the third number as the second number has to the first number.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरी संख्या से वहीं संबंध है जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है।
29 : 838 :: 14 : ?
Question 3:
'Z + Q' means 'Z is the brother of Q',
'Z + Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का भाई है',
'Z × Q' means 'Z is the father of Q',
'Z × Q' का अर्थ है कि 'Z, Q का पिता है',
'Z ÷ Q' means 'Z is the mother of Q',
'Z ÷ Q' का अर्थ है कि 'Z, Q की माता है',
Which of the following options means 'A is the son of B'?
निम्न में से किस विकल्प का अर्थ है कि 'A, B का पुत्र है'?
Question 4:
Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?
18, 23, ?, 41, 54, 71
Question 5:
Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.
उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।
Question 6:
उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम विन्यास को दर्शाता है।
Select the option which shows the logical and meaningful arrangement of the given words.
1. किलोग्राम Kilogram 2. ग्राम Gram
3. क्विंटल quintal 4. डेसीग्राम decigram
5. मिलीग्राम milligram
Question 7:
If a mirror is placed on the line AB, then which of the answer figures will be the correct image of the question figure?
यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति, प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?
Question 8:
Question 9:
नीचे दो कथन दिए गए हैं और उसके बाद निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथन को सत्य मानते हुए चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हों, आपको यह निर्णय करना है कि दिए गए कथन से कौन-सा निष्कर्ष तर्कसंगत रूप से निकलता है।
- कथन : कुछ कारपेंटर तकनीशियन हैं।
सभी तकनीशियन मैकेनिक हैं।
निष्कर्ष : I. कुछ कारपेंटर मैकेनिक हैं।
II. कुछ मैकेनिक तकनीशियन हैं।
III. सभी कारपेंटर मैकेनिक हैं।
Question 10:
Select the correct combination of mathematical signs to sequentially replace the * signs to balance the given equation
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिये * के चिन्हों को क्रमिक रूप से बदलने के लिए गणितीय चिन्हों का सहीं संयोजन का चयन करो
17 * 4 * 63 * 7 * 21 * 3 * 59