CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

'Scientist' is related to 'laboratory' in the same way as 'teacher' is related to ……….'

'वैज्ञानिक' 'प्रयोगशाला' से उसी तरह संबंधित है जैसे 'शिक्षक' ……….' से संबंधित है।

  • नौकरी / Job

  • विद्यालय / School

  • अनुसंधान / Research

  • विद्यार्थी / Student

Question 2:

Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • 4

  • 2

  • 3

  • 5

Question 3:

Select the number that can replace the question mark (?) in the following series.

1, 5, 11, 19, 29, 41, ?

उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

1, 5, 11, 19, 29, 41, ?

  • 49

  • 55

  • 50

  • 57

Question 4:

एक कागज़ को उस ढंग से मोड़ा जाता है जैसा की दी गयी आकृतियों में दिखाया गया है और उसमे  छेद किये जाते है. खोलने पर वह दिए गए उत्तरों के आधार पर कैसा दिखाई देगा ? प्रश्न आकृतियाँ :

A paper is folded as shown in the given figures and two holes are made in it. How will it appear when opened on the basis of the given answers? Question Shapes :

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 4

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 5:

Six tailors G1, G2, G3, G4, G5 and G6 is sitting around a circular table facing the center. (Not necessarily is this order). G6 is second to the left of G3. G2 is second to the right of G1. G5 is immediately to the left of G6.

छः दर्जी G1, G2, G3, G4, G5 तथा G6 केन्द्र की ओर मुख करके एक वृत्ताकार मेज के चारो तरफ बैठे हुए है (जरूरी नहीं की इस क्रम में हो )। G6, G3 के बायी ओर दूसरा है। G2, G1 के दायीं ओर दूसरा है। G5, G6 के तुरंत बायी ओर है।

Which tailor sits second to the right of G3.

कौन-सा दर्जी G3 के दायी ओर दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है?

  • G6

  • G5

  • G4

  • G1

Question 6:

Study the following diagram and answer the given question.

नीचे दर्शाए गए आरेख का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें |

How many people like both tea and coffee, but do NOT like juice?"

कितने लोग चाय और कॉफी दोनों पसंद करते हैं लेकिन जूस पसंद नहीं करते?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 7

  • 8

  • 20

  • 22

  • 12

Question 7:

Select the option figure that will replace the question mark (?) in the question figure given below to complete the pattern.

उस विकल्प आकृति का चयन करें जो पैटर्न को पूरा करने के लिए नीचे दी गई प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह(?) स्थित स्थान को प्रतिस्थापित करेगी।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 9

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 8:

Two different positions of the same dice are shown below, with numbers 1 to 6 marked on its six faces. Find the number opposite the face with number '1'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियों को नीचे दर्शाया गया है, जिसके छह फलकों पर 1 से 6 संख्याएँ। अंकित हैं। '1' संख्या वाले फलक के सामने वाली संख्या ज्ञात कीजिए ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 1

  • 5

  • 3

  • 4

  • 2

Question 9:

Which of the following shapes can be formed by folding the given sheet of paper in the question?

प्रश्न में दी गई कागज की शीट को मोड़ने पर निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति बन सकती है?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 13

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 10:

Five persons are sitting in a row facing north. Out of the two persons sitting at either end, one is an introvert and the other is an extrovert. A thin person is sitting to the immediate right of an intelligent person. A weak person is sitting to the immediate left of an extrovert. The intelligent person is sitting exactly in the middle of the introvert and the thin person. Who among the following person is sitting in the middle?

पांच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। दोनों छोर पर बैठे दो व्यक्तियों में से एक अंतर्मुखी है और दूसरा बहिर्मुखी है। एक दुबला व्यक्ति एक बुद्धिमान व्यक्ति के ठीक दाएं बगल में बैठा है। एक कमजोर व्यक्ति एक बहिर्मुखी व्यक्ति के ठीक बाएं बगल में बैठा है। बुद्धिमान व्यक्ति, अंतर्मुखी और दुबले व्यक्तियों के ठीक बीच में बैठा है। निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बीच में बैठा है?

  • बुद्धिमान / Intelligent

  • बहिर्मुखी / Extrovert

  • कमज़ोर / Weak

  • दुबला / Thin

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.