CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024)

Question 1:

उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के तार्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम विन्यास को दर्शाता है।

Select the option which shows the logical and meaningful arrangement of the given words.

1. किलोग्राम Kilogram                       2. ग्राम Gram

3. क्विंटल quintal                              4. डेसीग्राम decigram

5. मिलीग्राम milligram

  • 5, 4, 2, 1, 3

  • 4, 5, 2, 3, 1

  • 4, 5, 2, 1, 3

  • 5, 2, 4, 1, 3

Question 2:

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए  जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

Select the number from the given alternatives that can come in place of the question mark (?) in the following series

16, 33, 100, 401, ?

  • 1235

  • 804

  • 1588

  • 2006

Question 3:

Study the given pattern carefully and select the number that will replace the question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।

4      3      18

5      6      27

7      3      ?

  • 19

  • 18

  • 27

  • 25

Question 4:

Select the option in which the words share the same relationship as the shared by the given pair of words.

उस विकल्प का चयन करें जिसमे शब्दों के बीच वही सम्बन्ध है जो दिए गए शब्दों के युग्म के बीच है।

बैरोमीटर : दाब

  • Scale : Seconds / स्केल : सेकण्ड

  • Thermometer : Volume / थर्मामीटर :  आयतन

  • Ammeter : Current / एमीटर : विद्युत धारा

  • Voltameter : Heat / वोल्टामीटर : ताप

Question 5:

How many triangles are there in the figure given below?

नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 2

  • 13

  • 16

  • 14

  • 15

Question 6:

'Scientist' is related to 'laboratory' in the same way as 'teacher' is related to ……….'

'वैज्ञानिक' 'प्रयोगशाला' से उसी तरह संबंधित है जैसे 'शिक्षक' ……….' से संबंधित है।

  • विद्यार्थी / Student

  • नौकरी / Job

  • विद्यालय / School

  • अनुसंधान / Research

Question 7:

Seven students Aditi, Cindy, Jenny, Kirti, Neeti, Preeti and Sweety are sitting in a row facing north in an examination hall but not necessarily in the same order. Cindy is sitting third to the right of Sweety. Aditi and Preeti are the immediate neighbours of Cindy. More than two students are sitting between Preeti and Sweety. Jenny is the only neighbour of Neeti. Jenny is sitting to the right of Aditi. What is the position of Neeti with respect to Kirti’s position?

एक परीक्षा भवन में सात छात्र अदिति, सिंडी, जेनी, कीर्ति, नीति, प्रीति और स्वीटी एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं, परंतु जरूरी नहीं है कि वे इसी क्रम में बैठे हैं। सिंडी, स्वीटी के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठी है। अदिति और प्रीति सिंडी की निकटतम पड़ोसी हैं। प्रीति और स्वीटी के बीच दो से अधिक छात्र बैठे हैं। जेनी, नीति की इकलौती पड़ोसी है। जेनी, अदिति के दाएँ पर बैठी है। कीर्ति के स्थान के अनुसार नीति का स्थान क्या है?

  • बाएँ से पाँचवाँ

  • दाएँ से तीसरा

  • दाएँ से पाँचवाँ

  • बाएँ से तीसरा

Question 8:

Select the option in which the given figure X is embedded (rotation is not allowed).

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें दी गई आकृति X अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है ।

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 5

  • (c)

  • (a)

  • (d)

  • (b)

Question 9:

If a mirror is placed on the line AB, then which of the answer figures will be the correct image of the question figure?

यदि एक दर्पण को AB रेखा पर रखा जाए, तो दी गई उत्तर आकृतियों में से कौन सी आकृति, प्रश्न आकृति की सही प्रतिबिम्ब होगी?

CPO Mini Mock Reasoning (07 June 2024) 6

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 10:

A, B, C, D तथा E एक वृत्ताकार मेज के इर्द गिर्द बैठे हुए हैं। B तथा E, A के पड़ोसी नहीं हैं। E, D के साथ नहीं बैठा है। दक्षिणावर्त दिशा में देखते हुए, निम्नलिखित में से बैठने का कौन-सा क्रम सही है?

A, B, C, D and E are sitting around a circular table. B and E are not neighbors of A. E does not sit with D. Which of the following is the correct seating arrangement, looking in the clockwise direction?

  • BCEDA

  • DBCEA

  • ADBEC

  • ABDEC

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.